राजनीति
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान – अजित पवार एक दिन CM बनेंगे
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया है। फडणवीस ने विधानसभा में कहा है कि राज्य के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी के प्रमुख अजित पवार एक दिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे। बता दें कि अजित पवार अपने राजनीतिक करियर में कई बार राज्य का मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। फडणवीस ने इस दौरान अजित पवार और एकनाथ शिंदे की कार्यशैली की जमकर तारीफ भी की। सीएम फडणवीस ने कहा कि वह और दोनों डिप्टी सीएम अजित पवार और एकनाथ शिंदे राज्य के लिए 24 घंटे सातों दिन काम करेंगे।
तीन पालियों में होगा काम
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस गुरुवार को राज्यपाल के संयुक्त अभिभाषण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई बहस पर जवाब दे रहे थे। इस दौरान फडणवीस ने कहा कि वह और उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे लोगों के लिए सातों दिन और 24 घंटे पालियों में काम करेंगे। फडणवीस ने कहा- “अजित पवार सुबह काम करेंगे, वे सुबह जल्दी उठ जाते हैं। मैं दोपहर 12 बजे से आधी रात तक काम पर रहता हूं, जबकि रात भर आप सभी जानते हैं कि कौन (एकनाथ शिंदे) काम करता है।”
अजित एक दिन CM बनेंगे- फडणवीस
नागपुर में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार का जिक्र करते हुए बड़ी बात कही। फडणवीस ने कहा- “आपको स्थायी उपमुख्यमंत्री कहा जाता है लेकिन मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं। आप एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे।” आपको बता दें कि अजित पवार ने बीते पांच दिसंबर को छठी बार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।
राजनीति
भाजपा महिला सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर लगाया गंभीर आरोप, जानें क्या हुआ मामला
नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में गुरुवार को ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने सभी को शर्मिंदा कर दिया है। राजनीतिक दलों के सांसद संसद भवन के परिसर में धक्कामुक्की तक आ गए और कई सांसदों को चोट के कारण अस्पताल में ले जाना पड़ा। भाजपा ने आरोप लगाया है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उसके दो सांसदों प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत को धक्का दिया। इस कारण दोनों सांसदों को चोटें आई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। इस बीच अब नागालैंड से भाजपा की सांसद फांगनोन कोन्याक ने भी राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाया है।
क्या है राहुल गांधी पर आरोप?
नागालैंड से भाजपा की महिला सांसद फांगनोन कोन्याक राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हंगामे के वक्त राहुल गांधी उनके बेहद नजदीक आ गए थे और उनपर चिल्ला रहे थे। फांगनोन कोन्याक ने कहा कि वह असहज महसूस कर रही थी। उन्होंने कहा कि किसी भी महिला सांसद के साथ ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए। इस बारे में महिला सांसदों ने राज्यसभा के सभापति को लेटर भी लिखा है। आपको बता दें कि कोन्याक नगालैंड से राज्यसभा के लिए चुनी गयी पहली महिला सदस्य हैं।
फांगनोन कोन्याक ने क्या बताया?
भाजपा सांसद फांगनोन कोन्याक ने कहा- “हमलोग शांतिपूर्वक प्रोटेस्ट कर रहे थे। LOP राहुल गांधी जी बहुत क्लोज आ गए.. मैं असहज महसूस कर रही थी.. अच्छा नहीं लगा मुझे। फिर वो चिल्लाने लगे…ऐसे नहीं होता है। क्योंकि हमलोग जब प्रदर्शन करते हैं तो साइड में खाली करके करते हैं। सुरक्षाकर्मी के जाने के लिए लोगों को रास्ते बनाते हैं..हमलोग वहां प्रोटेस्ट कर रहे थे..तो वो बहुत क्लोज आकर धमकाने के पोज में आ गए। ऐसा नहीं है कि हम खुद को प्रोटेक्ट नहीं कर सकते लेकिन वो नियम नहीं है…तरीका नहीं एक सांसद का। आज जो हुआ उससे बहुत दिल दुखा है..अच्छा नहीं लगा..ऐसा नहीं होना चाहिए..क्योंकि एक सांसद दूसरे सांसद को इज्जत देता है। कोई आता है तो हमलोग बैठ जाते हैं एक दूसरे को साइड देते हैं। जब हम प्रदर्शन कर रहे थे तो ऐसे हमलोग जब प्रोटेस्ट कर रहे थे तो आगे आकर वो ग्रुप में थे..तो आगे आकर मुझे धमकानावो मुझे अच्छा नहीं लगा। ST हूं नागालैंड से हूं और महिला सांसद हूं इसलिए मुझे अच्छा नहीं लगा। मैंने शिकायत भी की है चेयरमैन से।
-
नेशनल3 days ago
प्रियंका पर भड़के सीएम योगी, कहा- वे फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रहीं, हम यूपी वालों को इजराइल भेज रहे
-
मनोरंजन3 days ago
मशहूर सिंगर-रैपर बादशाह को रॉन्ग साइड गाड़ी चलाना पड़ा महंगा, जानें कितने हजार का कटा चालान
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अफ्रीकी देश कांगो के फिमी नदी में पलटी यात्रियों से भरी नौका, 25 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
एक बार फिर गंदी हुई दिल्ली की हवा, AQI 450 के पार
-
खेल-कूद2 days ago
बारिश के कारण तीसरा टेस्ट ड्रा, ट्रेविस हेड बने प्लेयर ऑफ द मैच
-
राजनीति2 days ago
संजय सिंह की बढ़ी मुश्किलें, गोवा के मुख्यमंत्री की पत्नी ने दायर किया मानहानि का केस
-
नेशनल2 days ago
बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के संदर्भ में : अमित शाह पूरे देश से माफी मांगें और अपने पद से इस्तीफा दें – राहुल गांधी
-
मनोरंजन2 days ago
ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हुई “लापता लेडीज”