Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

दहेज के लिए महिला कांस्टेबल की हत्या करने वाला फौजी पति गिरफ्तार

Published

on

Army husband arrested for killing woman constable for dowry

Loading

बरेली। उप्र के बरेली के कैंट थाने में तैनात महिला कांस्टेबल शिखा नैन (22) की उसके फौजी पति ने दहेज के लिए हत्या कर दी थी। कल बुधवार को कैंट पुलिस ने आरोपी फौजी को अरेस्ट कर लिया है। घटना के समय महिला कांस्टेबल के शरीर पर चोटों के निशान मिले थे, मौत का कारण स्पष्ट न होने के कारण पुलिस ने बिसरा फोरेंसिक लैब भेज दिया था। कांस्टेबल के भाई ने कैंट थाने में दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें

IPS अधिकारी के फार्म हाउस मैनेजर की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से बागपत जिले के गांव लड़वारी निवासी शिखा वर्ष 2019 में पुलिस में बतौर कांस्टेबल भर्ती हुई थी। शिखा की शादी 7 दिसंबर 2020 को मेरठ निवासी आकाश चौधरी से हुई। आकाश सेना में है और जाट रेजिमेंट की बरेली यूनिट में तैनात है।

आकाश और शिखा बरेली के कैंट में सेमेट्री लाइन एरिया में रहते थे। शिखा का छोटा भाई सागर चौधरी शिखा के साथ रहता था। सागर जब अपने घर गया तो उसी समय आकाश चौधरी ने शिखा की बेहरमी से पिटाई की। जिसमें उसके शरीर पर काफी चोट लगी।

पड़ोसियों ने महिला कांस्टेबल के परिवार को घटना की जानकारी दी। जब कांस्टेबल का भाई पहुंचा तो देखा की शिखा चौधरी का शव बेड पर पड़ा था। परिजनों ने कैंट थाना पुलिस को बताया था कि पति आकाश दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। विरोध करने पर बेरहमी से मारपीट करता था।

बरेली के कैंट थाना इंस्पेक्टर बलवीर सिंह ने बताया कि 15 सितम्बर को शिखा नैन की मौत हुई थी। घटना में आरोपी फौजी पति आकाश निवासी मोहम्मदपुर सिस्ट थाना बहसूमा जिला मेरठ को अरेस्ट कर लिया है।

killing woman constable for dowry, woman constable,

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

अमेठी हत्याकांड: पीड़ित परिवार से मिले सीएम योगी, कहा- दोषियों पर होगी कठोरतम कार्रवाई

Published

on

Loading

अमेठी। अमेठी में हुए एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। पीड़िता परिवार के साथ ऊंचाहार से विधायक मनोज पांडेय भी मौजूद थे। सीमे योगी ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि सरकार इस मामले में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगी और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

इस मुलाकात की जानकारी सीएम योगी ने सोशल मीडिया के जरिए फोटो शेयर कर दी है। उन्होंने लिखा, ‘आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर ऊंचाहार विधान सभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री मनोज पांडेय जी की उपस्थिति में जनपद अमेठी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पीड़ित परिजनों से भेंट की।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदना एवं प्रतिबद्धता के साथ शोक संतप्त परिजनों के साथ है। आश्वस्त रहें, पीड़ितों को अवश्य न्याय मिलेगा, दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। जबकि एसटीएफ यूनिट से मिली जानकारी के मुताबिक अमेठी में हुई घटना, जिसमे एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या हो गई थी। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले अभियुक्त चंदन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मुख्य आरोपी ने एक वक्त दारोगा की पिस्टल छीन ली और भागने की कोशिश में उससे फायरिंग की, लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और आरोपी के पैर में गोली लग गई. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। अभियुक्त चंदन को हत्या के दर्ज केस में थाना शिवरतनगंज, अमेठी में दाखिल किया गया है।

Continue Reading

Trending