प्रादेशिक
योगी भले आदमियों के लिए उपयोगी और गुंडों के लिए हैं अनुपयोगी: भानु प्रताप सिंह
लखनऊ। भारतीय किसान यूनियन (भानू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के अनुपयोगी वाले बयान पर कड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कोई विकल्प नहीं है, बेईमान तो सपा है। सीएम योगी महात्मा हैं, संत हैं। योगी भले आदमियों के लिए उपयोगी हैं और गुंडों के लिए अनुपयोगी हैं। सरकार ईमानदार है, माफिया का खात्मा करने का पक्का इंतजाम कर दिया है।
यह बातें उन्होंने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहीं। उन्होंने लखनऊ में किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर शासन स्तर के अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने किसानों की बदहाली के लिए पिछली सरकारों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि जब सपा, बसपा और कांग्रेस सरकार में थीं, तब उन्होंने किसानों के लिए कुछ नहीं किया और अब फिर राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए किसानों को गुमराह कर रही हैं। मैंने भी संकल्प लिया है जब तक भानू जिंदा रहेगा, तब तक उत्तर प्रदेश में और केंद्र में किसान विरोधी सरकार नहीं बनने देगा। उन्होंने कहा कि किसान विरोधियों को भगाओ, देश बचाओ और भाजपा लाओ। बाबा जी को लाओ, उत्तर प्रदेश बचाओ, गुंडे माफियाओं से बचाओ।
उन्होंने भाकियू नेता राकेश टिकैत पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत एक आतंकवादी और लूट खसोट करने वाले गैंग का लीडर है। राकेश टिकैत ने रालोद के जयंत चौधरी और सपा के अखिलेश यादव से गठबंधन कर लिया है। जबकि मुलायम सिंह और अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में किसानों के लिए कुछ नहीं किया। सब झूठे नेता हैं। सपा सरकार में एक जाति के गुंडे थानों से लेकर हर जगह हावी रहते हैं। आम लोगों का उत्पीड़न होता है। जमीनों पर कब्जा करते हैं, लोगों के घरों में घुस जाते हैं और जबरन प्लाट हथिया लेते हैं।
उत्तर प्रदेश
शामली मुठभेड़ में घायल हुए STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार शहीद, गुरुग्राम के मेदांता में चल रहा था इलाज
गुरुग्राम। उत्तर प्रदेश के शामली में हुई एक मुठभेड़ के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स ने चार कुख्यात अपराधियों को ढेर कर दिया। इस अभियान में एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।
इस घटना में मारा गया मुख्य अपराधी अरशद जिसके सिर पर 1 लाख रुपए का इनाम था। अपने तीन साथियों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। यह घटना कानून-व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई। लेकिन एसटीएफ ने इस दौरान एक वीर अधिकारी को खो दिया।
शुरू में उन्हें करनाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में हालत खराब होने पर गुरुग्राम के मेदांता में रेफर किया गया। बीते 24 घंटे खतरे से बाहर नहीं हुए थे इंस्पेक्टर सुनील कुमार। वह वहां आईसीसीयू में भर्ती थे।
बताया जा रहा है कि एक गोली इंस्पेक्टर के लिवर को पार करके पीठ में अटक गई थी। इसे निकाला संभव नहीं था, इसलिए इसे छोड़ दिया गया।इंस्पेक्टर सुनील कुमार ठोकिया एनकाउंटर में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पाकर हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर बने थे। शामली में सोमवार देर रात कग्गा गैंग के चार बदमाशों के एनकाउंटर में इंस्पेक्टर सुनील कुमार भी शामिल थे। बदमाश एक कार में सवार थे। घेरे जाने पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। इसी में सुनील कुमार घायल हुए थे। जवाबी कार्रवाई में STF ने चार बदमाशों को मार गिराया था।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
प्रादेशिक3 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
नेशनल2 days ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
नेशनल3 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा
-
खेल-कूद2 days ago
ऋषभ पंत बने लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान, संजीव गोयनका ने किया एलान