मनोरंजन
Bigg Boss OTT 3 winner: Sana Makbul के सिर सजा बिग बॉस का ताज, मिले 25 लाख रु
मुंबई। बिग बॉस ओटीटी तीसरे सीजन का विनर मिल गया है। साईं, रणवीर, और कृतिका के बाहर होने के बाद फिनाले में सिर्फ सना और नेजी बचे थे, जिसमें सना ने नेजी को हराकर बिग बॉस ओटीटी 3 का खिताब अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही उनके पास बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी और 25 लाख की प्राइज मनी भी आई है।
कौन हैं सना मकबूल
31 साल की सना मकबूल का जन्म 13 जून 1993 को मुंबई में हुआ था। एक्ट्रेस की मां का नाम मलयाली हैं. सना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साउथ की फिल्मों से की। उनकी पहली फिल्म Dikkulu Choodaku Ramayya थी, जो साल 2014 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। फिल्मों के अलावा सना ने छोटे पर्दे से अपनी पहचान हासिल की। साल 2010 में टीवी शो ‘ईशान: सपनों की आवाज दे’ में सना को देखा गया था। इससे पहले वो एक रियलिटी शो का हिस्सा भी रह चुकी हैं। साल 2012 में सना मकबूल ने फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया था और उन्होंने ब्युटीफुल स्माइल का अवॉर्ड भी जीता था।
बता दें कि शो का पहला सीजन दिव्या अग्रवाल ने जीता था, जबकि दूसरे सीजन के विजेता एल्विश यादव रहे थे। इस बार सलमान खान की जगह अनिल कपूर ने इस शो को होस्ट किया है।
इससे पहले बुधवार के एपिसोड ने बिग बॉस ने शो के कंटेस्टेंट्स और दर्शकों को विनर की ट्रॉफी की झलक दिखलाई थी। लवकेश कटारिया और अरमान मलिक के एलिमिनेशन से ठीक पहले एक्टिविटी एरिया में ट्रॉफी को पहली बार सबके सामने रखा गया। सुनहरे रंग की इस ट्रॉफी को शो के इस सीजन की थीम के साथ काफी दिलचस्प तरीके से डिजाइन किया गया है। ट्रॉफी में एक नकाबपोश चेहरे वाली आकृति है, जो सिंहासन पर बैठी हुई है।
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3′ खूब दमखम के साथ 21 जून को शुरू हुआ था, और तब घर में 17 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री की थी। सबने ट्रॉफी को जीतने और कुछ कर गुजरने का खूब जोश दिखाया था, लेकिन सबका पत्ता धीरे-धीरे कट गया और सिर्फ 5 कंटेस्टेंट्स ही घर में रह गए, जिनमें से अब सना मकबूल विनर बन गई हैं।
मनोरंजन
पुष्पा 2: द रूल का जलवा बरकरार, बॉक्स ऑफिस पर मचा रही अभी भी धमाल
मुंबई। सुकुमार की ओर से निर्देशित और अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल स्टारर पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर साबित हुई. एक्शन थ्रिलर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. इसने सिर्फ हिंदी बेल्ट में 600 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में भी जबरदस्त कमाई कर रही है.
पुष्पा 2 ने 18वें दिन कमाए इतने करोड़
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, पुष्पा 2 ने अपने तीसरे रविवार को 18.05 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 1047.7 करोड़ हो गया. हालांकि आंकड़े अभी बढ़ेंगे, जैसे ही शाम और रात के शोज की डिटेल्स सामने आएगी. 164.25 करोड़ की ओपनिंग के साथ एक्शन थ्रिलर ने पहले वीक में 725.8 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे वीक में इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट आई और ये 264.8 करोड़ तक पहुंच गई.
पुष्पा 2 के बारे में
पैन-इंडिया फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी धूम मचा दी है. सुकुमार की ओर से निर्देशित और माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स की ओर से निर्मित, पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अल्लू अर्जुन ने सीक्वल में पुष्पा राज के रूप में अपनी भूमिका दोहराई, वहीं रश्मिका मंदाना ने श्रीवल्ली और फहद फासिल ने एसपी भंवर सिंह शेखावत के रूप में भूमिका निभाई. मूवी तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली और हिंदी सहित कई भाषाओं में रिलीज हुई.
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
नेशनल3 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में
-
प्रादेशिक2 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली के डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, केजरीवाल ने भी जताई चिंता