Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

बांग्लादेशः नौका से बारात ले जा रहे लोगों पर बिजली का कहर, 12 झुलसे, 18 की मौत

Published

on

Loading

बांग्लादेशः भारत में बारिश और बिजले गिरने के चलते जान-माल का काफी ज्यादा नुकसान हुआ था। भारत में  अपना कहर ढाने के बाद अब एक ऐसी ही खबर बांग्लादेश से भी आ रही है। जहां पर भारत की सीमा से लगे चांपाइनबाबगंज जिले के शिवगंज में हुई इस घटना में दूल्हा समेत 12 लोग झुलस गए है। वही 16 लोगों के मरने की घबर सामने आ रही है।

 

पश्चिमोत्तर बांग्लादेश में बुधवार को बरात लेकर जा रही एक नौका पर बिजली गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई। भारत की सीमा से लगे चांपाइनबाबगंज जिले के शिवगंज में हुई इस घटना में दूल्हा समेत 12 लोग झुलस गए हैं।

 

मुख्य प्रशासनिक अधिकारी साकिब अल रब्बी ने बताया कि बरात लेकर जा रही नौका पर बिजली गिर गई। इससे नौका पर सवार 16 लोगों की तुरंत मौत हो गई। दुर्घटना उस समय हुई जब बराती अचानक गरज और चमक के साथ आई मानसूनी बारिश से बचने के लिए एक आश्रय स्थल में शरण लेने के लिए नौका से एक-एक करके उतर रहे थे।

 

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

लेबनान में हिजबुल्लाह के टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली हमादी की हत्या

Published

on

Loading

हिजबुल्लाह के एक टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली हमादी की हत्या कर दी गई है। हमादी की हत्या लेबनान के पश्चिमी बेका क्षेत्र में की गई है। दो वाहनों पर आए बंदूकधारियों ने शेख मोहम्मद हमादी पर उस समय गोलियां चलाईं, जब वह अपने घर के बाहर खड़ा था। इस हमले में हमादी को कई गोलियां लगी थीं।

स्थानीय प्रशासन कर रहा है जांच

घायल हालत में हमादी को तुरंत ही पास के शहर सोहमोर के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अज्ञात हमलावर गोलीबारी के बाद फरार हो गए, स्थानीय प्रशासन घटना की जांच कर रहा है। अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कुछ रिपोर्ट्स में इस हत्या के पीछे इजरायल का हाथ बताया जा रहा है तो कोई इसे पारिवारिक झगड़े से जोड़कर देख रहा है।

एफबीआई को थी हमादी की तलाश

शेख हमादी की हत्या के बाद लेबनानी सेना इलाके की घेराबंदी कर दी है। हमलावरों की तलाश में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हमादी की हत्या ऐसे समय हुई है जब इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम चल रहा है। एफबीआई को भी हमादी की तलाश थी। वह 1985 में वेस्ट जर्मन प्लेन को हाइजैक करने के मामले में वॉन्टेड था।

Continue Reading

Trending