Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

दिल्ली में मॉनेस्ट्री मार्केट के पास अनियंत्रित बस ने युवक और पुलिस कांस्टेबल को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां रिंग रोड पर मॉनेस्ट्री मार्केट के पास एक अनियंत्रित डीटीसी बस ने एक व्यक्ति और सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन के एक पुलिस कांस्टेबल को टक्कर मार दी। दोनों को टक्कर मारने के बाद डीटीसी की बस डिवाइडर से जाकर टकरा गई। वहां हादसे में जिन दो लोगों को टक्कर लगी उन दोनों लोगों की मौत हो गई। दोनों को ही मृत घोषित कर दिया गया है।

सोमवार रात करीब 10 बजे डीटीसी बस रिंग रोड पर मॉनेस्ट्री की तरफ से आ रही थी। तेज रफ्तार बस ने मॉनेस्ट्री के पास लोहे के बहुत बड़े पोल को टक्कर मारी। पोल के पास एक शख्स खड़ा था जो इसकी जद में आ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। डीटीसी के ड्राइवर विनोद ने बस को वहीं पर नहीं रोका बल्कि चलते हुए करीब 100 मीटर आगे तक ले गया और वहां पर बैरिकेड पर तैनात कांस्टेबल विक्टर भी इस बहुत बड़े लोहे के पोल की चपेट में आ गया

एक कांस्टेबल और एक नागरिक की मौत हो गई

इस हादसे में सिविल लाइंस पुलिस थाने में तैनात 27 साल के नागालैंड के रहने वाले कांस्टेबल विक्टर और दूसरे अज्ञात शख्स की मौत हो गई है। कांस्टेबल विक्टर नाइट पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात था। बस की हालत बता रही है कि हादसा कितना भयावाह था। अगर डीटीसी बस का ड्राइवर पोल में टक्कर लगने के बाद बस को रोक देता तो आगे जाकर पुलिस बैरिकेड पर उस पोल से दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल विक्टर की जान नहीं जाती। फिलहाल पुलिस ने आरोपी डीटीसी ड्राइवर विनोद को पकड़ लिया है और मामले की जांच जारी है।

 

 

 

 

Continue Reading

नेशनल

World Meditates With Gurudev कार्यक्रम ने रचा इतिहास, 180 से ज्यादा देशों के लोग हुए शामिल

Published

on

Loading

बेंगलुरु। विश्व ध्यान दिवस पर आयोजित World Meditates With Gurudev कार्यक्रम ने इतिहास रच दिया है। आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने ऑन लाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से दुनिया भर के 85 लाख से ज्यादा लोगों को सामूहिक ध्यान कराया। इस कार्यक्रम ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और वर्ल्ड रिकॉर्ड्स यूनियन में जगह बनाते हुए पिछले सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस ऐतिहासिक कार्यक्रम ने सामूहिक ध्यान के लिए दुनिया भर के लोगों को एक साथ जोड़ा।

180 से ज्यादा देशों के लोग शामिल हुए

दरअसल, पूरी दुनिया ने 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस के तौर पर मनाया। इसी क्रम में यह कार्यक्रम आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 180 से ज्यादा देशों के लोग शामिल हुए और इसके माध्यम से ध्यान की परिवर्तनकारी शक्ति को प्रदर्शित किया। श्री श्री रविशंकर संयुक्त राष्ट्र में विश्व ध्यान दिवस के उद्घाटन कार्यक्रम में भी शामिल हुए। संयुक्त राष्ट्र में उद्घाटन समारोह से शुरू होकर अपने समापन तक यह कार्यक्रम दुनिया के महाद्वीपों में ध्यान की लहर फैलाता चला गया।

ये रिकॉर्ड टूटे

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

YouTube पर ध्यान के लाइव स्ट्रीम के सबसे ज़्यादा दर्शक

एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स

⁠एक दिवसीय ध्यान में भारत के सभी राज्यों से अधिकतम भागीदारी
एक दिवसीय ध्यान में अधिकतम Nationalities ने हिस्सा लिया

 

 

 

Continue Reading

Trending