नेशनल
जंगलराज के प्रणेता की गोद में जा बैठे नीतीश कुमार, अपराध चरम पर: अमित शाह
पटना। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज शनिवार को बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया पहुंचे, जहां उन्होंने सभा को संबोधित किया। शाह ने अपने संबोधन की शुरुआत ‘भारत माता की जय’ से की। इसके बाद उन्होंने जमकर नीतीश कुमार पर जुबानी हमला बोला।
अपने संबोधन में गृहमंत्री ने कहा कि मैं आज यहां आया हूं, सीधी बात करूंगा। आप सभी धूप में खड़े हैं। विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनी। फिर भी मोदी जी ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया लेकिन नीतीश बाबू को हर तीन साल में प्रधानमंत्री का सपना आता है।
आगे उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जिस जंगलराज के खिलाफ लड़े, भाजपा के साथ सरकार बनाई, अब वे जंगलराज के प्रणेता की गोद में जा बैठे। नीतीश के लिए भाजपा के दरवाजा सदैव बंद हैं। उन्होंने जनता से सवाल किया कि जंगल राज से मुक्ति चाहिए कि नहीं। 2024 में मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है।
उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध चरम पर है। कानून व्यवस्था ध्वस्त है। सरकार के खिलाफ बोलने वाले पत्रकारों की हत्या हो रही है। प्रदेश में बालू माफिया और शराब माफिया सक्रिय हैं लेकन नीतीश बाबू चुप हैं।
नीतीश बाबू में हिम्मत नहीं की लालटेन की लौ बुझा दें
शाह ने आगे कहा कि मोदी जी ने पीएफआइ पर बैन लगाकर पूरे देश को सुरक्षित करने का काम किया है। नीतीश बाबू में हिम्मत नहीं है कि लालटेन की लौ बुझा दें। आज जो जंगलराज चल रहा है, इससे मुक्ति का एकमात्र रास्ता है मोदीजी के नेतृत्व में 2024 में बिहार में भाजपा की सरकार बनाना है।
इसके अलावा गृहमंत्री ने बिहार में शराबबंदी को लेकर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि शराब बंद हुई, नीतीश बाबू आपको जो करना है करें, लेकिन नकली शराब बंद होनी चाहिए। इससे लोग मर रहे हैं। सीमाओं पर जनसांख्यिकी बदल रही है, उन्हें रोकने की हिम्मत नीतीश बाबू में नहीं है।
गृहमंत्री ने आगे कहा कि मेरा वादा था कि नीतीश बाबू को मुख्यमंत्री बनाना है, उन्हें मुख्यमंत्री बनाया। नीतीश बाबू बहुत हो गया ‘आया राम गया राम। आपके लिए बीजेपी ने रास्ते बंद कर दिए। आप अवसरवादी बन गए। प्रधानमंत्री बनने के लिए आरजेडी में गए।
जंगलराज लाने वाले को करेंगे बाहर
उन्होंने कहा कि जंगलराज लाने वाले लालू के नेतृत्व में नीतीश कुमार बिहार का कल्याण नहीं कर सकते। अमित शाह ने लोगों से 2024 में बिहार की सभी सीट भाजपा को दिलाने की अपील की। उन्होंनेक कहा कि मोदी जी को फिर प्रधानमंत्री बनाएंगे। जंगलराज लाने वाले को बाहर निकालने का संकल्प लेंगे।
मोदी सरकार ने बिहार को एक लाख करोड़ दिए
अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि मैं यहां नीतीश जी और लालू जी से पूछना चाहता हूं कि यूपीए सरकार के दौरान बिहार को कितना पैसा दिया गया? 2009-2014 के बीच, बिहार को केवल 50,000 करोड़ रुपये दिए गए, लेकिन 2014-2019 के मोदी सरकार के दौरान, राज्य को एक लाख करोड़ से अधिक दिए गए। अब यह पैसा विकास में नहीं जंगल राज में चला जाएगा। नीतीश कुमार लालू यादव की गोद में बैठ गए हैं।
70 साल में कांग्रेस और लालू शौचालय तक नहीं दे पाए
शाह ने लालू यादव और कांग्रेस को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि 70 साल तक कांग्रेस और लालू प्रसाद शौचालय नहीं दे पाए थे। मोदी जी ने एक करोड़ 67 लाख शौचालय बनवाया है। मोदी जी ने पाकिस्तान को एयर स्ट्राइक कर जवाब दिया। यूपीए की सरकार में आए दिन हमले होते थे। पुलवामा के बाद पाकिस्तान के घर में घुसकर जवाब दिया गया था।
