खेल-कूद
एशिया कप: कैच छोड़कर अर्शदीप सिंह बने विलेन, समर्थन में उतरे कई दिग्गज
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान का मैच हो तो यह केवल क्रिकेट के खेल तक सीमित नहीं रहता, बल्कि दोनों देश के लोग इसे व्यक्तिगत प्रतिष्ठा से भी जोड़ लेते हैं। ऐसा ही हुआ कल खेले गए एशिया कप 2022 के सुपर 4 के भारत पाकिस्तान मुकाबले में, जहां भारतीय गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह फैंस के निशाने पर आ गए।
क्यों फैंस के लिए अर्शदीप बने विलेन
दरअसल, 18वें ओवर में रवि बिश्नोई की तीसरी गेंद पर आसिफ अली ने हवा में शॉट खेला लेकिन अर्शदीप सिंह इस आसान कैच को पकड़ नहीं पाए। उसके बाद आसिफ अली ने 8 गेंदों पर 16 रन की पारी खेलकर जीत दिला दी। मैच के बाद सोशल मीडिया पर अर्शदीप इस कैच की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए।
अर्शदीप के समर्थन में उतरे विराट सहित कई दिग्गज
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अर्शदीप का समर्थन किया है। विराट से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि गलती किसे से भी हो सकती है।
पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी अर्शदीप का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि वह चैंपियन गेंदबाज हैं। हरभजन ने ट्विटर पर लिखा है कि युवा गेंदबाज की आलोचना नहीं करनी चाहिए। कोई भी कैच जानबूझकर नहीं छोड़ता। ऐसे लोगों को शर्मा आनी चाहिए जो अर्शदीप को नीचा फील करा रहे हैं। अर्शदीप गोल्ड हैं।
Stop criticising young @arshdeepsinghh No one drop the catch purposely..we are proud of our 🇮🇳 boys .. Pakistan played better.. shame on such people who r putting our own guys down by saying cheap things on this platform bout arsh and team.. Arsh is GOLD🇮🇳
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) September 4, 2022
जाने-माने कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी अर्शदीप का समर्थन किया। उन्होंने लिखा कि जब कोई खिलाड़ी लो फेज में हो तो उनका साथ देना चाहिए। दबाव में हम सब गलतियां करते हैं। यह उनका साथ देने का समय है। अर्शदीप आने वाले समय में भारत को कई मैच जिताएंगे।
When a player is down is when you have to reach out to him so he emerges stronger. Saying nasty things about Arshdeep does nobody any good. We have all made mistakes under pressure. This is the time to back him. He will win India a lot of matches
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) September 5, 2022
खेल-कूद
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, अरेस्ट वारंट जारी
नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा को PF में धोखाधड़ी के मामले में अरेस्ट वारंट जारी हुआ था। रिपोर्ट के मुताबिक उथप्पा सेंटॉरस लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी में हिस्सेदार हैं। इस कंपनी ने कर्मचारियों के खातों से प्रोविडेंट फंड यानी PF का पैसा तो काट लिया लेकिन उसे जमा नहीं किया। जिसके कारण से लगभग 23 लाख रुपए की धोखाधड़ी सामने आई है। इसी वजह से 4 दिसंबर को उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया था। उन्हें पूरे पैसे जमा करने के लिए 27 दिसंबर तक का समय भी दिया गया। लेकिन अगर वह ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो उन्हें फिर गिरफ्तार किया जा सकता है। अब इससे पहले ही उथप्पा की तरफ से बयान सामने आया है।
रॉबिन उथप्पा ने कंपनियों को उधार दिए थे पैसे
रॉबिन उथप्पा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मेरे खिलाफ PF मामले की हाल की खबरों सामने आने के बाद, मैं स्ट्रॉबरी लेंसेरिया प्राइवेट लिमिटेड, सेंटारस लाइफस्टाइल ब्रांड्स प्राइवेट लिमिटेड और बेरीज फैशन हाउस के बारे में अपनी भागीदारी के बारे में बताना चाहता हूं। मुझे 2018-19 में इन कंपनियों में डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया था। क्योंकि कर्ज के तौर पर मैंने इन कंपनियों को पैसे दिए थे। मेरे पास सक्रिय कार्यकारी भूमिका नहीं थी, एक प्रोफेशनल क्रिकेटर, टीवी प्रेजेंटर और कमेंटेटर के रूप में काम को देखते हुए मेरे पास इसमें भाग लेने के लिए समय नहीं था। आज तक जिन अन्य कंपनियों को मैंने कर्ज दिया है। उनमें भी कार्यकारी भूमिका नहीं निभाता हूं।
— Robbie Uthappa (@robbieuthappa) December 21, 2024
ऊपर से ये कंपनिया मेरे द्वारा दिए गए उधार को चुकाने में असफल रही हैं। जिसके कारण मुझे कानूनी कार्यवाही शुरू करनी पड़ी। कई साल पहले मैंने डायरेक्टर के पद से भी इस्तीफा दे दिया था। जब PF अधिकारियों ने बकाया भुगतान की मांग की, तो मेरी कानूनी टीम ने जवाब दिया और बताया कि इसमें मेरी कोई भी भूमिका नहीं है। इसके बाद कार्यवाही जारी है। मेरे कानूनी सलाहकार आने वाले दिनों में इस मामलों को सुलझाने के लिए कदम उठाएंगे। मैं मीडिया से भी आग्रह करना चाहूंगा कि वे कृपया पूरे तथ्य पेश करें।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल3 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
नेशनल3 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
प्रादेशिक3 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली के डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, केजरीवाल ने भी जताई चिंता