उत्तर प्रदेश
अयोध्या: CM योगी ने बच्चों को परोसा गर्म भोजन, हनुमानगढ़ी-रामलला के किए दर्शन; मंदिर निर्माण का लेंगे जायजा
अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह अयोध्या पहुंचे। सबसे पहले सीएम योगी ने पुलिस लाइन अयोध्या में अपने हाथों से बच्चों को हॉट कुक्ड मील परोसा। बता दें कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को तैयार गर्म खाना देने की योजना कोरोना काल में स्थगित हो गई थी।
आज से अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुनः इस योजना की शुरुआत की है। पुलिस लाइन से सीएम योगी सीधे हनुमानगढ़ी जाएंगे। हनुमानगढ़ी में पूजा अर्चना करने के बाद सीएम रामलला के दर्शन और आरती करेंगे। इसके बाद सीएम राम मंदिर निर्माण में प्रगति कार्यों का जायजा लेंगे।
अयोध्या धाम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैया यशोदा का नाम लेकर चौंका दिया। अवसर भी किसी धार्मिक कार्यक्रम का नहीं था। चौंकाने वाला इसलिए रहा कि भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या को वैश्विक मुकाम तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित मुख्यमंत्री की जुबान पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में जब मां यशोदा का नाम आया तो मंच पर बैठे सांसद लल्लू सिंह समेत उनके विधायकगण कुछ उसके निहितार्थ निकालते कि उससे पहले मुख्यमंत्री ने ही मां यशोदा के संदर्भ को भगवान कृष्ण को बचपन में उनको पाले जाने से जोड़ उसे स्पष्ट कर दिया।
कहा, कोरोना काल में बंद प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन से छह वर्ष के बच्चों के लिए गर्म भोजन देने की शुरुआत भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्याधाम से की है। प्रदेश के 80 लाख बच्चे इससे लाभांवित होंगे। सीएम ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मां यशोदा की याद दिलाते उन्हें कान्हा को पालने जैसा धर्म निभाने के लिए आगे आने को कहा। इससे पहले पुलिस लाइन स्थित कंपोजिट विद्यालय में गर्म भोजन परोस कर एचसीएम (हाट कुक्ड मील) योजना की शुरुआत की।
पुलिस लाइन के परेड स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहाकि जब भगवान राम अपने मंदिर में 22 जनवरी को प्रतिष्ठित हो रहे हैं, उससे पहले अयोध्या धाम से इसकी शुरुआत करना उनके लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है। अंतर विभागीय योजनाओं के बेहतर समन्वय के प्रमाण के रूप में पूर्वांचल से इंसेफलाइटिस पर नियंत्रण का उदाहरण दिया। बोले, कि अब उस पर प्रभावी नियंत्रण है।
मुख्यमंत्री ने पोषण भी, पढ़ाई भी किट एवं पोषण किट का वितरण किया। प्रदेश के 35 जिलों के लिए 403 करोड़ की लागत से 3401 आंगनबाड़ी भवन निर्माण का शिलान्यास मंच से रिमोट के माध्यम से उन्होंने किया। पुलिसलाइन में निर्मित जी-12 के दो बहुमंजिला भवनों का लोकार्पण भी किया। सांसद के अलावा विधायक रामचंद्र यादव, वेदप्रकाश गुप्त, डा. अमित सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह मेयर गिरीशपति त्रपाठी व भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह मंचस्थ रहे।
22 जनवरी 2024 को पीएम मोदी सहित हजारों साधु संतो और लाखों भक्तों की मौजूदगी में 500 वर्षों के इंतजार के बाद रामलला राम मंदिर में विराजेंगे। आयोध्या में आज सीएम करीब 3 घंटे प्रवास करेंगे। इस दौरान सीएम प्रमुख साधु संतों से भी मुलाकात करेंगे।
अयोध्या के बाद मुख्यमंत्री का गोरखपुर जाने का कार्यक्रम है। उस से पहले सीएम बड़ा भक्तमाल में भगवान को स्वर्ण मुकुट एवं छत्र अर्पण के कार्यक्रम में शामिल होंगे। बता दें कि इस महीने तीसरी बार मुख्यमंत्री अयोध्या आए हैं। इस पहले नौ नवंबर को उन्होंने यहां अपनी कैबिनेट की बैठक की थी। पुनः 11 नवंबर को दीपोत्सव में शामिल हुए थे।
उत्तर प्रदेश
शामली मुठभेड़ में घायल हुए STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार शहीद, गुरुग्राम के मेदांता में चल रहा था इलाज
गुरुग्राम। उत्तर प्रदेश के शामली में हुई एक मुठभेड़ के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स ने चार कुख्यात अपराधियों को ढेर कर दिया। इस अभियान में एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।
इस घटना में मारा गया मुख्य अपराधी अरशद जिसके सिर पर 1 लाख रुपए का इनाम था। अपने तीन साथियों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। यह घटना कानून-व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई। लेकिन एसटीएफ ने इस दौरान एक वीर अधिकारी को खो दिया।
शुरू में उन्हें करनाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में हालत खराब होने पर गुरुग्राम के मेदांता में रेफर किया गया। बीते 24 घंटे खतरे से बाहर नहीं हुए थे इंस्पेक्टर सुनील कुमार। वह वहां आईसीसीयू में भर्ती थे।
बताया जा रहा है कि एक गोली इंस्पेक्टर के लिवर को पार करके पीठ में अटक गई थी। इसे निकाला संभव नहीं था, इसलिए इसे छोड़ दिया गया।इंस्पेक्टर सुनील कुमार ठोकिया एनकाउंटर में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पाकर हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर बने थे। शामली में सोमवार देर रात कग्गा गैंग के चार बदमाशों के एनकाउंटर में इंस्पेक्टर सुनील कुमार भी शामिल थे। बदमाश एक कार में सवार थे। घेरे जाने पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। इसी में सुनील कुमार घायल हुए थे। जवाबी कार्रवाई में STF ने चार बदमाशों को मार गिराया था।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
नेशनल1 day ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
नेशनल1 day ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
नेशनल2 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा
-
खेल-कूद2 days ago
ऋषभ पंत बने लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान, संजीव गोयनका ने किया एलान