Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आदिल चिश्ती ने उड़ाया हिंदू देवी-देवताओं का मजाक, अब मांग रहा माफी

Published

on

Loading

अजमेर (राजस्थान)। अजमेर शरीफ दरगाह के अंजुमन कमिटी के सचिव सरवर चिश्ती के बेटे आदिल चिश्ती ने नूपुर शर्मा के जवाब में हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया है। भगवान विष्णु, हनुमान और गणेश जी के अस्तित्व पर सवाल उठाने के साथ ही आदिल ने हिंदू धर्म का उपहास उड़ाते हुए कहा कि 333 करोड़ देवी-देवता हैं, इन्हें कोई 1000 साल की जिदंगी में भी खुश नहीं कर सकता है।

वीडियो वायरल होने के बाद चौतरफा घिरे आदिल ने सफाई देते हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर की किताब का हवाला देते हुए कहा है कि उसने ये बातें अपने मन से नहीं कही हैं। आदिल ने यह भी कहा है कि उसका यह वीडियो 23 जून का है, जिसे उसने नूपुर शर्मा को जवाब देने के लिए बनाया था।

आदिल ने मीडिया पर वीडियो को काट-छांटकर दिखाने का आरोप लगाते हुए कहा है है कि उन्होंने शशि थरूर की किताब ‘द हिंदू वे’ में लिखी गई बातों को दोहराया है। एक मीडिया इंटरव्यू में जब आदिल से पूछा गया कि आपने 333 करोड़ देवी-देवता की बात कैसे कही?

उसने कहा मैंने भगवत गीता भी पढ़ी है, कुरान और बाइबिल भी पढ़ा है। यह जो 333 मिलियन यानी 33 करोड़ (वीडियो में आदिल ने 333 करोड़ कहा है) गॉड की बात है, यह मेरा एक्सप्रेशन नहीं है, मैंने शशि थरूर की किताब द हिंदू वेव पढ़ी और उसे शब्दश: कोट किया है।

कहा कि चाहे हिंदू हों या मुस्लिम वे धार्मिक किताबों से दूर हैं और लिबरल को ज्यादा पढ़ते हैं। इसलिए मैंने शशि थरूर की कीताब को कोट किया है। इस किताब में पेज नंबर के 23 पर उन्होंने लिखा है कि 333 मिलियन गॉड हैं और कोई इसे और भी बढ़ा सकता है।’

विष्णु जी के अवतार को लेकर कही गई बातों पर भी जब सवाल किया गया तो आदिल ने कहा कि ‘आधे इंसान, आधे जानवर या हाईब्रिड’ ये मेरे शब्द नहीं है, यह शशि थरूर ने लिखा है, बकायदा जानवरों के नाम भी लिखे हैं। यह मेरे शब्द नहीं थे, मैंने शशि थरूर की किताब को कोट किया था। ये उनके जुमले हैं।”

आदिल ने कहा कि भारत के संविधान के तहत मिले अधिकार के तहत उसने अपने धर्म को डिफेंड किया है। आदिल ने कहा नूपुर शर्मा ने उड़ने वाले घोड़े की बात को अव्यवहारिक बताया था इसके जवाब में मैंने उनसे सवाल किए थे।

मांगी माफी, दी सफाई

आदिल ने अपने बयानों को बार-बार नूपुर को जवाब बताते हुए कहा कि बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता की ओर से धर्म पर उठाए गए सवाल को लेकर उसने कुछ सवाल किए हैं।

इससे पहले आदिल ने एक वीडियो जारी करते हुए सफाई दी और कहा कि यदि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचा है तो वह माफी मांगता है। आदिल ने अपनी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मीडिया माहौल खराब करना चाहता है।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending