Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिहार

फर्जी कॉल मामले में डीजीपी की भूमिका संदिग्ध, सीबीआई से जांच कराये सरकार : सुशील मोदी

Published

on

Loading

पटना । पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि गया में शराब बरामद होने से लेकर वहांँ के तत्कालीन एसपी के ट्रांसफर और एफआईआर से दोषमुक्त करने तक पूरे मामले में फर्जी कॉल के आधार पर फैसले करने वाले डीजीपी एसके सिंघल की भूमिका संदेह के घेरे में है। इस मामले की जांच सीबीआई या किसी अन्य सक्षम एजेंसी से करायी जानी चाहिए। सुशील मोदी ने कहा कि जब एसपी स्तर के अधिकारी को बचाने और लाभ पहुंचाने का संदेह डीजीपी पर है, तो उनके नीचे काम करने वाली आर्थिक अपराध इकाई ( ईओयू) निष्पक्ष जांच नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि डीजीपी सिंघल पिछले अगस्त महीने से उस व्यक्ति से दर्जनों बार बात कर रहे थे, उसकी पैरवी को गंभीरता से ले रहे थे, जो स्वयं को हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बता रहा था, लेकिन उन्होंने फोन करने वाले की सत्यता जांचने की कोशिश क्यों नहीं की?

मोदी कहा कि इस मामले में सवाल उठते हैं कि कई बार फोन पर बातें करने के बावजूद डीजीपी ने सीधे मिल कर हकीकत जानने की कोशिश क्यों नहीं की? यदि फोन कॉल फर्जी नहीं, असली मुख्य न्यायाधीश का ही होता, तब भी क्या शराब पकड़े जाने के मामले में एसपी स्तर के अधिकारी को फोन-पैरवी के आधार पर राहत दी जानी चाहिए थी- खास कर तब, जब शराब के मामले में 4 लाख लोग जेल जा चुके हों? जिस एसपी पर FIR किया गया था, उसे दोषमुक्त करने के लिए किसके दबाव में जांच अधिकारी को छुट्टी के दौरान चेन्नई से बुलाकर क्लोजर रिपोर्ट बनवायी गई? गया से ट्रांसफर के बाद एसपी को डीजीपी कार्यालय में एआइजी (क्यू) क्यों बना दिया गया ? डीजीपी ने पूर्व गया एसपी के विरुद्ध विभागीय जांच बंद करने के और पूर्णिया में पोस्टिंग के लिए संचिका क्यों बढ़ाई । श्री मोदी ने कहा कि ऐसे गंभीर सवालों का जवाब सीबीआई ही ढूंढ सकती है।
……………………..

Continue Reading

प्रादेशिक

फरवरी में होगा नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन, सीएम नीतीश सौपेंगे अपॉइंटमेंट लेटर

Published

on

Loading

पटना| चुनावी साल में नीतीश सरकार एक बार फिर नौकरी और रोजगार में तेजी लाने की कोशिशों में जुट गई है. इसके तहत अलग-अलग विभागों में नियुक्ति शुरू हो गई है. इसी कड़ी में अगले महीने नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा. जहां कनीय अभियंता के पद पर चयनित 6341 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएंगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन चयनित अभ्यर्थियों को अपॉइंटमेंट लेटर सौंपेंगे.

6341 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे सीएम नीतीश: बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में कनीय अभियंता (असैनिक/ यांत्रिक/ विद्युत) के पद पर नियुक्ति के लिए चयनित कुल 6341 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 4 फरवरी को नियुक्ति पत्र देंगे. इस संबंध में प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य, भवन निर्माण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, लघु जल संसाधन, योजना एवं विकास और नगर विकास एवं आवास विभागों के अपर मुख्य सचिव/ प्रधान सचिव/ सचिव को पत्र लिख कर नियुक्ति से संबंधित सारी प्रक्रिया शीघ्र संपन्न करने का अनुरोध किया गया है.

Continue Reading

Trending