Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

डबलिन से आए अनंत टंडन और रोहिणी का प्री-वेडिंग शूट सेवा कार्य में बदलकर बना प्रेरणादायक क्षण

Published

on

Loading

आयरलैंड के डबलिन से भारत आए अनंत टंडन और रोहिणी ने अपनी प्री-वेडिंग शूट को एक अनोखे और प्रेरणादायक सेवा कार्य में बदलकर समाज के समक्ष एक भावुक उदाहरण प्रस्तुत किया। लखनऊ के मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित प्रसादम सेवा हाल में उन्होंने कैंसर और गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों के निःशक्त तीमारदारों के लिए पौष्टिक भोजन की व्यवस्था की। इस सेवा कार्य के दौरान सैकड़ों तीमारदारों ने भोजन प्राप्त किया और अनंत-रोहिणी के इस उदार भाव को देखकर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया, जिससे यह प्री-वेडिंग शूट एक यादगार और प्रेरणादायक पल बन गया।

इस खास मौके पर अनंत और रोहिणी ने स्वयं अपने हाथों से भोजन की तैयारी में सहयोग किया, जिसमें उनके परिवार के सदस्यों ने भी पूरा योगदान दिया। प्रसादम सेवा हाल को इस ऐतिहासिक अवसर के लिए खूबसूरती से फूलों से सजाया गया था, और तीमारदार इस आयोजन में घराती और बाराती बनकर शामिल हुए, जिससे यह पल और भी खास हो गया।

फूडमैन विशाल सिंह ने इस अवसर पर टंडन परिवार की सराहना करते हुए कहा, “आज जब लोग अपनी प्री-वेडिंग शूट और अन्य व्यक्तिगत उत्सवों पर लाखों रुपए खर्च कर रहे हैं, टंडन परिवार ने विदेश से आकर पीड़ितों की इस घड़ी में सेवा कर समाज को ‘सेवा परमो धर्म’ और ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ के आदर्शों को आगे बढ़ाने का उदाहरण प्रस्तुत किया है। मैं टंडन परिवार को इस मानवीय सेवा भावना के लिए साधुवाद देता हूँ और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।”

इस अवसर पर टंडन परिवार के अन्य सदस्य स्वेतांशु टंडन, शिवागी टंडन, अभिरूप, रोटी रस्तोगी, शशि टंडन, शेफाली रस्तोगी, और अभिमन्यु भी उपस्थित थे। परिवार ने साझा किया कि उनके माता-पिता ने उन्हें सेवा और संस्कारों की शिक्षा दी है और वे पिछले 16 वर्षों से फूडमैन विशाल सिंह के साथ प्रसादम सेवा से जुड़े हुए हैं।

फूडमैन विशाल सिंह ने अपना जीवन मानवता की सेवा में समर्पित कर रखा है और यह टंडन परिवार का सौभाग्य है कि वे उनके इस मानवीय सेवा यज्ञ में आहुति प्रदान कर रहे हैं। कोविड महामारी के दौरान भी विशाल सिंह ने सेवा का निस्वार्थ भाव दिखाया। उनके नेतृत्व में विजय श्री फाउंडेशन ने लाखों लोगों के लिए रैन बसेरों का निर्माण किया और बच्चों की शिक्षा में सहयोग किया। उनकी ‘हंगर फ्री वर्ल्ड’ मुहिम भूख मुक्त विश्व की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और ‘रोटी के साथ रोजगार’ मुहिम से हजारों लोगों को रोजगार मिल रहा है। टंडन परिवार ने समाज से आह्वान किया कि वे ऐसे नेक कार्यों का समर्थन करें और सेवा कार्यों में सहयोग दें।

 

प्रसादम सेवा के इस विशेष आयोजन ने न केवल टंडन परिवार बल्कि सभी तीमारदारों के लिए एक यादगार क्षण बना दिया। अनंत और रोहिणी ने कहा कि इस सेवा कार्य में उन्हें आत्मसंतोष और आनंद का अनुभव हुआ और इस तरह के सेवा कार्य से उनके नए जीवन का शुभारंभ हुआ।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

शामली मुठभेड़ में घायल हुए STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार शहीद, गुरुग्राम के मेदांता में चल रहा था इलाज

Published

on

Loading

गुरुग्राम। उत्तर प्रदेश के शामली में हुई एक मुठभेड़ के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स ने चार कुख्यात अपराधियों को ढेर कर दिया। इस अभियान में एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।

इस घटना में मारा गया मुख्य अपराधी अरशद जिसके सिर पर 1 लाख रुपए का इनाम था। अपने तीन साथियों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। यह घटना कानून-व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई। लेकिन एसटीएफ ने इस दौरान एक वीर अधिकारी को खो दिया।

शुरू में उन्‍हें करनाल के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में हालत खराब होने पर गुरुग्राम के मेदांता में रेफर किया गया। बीते 24 घंटे खतरे से बाहर नहीं हुए थे इंस्पेक्टर सुनील कुमार। वह वहां आईसीसीयू में भर्ती थे।

बताया जा रहा है कि एक गोली इंस्‍पेक्‍टर के लिवर को पार करके पीठ में अटक गई थी। इसे निकाला संभव नहीं था, इसलिए इसे छोड़ दिया गया।इंस्‍पेक्‍टर सुनील कुमार ठोकिया एनकाउंटर में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पाकर हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर बने थे। शामली में सोमवार देर रात कग्‍गा गैंग के चार बदमाशों के एनकाउंटर में इंस्पेक्टर सुनील कुमार भी शामिल थे। बदमाश एक कार में सवार थे। घेरे जाने पर उन्‍होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। इसी में सुनील कुमार घायल हुए थे। जवाबी कार्रवाई में STF ने चार बदमाशों को मार गिराया था।

Continue Reading

Trending