Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

महंगाई का एक और झटका, अमूल ने 03 से 05 रूपए तक बढाए दूध के दाम

Published

on

Amul increased the price of milk from 03 to 05 rupees

Loading

नई दिल्ली। आम जनता को महंगाई का एक और झटका लगा है। देश की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी अमूल ने दूध के दामों में 03 से 05 रूपए तक की बढ़ोतरी कर दी है। अमूल फुल क्रीम दूध के दाम में 3 रुपये प्रति लीटर व अमूल ए2 भैंस के दूध के दाम में 5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई है।

अमूल के फुल क्रीम दूध का दाम बढ़कर अब 66 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जो कि पहले 63 रुपये प्रति लीटर था। साथ ही अमूल ए2 भैंस के दूध का दाम 5 रुपये प्रति लीटर बढ़ाकर 65 रुपये की जगह 70 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है।

इसके साथ अन्य वेरिएंट्स के दामों में भी इजाफा हुआ है। लगभग सभी प्रकार के दूध के दामों में इजाफा कर दिया गया है। ताजा बढ़ोतरी आज से लागू हो गई है।

अमूल दूध के नए दाम

अमूल ताजा 500 मिली – 27 रुपये प्रति यूनिट

अमूल ताजा एक लीटर – 54 रुपये प्रति यूनिट

अमूल ताजा दो लीटर – 108 रुपये प्रति यूनिट

अमूल ताजा छह लीटर – 324 रुपये प्रति यूनिट

अमूल ताजा 180 मिली – 10 रुपये प्रति यूनिट

अमूल गोल्ड 500 मिली – 33 रुपये प्रति यूनिट

अमूल गोल्ड एक लीटर – 66 रुपये प्रति यूनिट

अमूल गोल्ड छह लीटर- 396 रुपये प्रति यूनिट

अमूल गाय का दूध 500 मिली – 28 रुपये प्रति यूनिट

अमूल गाय का दूध एक लीटर – 56 रुपये प्रति यूनिट

अमूल ए2 भैंस का दूध 500 मिली – 35 रुपये प्रति यूनिट

अमूल ए2 भैंस का दूध एक लीटर – 70 रुपये प्रति यूनिट

अमूल ए2 भैंस का दूध छह लीटर – 420 रुपये प्रति यूनिट

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज पहुंचे गौतम अडानी, इस्कॉन मंदिर में की प्रार्थना, तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी महाकुंभ में हिस्सा लेने लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं। वह महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे। कुछ ही देर में वह बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी का दर्शन करेंगे।

गौतम अडानी सुबह 8 बजे अहमदबाद से चार्टर प्लेन से निकले थे और 9:45 बजे प्रयागराज पहुंच गए। वह रोड के जरिए महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी टेंट पहुंचे। यहां से सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन की महाप्रसाद सेवा किचन गए और यहां इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना करने के बाद तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा। इसके बाद गौतम अडानी सेक्टर 3 स्थित वीआईपी घाट जाएंगे। वहां पुजारियों के साथ नाव में सवार होकर पूजा-पाठ करेंगे। यहां से लेटे हनुमान जी की के दर्शन करने जाएंगे। वह दोपहर 1.30 बजे वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।

अडानी समूह की तरफ से मेला क्षेत्र में पैदल चलने में असमर्थ तीर्थ यात्रियों के लिए बैटरी चालित वाहन की सुविधा पहले से दी गई है। समूह की ओर से इस्कान द्वारा प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है।

Continue Reading

Trending