उत्तर प्रदेश
अमित शाह का यूपी दौरा आज, कौशांबी और आजमगढ़ को मिलेगी अरबों की सौगात
लखनऊ। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज शुक्रवार को उप्र के कौशांबी और आजमगढ़ जनपदों का दौरा करेंगें।इस दौरान गृहमंत्री ‘कौशाम्बी उत्सव-2023’ का उद्घाटन करेंगे और 4,567 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए अमित शाह का ये दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
जानकारी के मुताबिक अमित शाह पहले कौशांबी जनपह पहुंचेगे, जहां वो ‘कौशाम्बी उत्सव 2023’ का उद्घाटन करेंगे और ग्रामसभा फसइया में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद वो यहां पर 117 योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इनमें से ज्यादा योजनाएं दलित उत्थान और दलित बस्तियों के लिए समर्पित होंगी। यहा रामकथा का भी एक कार्यक्रम रखा गया है। इसके बाद गृहमंत्री आजमगढ़ पहुंचेंगे।
आजमगढ़ को मिलेगी अरबों की सौगात
अमित शाह दोपहर करीब 3.55 मिनट पर आजमगढ़ के नामदारपुर पहुंचेंगे जहां वो संगीत के पुराने घरानों में शामिल हरिहरपुर घराने जाएंगे। यहां पर वो हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय की आधार शिला रखेंगे।
आजमगढ़ में अमित शाह 4583 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन, सड़कों का चौड़ीकरण, आवासीय विद्यालय, रासेपुर तितरा मार्ग, गौ संरक्षण केंद्र समेत कई परियोजनाएं शामिल हैं।
अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारियां तेज
कौशांबी में अमित शाह के आगमन को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की गई है।केंद्रीय मंत्री दोपहर 12 बजे फसइया पहुंचेगे, जिसके बाद वो सबसे पहले शक्ति पीठ मां शीतला देवी की पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद शाह फसइया मैदान पहुंचकर कौशांबी उत्सव का उद्घाटन करेंगे। यहां पर उनकी एक जनसभा भी है। अमित शाह करीब ढाई घंटे तक कौशांबी रहेंगे इसके बाद वो आजमगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे।
उत्तर प्रदेश
श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद को लेकर दाखिल याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई
नई दिल्ली। मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद को लेकर दाखिल याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है। अगली सुनवाई एक अप्रैल से शुरू होगी। अगली सुनवाई तक कृष्णजन्मभूमि सर्वे मामले पर रोक जारी रहेगी। बता दें कि मुस्लिम पक्ष की कई याचिकाएं SC में दाखिल हुई हैं। इसमें विवादित जगह पर सर्वे की इजाज़त देने, निचली अदालत में लंबित सभी मुकदमों को हाई कोर्ट के अपने पास सुनवाई के लिए ट्रांसफर करने को चुनौती देने वाली याचिकाएं भी शामिल हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने और क्या कहा?
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट के उस आदेश पर अपनी रोक बढ़ा दी, जिसमें मथुरा में शाही ईदगाह मस्जिद परिसर के अदालत की निगरानी में सर्वेक्षण की अनुमति दी गई थी। यह परिसर कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के निकट स्थित है, जो हिंदुओं के लिए महत्वपूर्ण धार्मिक महत्व का स्थल है। मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार और न्यायमूर्ति केवी विश्वनाथन की पीठ ने कहा कि वह मस्जिद परिसर के अदालत की निगरानी में सर्वेक्षण के खिलाफ ‘ट्रस्ट शाही मस्जिद ईदगाह प्रबंधन समिति’ की याचिका पर सुनवाई अप्रैल से शुरू होने वाले सप्ताह के लिए टालते हैं।
पीठ ने कहा कि इस बीच, शाही ईदगाह मस्जिद परिसर के अदालत की निगरानी में सर्वेक्षण पर रोक लगाने वाला इलाहाबाद हाई कोर्ट का अंतरिम आदेश जारी रहेगा। शीर्ष अदालत ने पिछले साल 16 जनवरी को सबसे पहले हाई कोर्ट के 14 दिसंबर, 2023 के आदेश के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी थी। हाई कोर्ट ने शाही ईदगाह मस्जिद परिसर के अदालत की निगरानी में सर्वेक्षण की अनुमति दी थी और इसकी देखरेख के लिए एक अदालत आयुक्त की नियुक्ति पर सहमति व्यक्त की थी।
हिंदू पक्ष का दावा है कि परिसर में ऐसे संकेत हैं जो बताते हैं कि इस स्थान पर कभी मंदिर हुआ करता था। हिंदू पक्षों की ओर से पेश वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा था कि मस्जिद समिति की अपील हाई कोर्ट के 14 दिसंबर, 2023 के आदेश के खिलाफ दायर की गई थी और मामले से जुड़े आदेश निष्फल हो गए हैं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
नेशनल2 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा
-
नेशनल1 day ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
नेशनल1 day ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल