Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

अगले महीने लॉन्च हो सकता है एप्पल M2 मैकबुक प्रो

Published

on

Loading

नई दिल्ली। क्यूपर्टिनो स्थित टेक दिग्गज एप्पल कथित तौर पर अगले महीने अपने लेटेस्ट एम2 एप्पल सिलिकॉन प्रोसेसर को 13 इंच के मैकबुक प्रो मॉडल में लॉन्च करने की योजना बना रही है।

मैकरियूमर्स की रिपोर्ट के अनुसार, आगामी 13-इंच मैकबुक प्रो में टच बार सहित वर्तमान वर्जन के समान डिजाइन होगा, इसमें एक नॉच या एक प्रोमोशन डिस्प्ले नहीं होगा। नया एंट्री-लेवल मैकबुक प्रो मॉडल में नई एम2 चिप होगी, जिसमें एम1 प्रोसेसर के समान सीपीयू कोर, 10 ग्राफिक्स कोर तक और बेहतर प्रदर्शन होगा।

एप्पल अगले महीने ए15 बायोनिक चिप के साथ पांचवीं पीढ़ी का आईपैड एयर, सेंटर स्टेज सपोर्ट वाला 12 एमपी का अल्ट्रा वाइड फ्रंट कैमरा और सेलुलर मॉडल के लिए 5जी लॉन्च कर सकता है। नए आईपैड एयर का डिजाइन मौजूदा मॉडल जैसा ही होगा, जिसमें सिंगल-लेंस रियर कैमरा भी शामिल है।

इसके अलावा, एप्पल आईफोन एसई 3 भी जारी कर सकता है, जिसमें नया 5 एनएम ए15 बायोनिक चिपसेट होगा, जो 5जी नेटवर्क के लिए समर्थन जोड़ता है। कीमत के लिहाज से, फोन की कीमत चीन और दुनिया भर में आईफोन एसई (2020) के समान 399 डॉलर होने की उम्मीद है।

एप्पल आईफोन एसई 3 में आईफोन एसई 2020 में देखे गए 4जी के बजाय 5जी कनेक्टिविटी की सुविधा होगी। स्मार्टफोन के अपग्रेडेड इंटर्नल के साथ बेहतर प्रदर्शन के साथ आने की भी उम्मीद है।

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending