मुख्य समाचार
यूपी की जनता बीजेपी के साथः अनुराग ठाकुर
लखनऊ। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के यूपी को आईटी हब बनाने के चुनावी ऐलान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने तगड़ा जवाब दिया है। अनुराग ने कहा है कि अखिलेश यादव के ‘आई.टी. का मतलब ‘इनकम फ्रॉम टेरर (आतंक से कमाई)’ है और मुख्तार अंसारी, यूनुस खान, अतीक अहमद और नाहिद हसन जैसे माफिया इसके ब्रांड एंबेसेडर थे। इनका आतंक ही था कि सपा शासनकाल में असली आईटी यानी ‘इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी’ सेक्टर की कंपनियां यूपी नहीं आती थीं। यह योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार है कि बीते 05 साल में इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी क्षेत्र में लाखों युवाओं को बिना भेदभाव नौकरी मिली है और यूपी आईटी हब के रूप में पहचाना जा रहा है।
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के सहप्रभारी अनुराग ठाकुर शनिवार को लखनऊ स्थित अटल चौक पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्ले कार्ड अभियान का शुभारंभ कर रहे थे। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए ठाकुर ने कहा कि अपराधियों, माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हुई और अखिलेश के ‘इनकम फ्रॉम टेरर’ वाली आईटी को बाहर भगा दिया। हमने पिछले पांच वर्ष में मोदी-योगी की सरकार ने बिना भेदभाव, बगैर भ्रष्टाचार लाखों युवाओं को रोज़गार दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टीम, यहां के फ्रंट लाइन वर्कर ने जो काम किया आज पूरी दुनिया उसकी सराहना कर रही है। कई देशों की जितनी आबादी नहीं, उससे ज्यादा कोविड टीके उत्तर प्रदेश में लगे हैं, वास्तव में यूपी की जनता बधाई की पात्र है।
वहीं सपा की वर्चुअल रैली से जुड़े एक प्रश्न का जवाब देते हुए ठाकुर ने कहा कि अखिलेश यादव को ‘वर्चुअल का मतलब तो पता नहीं है और बातें करते हैं लेपटॉप बांटने की। भाजपा कार्यकर्ता कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपनी बात जनता तक पहुंचाएंगे। बता दें कि बीते दिनों सपा राज्य मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम को वर्चुअल रैली नाम दिया गया था, जब कि कार्यक्रम में चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए भारी भीड़ जुटाई गई थी, जिसे लेकर चुनाव आयोग ने सपा को चेतावनी भी दी थी।
शनिवार शाम को हजरतगंज स्थित अटल चौक पर भाजयुमो के प्ले कार्ड अभियान की शुरुआत हुई। अभियान की शुरुआत करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि यूपी की जनता एक बार फिर भाजपा सरकार लाने के लिए तैयार है। आज अटल चौक पर पांच अलग-अलग विषयों पर जिस तरह से युवाओं ने प्ले कार्ड का प्रदर्शन किया है, ऐसे ही पूरे प्रदेश में होगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर-घर जनसंपर्क की चर्चा करते हुए अनुराग ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे और भाजपा सरकार की उपलब्धियों को बताकर जनता से मतदान के लिए निवेदन करेंगे।
साढ़े चार लाख सरकारी नौकरी, 95 लाख एमएसएमई इकाइयों में 02 करोड़ को रोजगार
पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि सपा और बसपा सरकारों की अपनों को उपकृत करने और लेन-देन की कार्यसंस्कृति को बदलते हुए योगी सरकार ने बिना भेदभाव और भ्रष्टाचार के एक पारदर्शी व्यवस्था के माध्यम से साढ़े चार लाख युवाओं के सरकारी नौकरी का सपना साकार किया है। यही नहीं, 3.50 लाख युवा विभिन्न सरकारी विभागों, निगमों व अन्य उपक्रमों में संविदा पर नियुक्त हुए हैं। वहीं 2012 से 2017 के बीच मात्र 01 लाख लोगों को ही सरकारी नौकरी मिल सकी थी। ठाकुर ने कहा कि बीते 05 साल में सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर 01 करोड़ 61 लाख युवा स्वतः रोज़गार से जुड़े हैं तो 95 लाख 49 हजार से अधिक एमएसएमई इकाइयों को ₹2,48,341 करोड़ से अधिक का ऋण उपलब्ध कराकर लगभग 03 करोड़ लोगों को रोजगार मिला। ठाकुर ने कहा कि योगी सरकार ने अकेले स्वयं सहायता समूह के माध्यम से 1 करोड़ महिलाओं को 10 लाख सेल्फ हेल्प ग्रुप से जोड़ कर रोजगार दिया तो ओडीओपी में 25 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिला है।
उत्तर प्रदेश
दूसरे दिन के सर्वे के लिए ASI की टीम संभल के कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची, कृष्ण कूप का किया निरीक्षण
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम लगातार दूसरे दिन भी सर्वे करने पहुंची। ASI की टीम संभल के कल्कि विष्णु मंदिर पहुंच गई है। अब यहां पर ASI की टीम सर्वे का काम कर रही है। ASI की टीम के साथ प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद हैं। आज सर्वे का काम कृष्ण कूप में किया जाना है, जो कल्कि मंदिर के मेन गेट के पास है। बताया जा रहा है कि ये कृष्ण कूप संभल के जामा मस्जिद के पास से महज 500 मीटर की दूरी पर है। कृष्ण कूप चारों तरफ दीवारों से घिरा हुआ है। इसके चारों तरफ 5 फीट ऊंची दीवार बनी हुई है। इसके साथ ही कूप के अंदर झाड़ियां और गंदगी फैली हुई है।
संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि आर्कियोलॉजी की टीम आई थी। यहां पर एक प्राचीन कृष्ण कूप है। जिसका काल निर्धारण होना है। वह कितना पुराना है। उसी का निरीक्षण किया है। टीम ने कल्की मंदिर के भी दर्शन किए हैं। यह टीम लगभग 15 मिनट यहां पर रुकी है।
कल्कि मंदिर के पुजारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि यहां पर एक टीम आई थी। उन्होंने एक कुआं देखा। वह कोने पर है। टीम परिसर में घूमी और मंदिर के अंदर की फोटो ली। मैंने उनसे कहा कि इस कार्य को मैं पुनर्जीवित करवाना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि यह बहुत पुराना मंदिर है। एक हजार वर्ष का नक्शा, उसमें यह मंदिर दिखाया गया है। जो हरि मंदिर है उसके अन्दर यह मंदिर बना है।
ज्ञात हो कि जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने संभल के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को देखते हुए एएसआई निदेशक को पत्र भेजकर सर्वे कराने की मांग की थी। इसके बाद एएसआई की टीम ने संभल में प्राचीन धार्मिक स्थलों और कुओं का सर्वे शुरू किया। डीएम ने कहा था कि संभल का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है। 19 कूप और पांच तीर्थों का एएसआई की टीम ने सर्वे किया है। यह सर्वे करीब 9 घंटे तक चला है।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
नेशनल3 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में
-
प्रादेशिक2 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली के डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, केजरीवाल ने भी जताई चिंता