Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

अयोध्या: प्राण प्रत‍िष्‍ठा में आने वाले भक्‍तों के ल‍िए टेंट सिटी की बुकिंग प्रारंभ, 22 जनवरी पर सभी काटेज फुल 

Published

on

Loading

अयोध्या। रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव में शामिल होने यहां आ रहे अतिथियों के लिए आवासीय व्यवस्था सुनिश्चित हो रही है। इसके लिए सरयू तट पर टेंट सिटी तैयार हो गई है। इसकी बुकिंग प्रारंभ हो गई। यहां निर्मित काटेज को बुक कराने के लिए आनलाइन सुविधा है। इन दिनों 9674123123 पर रिंग करके यहां निवास के लिए काटेज बुक कराये जा रहे हैं।

प्राण प्रतिष्ठा की तिथि 22 जनवरी पर लगभग सभी काटेज बुक हो चुके हैं। इस तिथि पर बुकिंग के लिए ज्यादा इंक्वायरी आ रही है। यहां काटेज बुक कराने के लिए अलग अलग पैकेज निर्धारित हैं। अलग-अलग तिथि के लिए काटेज का भिन्न भिन्न किराया तय है। इससे जुड़े नितिन यादव ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा की तिथि पर लगभग सभी काटेज बुक हो गई हैं।

रामजन्मभूमि के निकट सरयू तट पर स्थित ब्रह्मकुंड गुरुद्वारा के बगल ही काटेज बनाए गए हैं। इसे पीपीपी माडल पर विकसित किया गया है। काटेज बनाने वाली कंपनी को भूमि अयोध्या विकास प्राधिकरण ने उपलब्ध करायी है। लगभग तीन माह पहले इसका निर्माण प्रारंभ हुआ था। यहां काटेज के साथ ही सुबह का जलपान, दोपहर व शाम का भोजन दिए जाने की व्यवस्था है।

जनवरी माह की किसी भी तिथि के लिए एक व्यक्ति के ठहरने का किराया 18 हजार रुपये है। ठहरने वालों को इसके अतिरिक्त टैक्स का भुगतान भी करना होगा। दिसंबर माह में भी एक व्यक्ति के ठहरने के लिए 14 हजार रुपये में काटेज बुक कराया जा सकता है।

नितिन ने बताया कि अलग-अलग तिथि के अनुसार ही किराया तय होता है। किराया रिक्त काटेज की संख्या पर निर्भर होता है। हालांकि अभी टेंट सिटी परिसर में कार्य चल रहा है, पर वहां मुख्यद्वार लगा दिया गया है। काटेज के अतिरिक्त भोजन के लिए एक अलग से सभाकक्ष है। काटेज आधुनिक सुविधाओं से लैस है।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

शामली मुठभेड़ में घायल हुए STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार शहीद, गुरुग्राम के मेदांता में चल रहा था इलाज

Published

on

Loading

गुरुग्राम। उत्तर प्रदेश के शामली में हुई एक मुठभेड़ के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स ने चार कुख्यात अपराधियों को ढेर कर दिया। इस अभियान में एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।

इस घटना में मारा गया मुख्य अपराधी अरशद जिसके सिर पर 1 लाख रुपए का इनाम था। अपने तीन साथियों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। यह घटना कानून-व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई। लेकिन एसटीएफ ने इस दौरान एक वीर अधिकारी को खो दिया।

शुरू में उन्‍हें करनाल के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में हालत खराब होने पर गुरुग्राम के मेदांता में रेफर किया गया। बीते 24 घंटे खतरे से बाहर नहीं हुए थे इंस्पेक्टर सुनील कुमार। वह वहां आईसीसीयू में भर्ती थे।

बताया जा रहा है कि एक गोली इंस्‍पेक्‍टर के लिवर को पार करके पीठ में अटक गई थी। इसे निकाला संभव नहीं था, इसलिए इसे छोड़ दिया गया।इंस्‍पेक्‍टर सुनील कुमार ठोकिया एनकाउंटर में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पाकर हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर बने थे। शामली में सोमवार देर रात कग्‍गा गैंग के चार बदमाशों के एनकाउंटर में इंस्पेक्टर सुनील कुमार भी शामिल थे। बदमाश एक कार में सवार थे। घेरे जाने पर उन्‍होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। इसी में सुनील कुमार घायल हुए थे। जवाबी कार्रवाई में STF ने चार बदमाशों को मार गिराया था।

Continue Reading

Trending