Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

Bigg Boss OTT 3 winner: Sana Makbul के सिर सजा बिग बॉस का ताज, मिले 25 लाख रु

Published

on

Loading

मुंबई। बिग बॉस ओटीटी तीसरे सीजन का विनर मिल गया है। साईं, रणवीर, और कृतिका के बाहर होने के बाद  फिनाले में सिर्फ सना और नेजी बचे थे, जिसमें सना ने नेजी को हराकर बिग बॉस ओटीटी 3 का खिताब अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही उनके पास बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी और 25 लाख की प्राइज मनी भी आई है।

कौन हैं सना मकबूल

31 साल की सना मकबूल का जन्म 13 जून 1993 को मुंबई में हुआ था। एक्ट्रेस की मां का नाम मलयाली हैं. सना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साउथ की फिल्मों से की। उनकी पहली फिल्म Dikkulu Choodaku Ramayya थी, जो साल 2014 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। फिल्मों के अलावा सना ने छोटे पर्दे से अपनी पहचान हासिल की। साल 2010 में टीवी शो ‘ईशान: सपनों की आवाज दे’ में सना को देखा गया था। इससे पहले वो एक रियलिटी शो का हिस्सा भी रह चुकी हैं। साल 2012 में सना मकबूल ने फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया था और उन्होंने ब्युटीफुल स्माइल का अवॉर्ड भी जीता था।

बता दें कि शो का पहला सीजन दिव्या अग्रवाल ने जीता था, जबकि दूसरे सीजन के विजेता एल्विश यादव रहे थे। इस बार सलमान खान की जगह अनिल कपूर ने इस शो को होस्ट किया है।

इससे पहले बुधवार के एपिसोड ने बिग बॉस ने शो के कंटेस्‍टेंट्स और दर्शकों को विनर की ट्रॉफी की झलक दिखलाई थी। लवकेश कटारिया और अरमान मलिक के एलिमिनेशन से ठीक पहले एक्‍ट‍िविटी एरिया में ट्रॉफी को पहली बार सबके सामने रखा गया। सुनहरे रंग की इस ट्रॉफी को शो के इस सीजन की थीम के साथ काफी दिलचस्प तरीके से डिजाइन किया गया है। ट्रॉफी में एक नकाबपोश चेहरे वाली आकृति है, जो सिंहासन पर बैठी हुई है।

बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3′ खूब दमखम के साथ 21 जून को शुरू हुआ था, और तब घर में 17 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री की थी। सबने ट्रॉफी को जीतने और कुछ कर गुजरने का खूब जोश दिखाया था, लेकिन सबका पत्ता धीरे-धीरे कट गया और सिर्फ 5 कंटेस्टेंट्स ही घर में रह गए, जिनमें से अब सना मकबूल विनर बन गई हैं।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम का महाकुम्भ में होगा ऐतिहासिक प्रदर्शन

Published

on

Loading

महाकुम्भ नगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भव्य और दिव्य महाकुम्भ में इस बार कई नई पहल की जा रही हैं। इसी क्रम में महाकुम्भ मेले के इतिहास में पहली बार किसी एनिमेटेड फिल्म का प्रदर्शन होने जा रहा है। महाकुम्भ मेले में एक ऐतिहासिक पहल के तहत इंडो-जापानी एनिमेटेड फिल्म ‘रामायण – द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम’ का हिंदी संस्करण प्रदर्शित किया जाएगा। यह विशेष स्क्रीनिंग मुख्य अतिथि और प्रदेश सरकार में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण की उपस्थिति में 22 जनवरी बुधवार को सुबह 10:00 बजे दिव्य प्रेम सेवा शिविर, सेक्टर 6, नेत्र कुंभ के पास आयोजित होगी।

श्रीराम की अद्वितीय गाथा को जीवंत रूप में प्रस्तुत करेगी फिल्म

फिल्म भगवान श्रीराम की अद्वितीय गाथा, उनकी निष्ठा और अधर्म पर धर्म की विजय को जीवंत रूप में प्रस्तुत करती है। यह महाकुम्भ मेले में बच्चों के लिए खास तौर पर आयोजित की जा रही है। आयोजनकर्ताओं के अनुसार, यह फिल्म परिवारों और हर आयु वर्ग के दर्शकों के लिए प्रेरणादायक और मनोरंजक होगी। यह फिल्म 24 जनवरी 2025 को देशभर में रिलीज़ की जाएगी। महाकुंभ में इसका प्रदर्शन इसे और अधिक विशेष बनाता है। इस अद्भुत सिनेमाई अनुभव का आनंद लेने के लिए श्रद्धालु सुबह 10 बजे दिव्य प्रेम सेवा शिविर, सेक्टर 6 में आ सकते हैं।

Continue Reading

Trending