Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

करियर

एयर चीफ मार्शल की बड़ी घोषणा- अगले साल से महिला अग्निवीरों की भर्ती

Published

on

एयर चीफ मार्शल

Loading

चंडीगढ़। आज भारतीय वायुसेना की 90वीं वर्षगांठ है। इस अवसर पर चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि हम अगले साल से महिला अग्निवीरों को भी शामिल करने की योजना बना रहे हैं। बुनियादी ढांचे का निर्माण प्रगति पर है।

उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के माध्यम से वायु योद्धाओं को वायुसेना में शामिल करना हम सभी के लिए एक चुनौती है लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि यह हमारे लिए भारत के युवाओं की क्षमता का दोहन करने और इसे राष्ट्र की सेवा में लगाने का अवसर है।

उन्होंने कहा भारतीय वायुसेना ने देश को दुश्मनों से बचाने के लिए कई स्वर्णिम लड़ाईयां लड़ी है। भारतीय सेना के जमीन पर पराक्रम का लोहा मानने के साथ हवा में वायुसेना की तेजी और दुश्मनों को नेस्तनाबूत करने वाले इरादे भी कम यादगार नहीं है। 1962, 1965 और 1971 में वायुसेना का पराक्रम अतुलनीय है।

एयर चीफ मार्शल ने कहा कि हम केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम पर प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहे हैं। अगले साल तक महिला अग्निवीरों को भी वायुसेना में भर्ती किया जाएगा।

agniveer scheme

3000 अग्निवीरों की भर्ती

वायुसेना प्रमुख ने कहा कि हमने यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी परिचालन प्रशिक्षण पद्धति को बदल दिया है कि प्रत्येक अग्निवीर भारतीय वायुसेना में करियर शुरू करने के लिए सही कौशल और ज्ञान से लैस है। इस साल दिसंबर में, हम शुरुआती प्रशिक्षण के लिए 3000 अग्निवीर वायु को शामिल करेंगे। आने वाले वर्षों में यह संख्या और बढ़ेगी।

हथियार प्रणाली शाखा को मंजूरी

एयर चीफ मार्शल ने कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर पर यह घोषणा करते हुए मैं गौरवांवित महसूस कर रहा हूं कि सरकार ने भारतीय वायु सेना में अधिकारियों के लिए एक हथियार प्रणाली शाखा के निर्माण को मंजूरी दे दी है।

आजादी के बाद ऐतिहासिक कदम

एयर चीफ मार्शल ने कहा कि आजादी के बाद यह पहली बार है कि एक नई परिचालन शाखा बनाई जा रही है। इसमें निर्माण से उड़ान प्रशिक्षण पर कम खर्च के कारण 3,400 करोड़ रुपये से अधिक की बचत हो सकेगी।

करियर

बिहार में पंचायती राज विभाग ने बिहार ग्राम कचहरी में सचिव के पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

Published

on

Loading

पटना। बिहार पंचायती राज विभाग ने बिहार ग्राम कचहरी में सचिव के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार बिहार पंचायती राज विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट ps.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती जिलेवार निकाली गई है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास
राज्य सरकार द्वारा घोषित समकक्ष योग्यता होनी चाहिए
एज लिमिट :

अनारक्षित वर्ग के पुरुष : अधिकतम 37 वर्ष
पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष, महिला : अधिकतम 40 वर्ष

फीस :

अनारक्षित : 500 रुपए
अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग : 250 रुपए
बैकलॉग : नि:शुल्क
कियोस्क से आवेदन करने पर पोर्टल फीस : 60 रुपए
सिलेक्शन प्रोसेस :

12वीं में मिले अंकों के आधार पर

जरूरी डॉक्यूमेंट्स :

12वीं, ग्रेजुएशन पास या सीए की मार्कशीट
जाति प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
आधार कार्ड
समग्र आईडी
बैंक पासबुक इत्यादि।

Continue Reading

Trending