उत्तर प्रदेश
पीलीभीत में बोले अखिलेश- पहले ही चरण में सपा को खुशखबरी मिलने जा रही है
पीलीभीत। पीलीभीत से सपा प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। पीलीभीत में अखिलेश ने कहा कि यह अच्छा है कि इस लोकसभा सीट पर चुनाव पहले ही चरण में होने जा रहा है। पहले ही चरण में सपा को खुशखबरी मिलने जा रही है। उन्होंने कहा कि जनसभा में आए लोगों का जोश, कुछ और ही संदेश दे रहा है।
अखिलेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना कहा कि इस सीट पर दिल्ली से बड़े बड़े नेता आ चुके हैं। लखनऊ वाले और भी घबराए हुए हैं। पीलीभीत का नाम सुनते ही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का चेहरा पीला हो जा रहा है। इस सीट के जनता ने मन बना लिया है कि सपा को जिताएंगे।
सपा नेता ने किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि पीलीभीत के लोगों ने इस आंदोलन को बढ़ाया। बीजेपी के लोग तीन काले कानून लाए और वो इसलिए वापस हुए क्योंकि वो किसानों की ताकत से घबरा गए थे। जो लोग किसानों की बात कर रहे थे, उन्हें पीछे कर दिया गया। नौजवानों की बात उठाने वालों को पीछे कर दिया। किसानों की आवाज बनने वाले लोगों पीछे कर दिया। और जो किसानों पर थार चला रहे थे, उन्हें सम्मान दिया। उन्होंने कहा, “जब से ये दिल्ली वाले आए हैं, महंगाई तो इतनी बढ़ाई है जिसकी आप कल्पना नहीं कर पा रहे हैं। महंगाई बढ़ती चली जा रही है, चाहे वो डीजल हो, पेट्रोल हो, जरूरत के सामान हो 2014 से 2024 का हिसाब किताब लगाइए चीजों की कितनी महंगाई बढ़ गई है।”
सपा प्रमुख ने कहा, “जब महंगाई रोकनी थी तब इन्होंने चंदा वसूलने का काम किया। ये दावा करेंगे भ्रष्टाचारी बचेंगे नहीं, लेकिन भ्रष्टाचार बढ़ाने का काम कोई कर रहा तो बीजेपी वाले कर रहे हैं। हम और आप लोग जानते हैं कि चंदे में क्या दिया जाता है, चंदे में 1 हजार करोड़ रुपया दिया जाता है क्या? ये सरकार ऐसी है जिसने बड़े-बड़े उद्योगपतियों को सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स से डराकर वसूलने का काम किया है। ऐसी वसूली पूरे देश ने नहीं देखी होगी।”
“ये वही बीजेपी के लोग हैं, जिन्होंने कहा था नोटबंदी के बाद कोई भ्रष्टाचार नहीं होगा, कोई कालाधन नहीं कमा पाएगा। बताओ ये इलेक्ट्रोरल बॉन्ड काले धन को सफेद करने का काम हुआ है कि नहीं? काला धन सफेद कर लिया है कि नहीं बीजेपी ने? इस सरकार ने जितना पैसा वसूला है उसकी वजह से ही महंगाई है।”
उत्तर प्रदेश
शामली मुठभेड़ में घायल हुए STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार शहीद, गुरुग्राम के मेदांता में चल रहा था इलाज
गुरुग्राम। उत्तर प्रदेश के शामली में हुई एक मुठभेड़ के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स ने चार कुख्यात अपराधियों को ढेर कर दिया। इस अभियान में एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।
इस घटना में मारा गया मुख्य अपराधी अरशद जिसके सिर पर 1 लाख रुपए का इनाम था। अपने तीन साथियों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। यह घटना कानून-व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई। लेकिन एसटीएफ ने इस दौरान एक वीर अधिकारी को खो दिया।
शुरू में उन्हें करनाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में हालत खराब होने पर गुरुग्राम के मेदांता में रेफर किया गया। बीते 24 घंटे खतरे से बाहर नहीं हुए थे इंस्पेक्टर सुनील कुमार। वह वहां आईसीसीयू में भर्ती थे।
बताया जा रहा है कि एक गोली इंस्पेक्टर के लिवर को पार करके पीठ में अटक गई थी। इसे निकाला संभव नहीं था, इसलिए इसे छोड़ दिया गया।इंस्पेक्टर सुनील कुमार ठोकिया एनकाउंटर में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पाकर हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर बने थे। शामली में सोमवार देर रात कग्गा गैंग के चार बदमाशों के एनकाउंटर में इंस्पेक्टर सुनील कुमार भी शामिल थे। बदमाश एक कार में सवार थे। घेरे जाने पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। इसी में सुनील कुमार घायल हुए थे। जवाबी कार्रवाई में STF ने चार बदमाशों को मार गिराया था।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
नेशनल1 day ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
नेशनल2 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा
-
नेशनल1 day ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
खेल-कूद2 days ago
ऋषभ पंत बने लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान, संजीव गोयनका ने किया एलान