Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

Bigg Boss OTT 3 winner: Sana Makbul के सिर सजा बिग बॉस का ताज, मिले 25 लाख रु

Published

on

Loading

मुंबई। बिग बॉस ओटीटी तीसरे सीजन का विनर मिल गया है। साईं, रणवीर, और कृतिका के बाहर होने के बाद  फिनाले में सिर्फ सना और नेजी बचे थे, जिसमें सना ने नेजी को हराकर बिग बॉस ओटीटी 3 का खिताब अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही उनके पास बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी और 25 लाख की प्राइज मनी भी आई है।

कौन हैं सना मकबूल

31 साल की सना मकबूल का जन्म 13 जून 1993 को मुंबई में हुआ था। एक्ट्रेस की मां का नाम मलयाली हैं. सना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साउथ की फिल्मों से की। उनकी पहली फिल्म Dikkulu Choodaku Ramayya थी, जो साल 2014 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। फिल्मों के अलावा सना ने छोटे पर्दे से अपनी पहचान हासिल की। साल 2010 में टीवी शो ‘ईशान: सपनों की आवाज दे’ में सना को देखा गया था। इससे पहले वो एक रियलिटी शो का हिस्सा भी रह चुकी हैं। साल 2012 में सना मकबूल ने फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया था और उन्होंने ब्युटीफुल स्माइल का अवॉर्ड भी जीता था।

बता दें कि शो का पहला सीजन दिव्या अग्रवाल ने जीता था, जबकि दूसरे सीजन के विजेता एल्विश यादव रहे थे। इस बार सलमान खान की जगह अनिल कपूर ने इस शो को होस्ट किया है।

इससे पहले बुधवार के एपिसोड ने बिग बॉस ने शो के कंटेस्‍टेंट्स और दर्शकों को विनर की ट्रॉफी की झलक दिखलाई थी। लवकेश कटारिया और अरमान मलिक के एलिमिनेशन से ठीक पहले एक्‍ट‍िविटी एरिया में ट्रॉफी को पहली बार सबके सामने रखा गया। सुनहरे रंग की इस ट्रॉफी को शो के इस सीजन की थीम के साथ काफी दिलचस्प तरीके से डिजाइन किया गया है। ट्रॉफी में एक नकाबपोश चेहरे वाली आकृति है, जो सिंहासन पर बैठी हुई है।

बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3′ खूब दमखम के साथ 21 जून को शुरू हुआ था, और तब घर में 17 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री की थी। सबने ट्रॉफी को जीतने और कुछ कर गुजरने का खूब जोश दिखाया था, लेकिन सबका पत्ता धीरे-धीरे कट गया और सिर्फ 5 कंटेस्टेंट्स ही घर में रह गए, जिनमें से अब सना मकबूल विनर बन गई हैं।

Continue Reading

मनोरंजन

असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात

Published

on

Loading

मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल गड़ा का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स छापी गईं, जिनमें दावा किया गया कि शो के सेट पर उनके और असित मोदी के बीच झगड़ा हुआ। फिलहाल अब दिलीप जोशी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और खुलासा करते हुए बताया है कि इस पूरे मामले की सच्चाई क्या है। अपने 16 साल के जुड़ाव को लेकर भी दिलीप जोशी ने बात की और साफ कर दिया कि वो शो छोड़कर कहीं नहीं जा रहे और ऐसे में अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।

अफवाहों पर बोले दिलीप जोशी

दिलीप जोशी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा, ‘मैं बस इन सभी अफवाहों के बारे में सब कुछ साफ करना चाहता हूं। मेरे और असित भाई के बारे में मीडिया में कुछ ऐसी कहानियां हैं जो पूरी तरह से झूठी हैं और ऐसी बातें सुनकर मुझे वाकई दुख होता है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है जो मेरे और लाखों प्रशंसकों के लिए बहुत मायने रखता है और जब लोग बेबुनियाद अफवाहें फैलाते हैं तो इससे न केवल हमें बल्कि हमारे वफादार दर्शकों को भी दुख होता है। किसी ऐसी चीज के बारे में नकारात्मकता फैलते देखना निराशाजनक है जिसने इतने सालों तक इतने लोगों को इतनी खुशी दी है। हर बार जब ऐसी अफवाहें सामने आती हैं तो ऐसा लगता है कि हम लगातार यह समझा रहे हैं कि वे पूरी तरह से झूठ हैं। यह थका देने वाला और निराशाजनक है क्योंकि यह सिर्फ हमारे बारे में नहीं है – यह उन सभी प्रशंसकों के बारे में है जो शो को पसंद करते हैं और ऐसी बातें पढ़कर परेशान हो जाते हैं।’

Continue Reading

Trending