Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

एशिया कप: 28 को भिड़ेंगे चिर प्रतिद्वंद्वी भारत-पाक, जानें टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

Published

on

Loading

यूएई। दुबई में एशिया कप 2022 की शुरुआत भले ही 27 अगस्त से हो रही हो लेकिन पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों की निगाह 28 अगस्त को भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले हाई वोल्टेज मैच पर होंगी। एशिया कप की शुरुआत कल श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले से एशिया के होगी। वहीं 28 अगस्त को टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी।

आसानी नहीं होगा प्लेइंग इलेवन का चयन

इस मैच के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और अंतरिम हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन आसान नहीं होने वाला है। दिनेश कार्तिक और दीपक हु्ड्डा में कौन खेलेगा? भुवनेश्वर कुमार का पार्टनर कौन होगा? ऐसे कई सवाल हैं, जिनके जवाब आसान नहीं हैं।

रोहित और राहुल करेंगे ओपनिंग, तीन नंबर पर खेलेंगे किंग कोहली

एशिया कप में भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल पारी की शुरुआत करेंगे। वहीं तीन नंबर पर विराट कोहली खेलेंगे। भले ही कोहली लय में नहीं हैं, लेकिन फिर भी उनका टीम में होना विपक्षी टीम के लिए सिरदर्द बना रहता है। वह कभी भी अकेले अपनी टीम जीत दिला सकते है।

यह रहेगा मिडिल ऑर्डर

पाक के खिलाफ मैच में चार नंबर पर सूर्यकुमार यादव, पांच नंबर पर ऋषभ पंत, छह नंबर पर हार्दिक पांड्या और सात नंबर पर दिनेश कार्तिक खेल सकते हैं। सूर्यकुमार शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वह इस फॉर्मेट की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं। हार्दिक के पूरे चार ओवर करने से टीम एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ उतर सकती है।

ऐसा होगा गेंदबाजी विभाग

टीम इंडिया के गेंदबाजी विभाग की बात करें तो ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल स्पिन आक्रमण को संभालेंगे। वहीं भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह के कंधो पर तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी रहेगी। इन दोनों का साथ हार्दिक पंड्या देंगे।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending