Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

आईपीएल के बाकी बचे मैच नहीं खेल सकेंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर एश्ले जाइल्स ने कहा कि इंग्लैंड का कोई खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे हिस्से में नहीं खेलेगा। जाइल्स न कहा के वो अपने प्लेयर्स को आराम देंगे वर्ल्ड कप से पहले।

बता दें कि आईपीएल-14 के दूसरे हिस्से की शुरुआत 19-20 सितंबर से हो सकती है। इस सीजन के बचे हुए 31 मैच यूएई में खेले जाएंगे। जाइल्स ने कहा कि हमने अपना कार्यक्रम तय कर लिया है और हम चाहते हैं कि हमारे खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप और एशेज के लिए तैयार रहें।

जाइल्स ने आगे कहा, “हमें अभी अपना शेड्यूल मैनेज करना है, इसलिए हम अपने खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप और एशेज के लिए सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में ला सकते हैं।” ईसीबी और बीसीसीआई के संबंध अभी भी अच्छे हैं, क्योंकि आइपीएल 2021 के पूरे सीजन के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ियों को अनुमति मिली थी, बावजूद इसके कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज होनी थी, लेकिन अब बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि खिलाड़ी उपलब्ध नहीं होंगे।

इंग्लैंड के खिलाड़ी अगर आईपीएल-14 में नहीं खेलते हैं तो ये राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों के लिए झटका हो सकता है। राजस्थान की टीम में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और जोस बटलर हैं।

ये तीनों राजस्थान की टीम के अहम खिलाड़ी हैं। राजस्थान की टीम को अगर आईपीएल-14 में वापसी करनी है तो स्टोक्स और आर्चर का खेलना जरूरी है।

अन्तर्राष्ट्रीय

लेबनान में हिजबुल्लाह के टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली हमादी की हत्या

Published

on

Loading

हिजबुल्लाह के एक टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली हमादी की हत्या कर दी गई है। हमादी की हत्या लेबनान के पश्चिमी बेका क्षेत्र में की गई है। दो वाहनों पर आए बंदूकधारियों ने शेख मोहम्मद हमादी पर उस समय गोलियां चलाईं, जब वह अपने घर के बाहर खड़ा था। इस हमले में हमादी को कई गोलियां लगी थीं।

स्थानीय प्रशासन कर रहा है जांच

घायल हालत में हमादी को तुरंत ही पास के शहर सोहमोर के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अज्ञात हमलावर गोलीबारी के बाद फरार हो गए, स्थानीय प्रशासन घटना की जांच कर रहा है। अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कुछ रिपोर्ट्स में इस हत्या के पीछे इजरायल का हाथ बताया जा रहा है तो कोई इसे पारिवारिक झगड़े से जोड़कर देख रहा है।

एफबीआई को थी हमादी की तलाश

शेख हमादी की हत्या के बाद लेबनानी सेना इलाके की घेराबंदी कर दी है। हमलावरों की तलाश में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हमादी की हत्या ऐसे समय हुई है जब इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम चल रहा है। एफबीआई को भी हमादी की तलाश थी। वह 1985 में वेस्ट जर्मन प्लेन को हाइजैक करने के मामले में वॉन्टेड था।

Continue Reading

Trending