गृह मंत्री ने सभा में मौजदू लोगों से पूछा कि कश्मीर भारत का हिस्सा है या नहीं। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया। कुछ लोग कहते थे कि अनुच्छेद 370 खत्म होने से कश्मीर में खून की नदियां बनेंगी। मोदी सरकार है, खून की नदियां छोड़ा किसी को कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं हुई।
बिहार के विकास में रोड़ा बन रहे नीतीश
शाह ने सभा में कहा कि बिहार में मोदी जी ने 15 हजार करोड़ के तीन प्रोजेक्ट दिए हैं। इसमें बेतिया-पटना हाईवे भी है लेकिन नीतीश कुमार हैं, उन्होंने जमीन ही नहीं दी। बिहार के विकास में नीतीश कुमार रोड़ा बन रहे।
लालू के बेटे को सीएम बनाने की डेट नहीं बताते नीतीश बाबू
उन्होंने राजद-जदयू की डील पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि आज मैं गुप्त समझौते की बात करने आया हूं। नीतीश बाबू ने लालूजी के बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया है लेकिन वे डेट नहीं बताते हैं। राजद वाले राेज एक दाे डेट की मांग कर रहे हैं। आधा जंगलराज आ ही गया है, उन्हें मुख्यमंत्री बना दो पूरा आ जाएगा।
नेशनल
दिल्ली में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने शुरू किया अभियान, 175 संदिग्ध लोगों की पहचान
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों खिलाफ अपने सत्यापन अभियान दिल्ली पुलिस ने ऐसे 175 संदिग्ध लोगों की पहचान की है। अधिकारियों ने रविवार को इस बात की जानकारी दी है। पुलिस ने शनिवार को शाम 6 बजे से बाहरी दिल्ली क्षेत्र में 12 घंटे का सत्यापन अभियान चलाया था।
दिल्ली पुलिस ने क्या बताया?
इस अभियान को लेकर दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा- “पुलिस ने वैध दस्तावेजों के बिना रहने वाले व्यक्तियों की पहचान करने और उन्हें हिरासत में लेने के अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। बाहरी दिल्ली में व्यापक सत्यापन अभियान के दौरान 175 व्यक्तियों की पहचान संदिग्ध अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के रूप में की गई है।
एलजी के आदेश पर कार्रवाई
दिल्ली पुलिस ने बीते 11 दिसंबर की तारीख से राजधानी में रह रहे अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को पहचानने के लिए अभियान की शुरुआत की थी। इससे एक दिन पहले 10 दिसंबर को एलजी वीके सक्सेना के सचिवालय ने अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई का आदेश जारी किया था। इसके बाद से ही पुलिस ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को पकड़ने का अभियान शुरू किया है।
इस तरीके से चल रहे अभियान
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बिना दस्तावेज वाले प्रवासियों की बढ़ती संख्या से चिंता बढ़ती जा रही है। बाहरी जिला पुलिस ने अपने अधिकार में आने वाले विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई शुरू की है। पुलिस के मुताबिक, स्थानीय थानों, जिला विदेशी प्रकोष्ठों और विशेष इकाइयों के कर्मियों समेत विशेष टीम को घर-घर जाकर जांच करने और संदिग्ध अवैध प्रवासियों के बारे में खुफिया जानकारी इकट्ठा करने का निर्देश दिया गया है।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
नेशनल3 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
प्रादेशिक2 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली के डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, केजरीवाल ने भी जताई चिंता