मनोरंजन
‘लास्ट फिल्म शो’ को मिली बड़ी उपलब्धि, ऑस्कर लाइब्रेरी का बनेगी हिस्सा
नई दिल्ली। पान नलिन की गुजराती फिल्म ‘लास्ट फिल्म शो’ (छेल्लो शो) को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। इस फिल्म ने तो वैसे भी दर्शकों को अपना दीवाना बना रखा है। फिल्म के डायलॉग से लेकर जॉनर तक लोगों को खूब पसंद आए।
अब फिल्म छेल्लो शो को ऑस्कर लाइब्रेरी का हिस्सा बनाने के लिए इसकी स्क्रिप्ट मांगी गई है जो निर्माताओं के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। द लाइब्रेरी ऑफ द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने मानसून फिल्म्स को एक पत्र लिखकर अपने स्थायी कोर कलेक्शन में शामिल करने के लिए इसकी स्क्रिप्ट की एक कॉपी मांगी है।
बता दें कि मानसून फिल्म्स रॉय कपूर फिल्म्स और जुगाड़ मोशन पिक्चर्स के साथ ‘लास्ट फिल्म शो’ के प्रोड्यूसर हैं। 21 सालों में 95वें अकादमी पुरस्कारों में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट होने वाली ये पहली भारतीय फिल्म है। इस फिल्म के साथ भारतीय सिनेमा के लिए भी बड़ी उपलब्धि है।
क्या है ऑस्कर लाइब्रेरी
ऑस्कर अकादमी की मार्गरेट हेरिक लाइब्रेरी विश्व प्रसिद्ध गैर-परिसंचारी रिसर्च कलेक्शन है जो कला और फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास को समर्पित है। इसकी स्थापना 1928 में हुई थी, जो अब हॉलीवुड के बेवर्ली हिल्स में स्थित है। ये लाइब्रेरी आम लोगों के लिए खुली रहती है। जिसमें लोग बेहतरीन फिल्मों का ऐतिहासिक संग्रह देख सकते हैं।
पान नलिन के बचपन पर आधारित है फिल्म
‘छेल्लो शो’ की स्क्रिप्ट को पान नलिन ने लिखा है। ये फिल्म उनके ही बचपन पर आधारित है। खासतौर पर फिल्म में उनके दोस्त मोहम्मद भाई का जिक्र है जो स्थानीय सिनेमा में प्रोजेक्ट ऑपरेटर हुआ करते थे।
80 पन्नों की स्क्रिप्ट में स्टोरीबोर्ड और स्कैच भी हैं शामिल
फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर 80 पन्नों की स्क्रिप्ट तैयार की गई थी। इस स्क्रिप्ट में स्टोरीबोर्ड और पान नलिन के द्वारा ही बनाए गए स्केच भी शामिल हैं। इस फिल्म को सिद्धार्थ रॉय कपूर, धीर मोमाया और पान नलिन ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म को अमेरिका में सैमुअल गोल्डविन फिल्म्स और भारत में रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा रिलीज किया गया था।
मनोरंजन
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
मुंबई। टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी तीसरी ‘शादी’ को लेकर चर्चा में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें लगातार वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर फैंस भी शॉक्ड हो गए। तस्वीरें वायरल करने के साथ ही दावा किया गया कि एक्ट्रेस ने अपने को-एक्टर और 8 साल छोटे एक्टर विशाल आदित्य सिंह के साथ शादी कर ली है। दरअसल, वायरल तस्वीरों में श्वेता तिवारी और विशाल दोनों शादी के जोड़े में नजर आए। दोनों ने गले में वरमाला पहनी हुई है। वहीं एक अन्य तस्वीर में एक्ट्रेस को शादी के बाद पहली रसोई परफॉर्म करते हुए देखा गया। इन वायरल शादी की तस्वीरों पर अब विशाल आदित्य सिंह ने खुद रिएक्ट किया है।
क्या बोले विशाल आदित्य सिंह?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विशाल आदित्य सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान श्वेता तिवारी संग शादी की अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए कहा, ‘इन खबरों में किसी भी तरह की सच्चाई नहीं है। ऐसी खबरों से हमारे रिश्ते पर किसी भी तरह का असर नहीं पड़ेगा।’ विशाल ने आगे कहा, ‘सच कहूं तो जिस वक्त मैंने इन तस्वीरों को देखा था, मुझे हंसी आ गई। मैं इसके अलावा और कर ही क्या सकता था?’जो लोग मुझे जानते हैं, उन्हें अच्छी तरह से पता है कि मैं उन्हें मां कहकर बुलाता हूं। हमारा बॉन्ड इतना शानदार और मजबूत है कि ऐसी चीजें मुझे बिल्कुल भी परेशान नहीं करती हैं। बस ऐसी चीजें देखकर मुझे हंसी आ जाती है।’
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
अन्य राज्य2 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील