Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

अगले महीने लॉन्च हो सकता है एप्पल M2 मैकबुक प्रो

Published

on

Loading

नई दिल्ली। क्यूपर्टिनो स्थित टेक दिग्गज एप्पल कथित तौर पर अगले महीने अपने लेटेस्ट एम2 एप्पल सिलिकॉन प्रोसेसर को 13 इंच के मैकबुक प्रो मॉडल में लॉन्च करने की योजना बना रही है।

मैकरियूमर्स की रिपोर्ट के अनुसार, आगामी 13-इंच मैकबुक प्रो में टच बार सहित वर्तमान वर्जन के समान डिजाइन होगा, इसमें एक नॉच या एक प्रोमोशन डिस्प्ले नहीं होगा। नया एंट्री-लेवल मैकबुक प्रो मॉडल में नई एम2 चिप होगी, जिसमें एम1 प्रोसेसर के समान सीपीयू कोर, 10 ग्राफिक्स कोर तक और बेहतर प्रदर्शन होगा।

एप्पल अगले महीने ए15 बायोनिक चिप के साथ पांचवीं पीढ़ी का आईपैड एयर, सेंटर स्टेज सपोर्ट वाला 12 एमपी का अल्ट्रा वाइड फ्रंट कैमरा और सेलुलर मॉडल के लिए 5जी लॉन्च कर सकता है। नए आईपैड एयर का डिजाइन मौजूदा मॉडल जैसा ही होगा, जिसमें सिंगल-लेंस रियर कैमरा भी शामिल है।

इसके अलावा, एप्पल आईफोन एसई 3 भी जारी कर सकता है, जिसमें नया 5 एनएम ए15 बायोनिक चिपसेट होगा, जो 5जी नेटवर्क के लिए समर्थन जोड़ता है। कीमत के लिहाज से, फोन की कीमत चीन और दुनिया भर में आईफोन एसई (2020) के समान 399 डॉलर होने की उम्मीद है।

एप्पल आईफोन एसई 3 में आईफोन एसई 2020 में देखे गए 4जी के बजाय 5जी कनेक्टिविटी की सुविधा होगी। स्मार्टफोन के अपग्रेडेड इंटर्नल के साथ बेहतर प्रदर्शन के साथ आने की भी उम्मीद है।

बिजनेस

धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस की स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च, मात्र 10 रुपये में खरीद सकते हैं डिजिटल सोना

Published

on

By

Loading

नई दिल्ली। दिवाली से पहले धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड ने स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च की है। स्मार्टगोल्ड योजना में डिजिटली सोने की खरीद के साथ सोने में किए गए निवेश को भुनाया भी जा सकता है। सोने में किए गए निवेश से मिली स्मार्टगोल्ड युनिट किसी भी वक्त नकद, सोने के सिक्कों या आभूषणों में बदला जा सकता है। दिलचस्प यह है कि स्मार्टगोल्ड में हजारों या लाखों रुपये के निवेश की जरूरत नहीं है, मात्र 10 रु में भी सोना खरीदा जा सकता है।

जियो फाइनेंस ऐप पर स्मार्टगोल्ड योजना में सोने में निवेश के दो विकल्प ग्राहक के पास उपलब्ध हैं। पहला वह निवेश की कुल राशि तय कर सकता है, दूसरा वह सोने के भार यानी ग्राम में निवेश कर सकता है। भौतिक सोने की डिलीवरी 0.5 ग्राम और उससे अधिक की होल्डिंग पर ही होगी। यह 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम और 10 ग्राम के मूल्यवर्ग में उपलब्ध होगी। ग्राहक चाहे तो ऐप पर सीधा सोने के सिक्के खरीद कर होम डिलिवरी की सुविधा का लाभ भी उठा सकता है।

ग्राहक का सोना सुरक्षित रखने के लिए, निवेश के बाद स्मार्टगोल्ड में निवेश के बराबर 24 कैरेट का सोना खरीदा जाएगा और उसे एक इंश्योर्ड वॉल्ट यानी तिजोरी में रखा जाएगा। इससे सोने की संभाल से तो मुक्ति मिलेगी ही, चोरी-चकारी का डर भी नहीं सताएगा। जियो फाइनेंस ऐप पर जब चाहें तब सोने की लाइव मार्किट कीमतें देखी जा सकती हैं। स्मार्टगोल्ड दरअसल डिजिटल सोना खरीदने का एक सुविधाजनक, सुरक्षित और सहज तरीका है।

Continue Reading

Trending