पंजाब
बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे अमृतसर, पीली पगड़ी पहन श्री हरमंदिर साहिब में हुए नतमस्तक
अमृतसर (पंजाब)। बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री शनिवार को अमृतसर पहुंचे और श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने पीली पगड़ी पहनी हुई थी। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मैंने आज पगड़ी पहनी है, यह पंजाब की परम्परा है। मुझे पंजाब आकर बहुत अच्छा लगा। बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री 21 से 23 अक्तूबर तक पठानकोट में समागम में शिरकत करेंगे।
शास्त्री ने स्वर्ण मंदिर में कड़ाह प्रसाद की देग करवाई और और माथा टेकते हुए श्री गुरु ग्रंथ साहिब के लिए एक सुंदर रुमाला साहिब भेंट किया। उन्होंने सभी की भलाई के लिए वाहेगुरु के सामने अरदास की। इस अवसर पर सूचना अधिकारी अमृतपाल सिंह व रणधीर सिंह ने सिख इतिहास व सिख मर्यादा के बारे में उनको जानकारी दी।
इस मौके पर उनके साथ गायक इंद्रजीत सिंह निक्कू भी मौजूद थे। मीडिया से बातचीत में बागेश्वर बाबा ने कहा कि वह पठानकोट में तीन दिवसीय भागवत कथा व कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पंजाब आए हैं। 21 से 23 अक्टूबर तक यह कार्यक्रम होगा। उन्होंने श्री हरमंदिर साहिब में लोगों के कल्याण के लिए प्रार्थना की।
उन्होंने कहा कि सनातन धर्म और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की कृपा बनी रहनी चाहिए। पंजाबी पगड़ी पहनना खुशी की बात है। गुरुओं की धरती पंजाब आकर उनको बहुत अच्छा लगा है। वह श्री दुर्ग्याणा मंदिर भी माथा टेकने के लिए गए।
पंजाब
ठंड को देखते हुए सीएम भगवंत मान ने बेघर लोगों और भिखारियों के लिए आश्रय गृह बनाने के दिए निर्देश
चंडीगढ़। पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के चौमुखी विकास के साथ-साथ राज्य के नागरिकों की सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रख रही है। सर्द में गरीब और निसहाय लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए भी भगवंत मान सरकार काम कर रही है।
पंजाब सरकार ठंड को देखते हुए बेघर लोगों और भिखारियों के लिए आश्रय प्रदान करने का काम कर रही है। अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर (DC) साक्षी साहनी ने सर्दियों के आगमन के मद्देनजर जिले में बेघर व्यक्तियों और भिखारियों को आश्रय प्रदान करने के लिए पहल की है।
उन्होंने एमसी अधिकारी और एडीसी यूडी को अमृतसर के गोल बाग में यात्री निवास में 25 बेड, गोलबाग में रेन बसेरा में 100 बेड और रामदास, अजनाला, मजीठा, राजासांसी, जंडियाला गुरु, राया नगर परिषदों में एक-एक रेन बसेरा बनाने के निर्देश दिए हैं।
कमिश्नर साक्षी साहनी ने कहा कि अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर शहरी विकास नगर परिषदों में आश्रयों के मैनेजमेंट की देखरेख करेंगे, जबकि अमृतसर नगर परिषद शहर के भीतर आश्रयों को संभालेगी। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इन आश्रयों में बिस्तर, गर्म कंबल, शौचालय और बाथरूम की सुविधा जैसी सुविधाओं का बीमा किया जाएगा। सड़कों पर सोने वाले भिखारियों की पहचान करें और उन्हें आश्रय गृहों में पहुंचाएं। लोगों से अपील की गई कि वे जरूरतमंद व्यक्तियों को इन आश्रय स्थलों के बारे में बताएं।
-
वीडियो1 day ago
बीच रोड पर हो गई स्कूली लड़कियों की भयंकर लड़ाई, देखें वीडियो
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
नाइजीरिया में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, लोगों ने लगाए ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली के आसमान में छाई धुंध, AQI 400 के पार, लोगों को सांस लेने में हो रही मुश्किल
-
नेशनल2 days ago
DRDO ने हाइपरसोनिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण, 1500 किमी से अधिक दूरी तक ले जा सकती है पेलोड
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
हिजबुल्लाह ने इजरायल के पीएम नेतन्याहू के घर पर किया रॉकेट से हमला, वीडियो आया सामने
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
आमजन को शीतलहर से बचाने में जुटी योगी सरकार, जनपदों को आवंटित किए 20 करोड़
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए सीएम आतिशी ने जारी किया आदेश
-
नेशनल1 day ago
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- देश के प्रधानमंत्री मंच से झूठ बोलते हैं