Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

करियर

एयरफोर्स ने जारी किया अग्निवीर भर्ती परीक्षा परिणाम, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

Published

on

Loading

नई दिल्ली। इंडियन एयरफोर्स ने अग्निवीर भर्ती परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। अग्निपथ भर्ती योजना 2022 के तहत अग्निवीर पदों के लिए होने वाली नियुक्ति के लिए होने वाले एग्जाम का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर रिलीज किया गया है। IAF ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना जारी की है।

सूचना के अनुसार, “24 जुलाई 2022 से 31 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आयोजित 01/2022 अग्निवीरवायु 01/2022 का परिणाम अपलोड कर दिया गया है। कैंडिडेट्स इसे व्यक्तिगत उम्मीदवार के लॉगिन के तहत देखा जा सकता है।

इसके अलावा, सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को परिणाम एसएमएस (पंजीकृत मोबाइल नंबर पर) और ईमेल भेजा जा रहा है। अब ऐसे, में जो उम्मीदवार फेज 1 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर अपना वायु सेना अग्निपथ परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं।

इसके लिए, उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। वहीं अग्निवीर परिणाम की जांच करने के लिए अभ्यर्थी नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी रिजल्ट देख सकता है।

फॉलो करें ये स्टेप्स

अग्निवीर भर्ती रिजल्ट 2022 चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को भारतीय वायु सेना अग्निपथ भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट – agnipathvayu.cdac.in पर जाना होगा।

इसके बाद, होमपेज पर ‘कैंडिडेट लॉग इन’ टैब पर क्लिक करें और एक नया पेज खुलेगा।

अब लॉग इन करने के लिए अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड डालें।

आपका IAF अग्निवीर परिणाम 2022 आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

अब भविष्य के संदर्भों के लिए इसकी एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट करें।

इसके अलावा, अगर कोई कैंडिडेट्स इस भर्ती परीक्षा परिणाम या भर्ती से संबंधित कोई जानकारी चाहते हैं तो वे https://agnipathvayu.cdac.in/AV/ पर विजिट कर सकते हैं।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का जल्द ही जारी होगा रिजल्ट

Published

on

By

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) कभी भी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी कर सकता है। इन्हीं दो दिनों में यूपी पुलिस भर्ती के रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in. पर जाकर देख सकते हैं। बीते दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिजल्ट जारी करने के आदेश दिए थे।

क्या बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड को अक्टूबर के अंत तक युपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट घोषित करने का निर्देश दिया है। ऐसे में यह रिजल्ट इन 2 दिनों के भीतर कभी भी जारी किए जा सकते हैं।

सीएमओ ने हाल ही में कहा कि सीएम ने खाली पदों को भरने की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा है ताकि परीक्षा की शुचिता से समझौता न हो। ऐसे में यूपीपीआरपीबी अपनी वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा कर सकता है। बोर्ड रिजल्ट के साथ, लिखित परीक्षा और फाइनल आंसर-की के लिए कैटेगरीवाइज कट-ऑफ नंबर भी घोषित करेगा।

Continue Reading

Trending