Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार: RJD के MY पर PK की चोट, कहा- Y का डिप्टी CM तो M का क्यों नहीं?

Published

on

PK

Loading

पटना। बिहार में जनसुराज यात्रा लेकर निकले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (PK) नई राजनीतिक व्यवस्था खड़ी करने के नाम पर राजद, जदयू, कांग्रेस और बीजेपी सभी पार्टियों के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं।

यह भी पढ़ें

बिहार: 554वें प्रकाश पर्व की सभी तैयारियां पूरी, बड़ी संख्या में आए हैं श्रद्धालु

इसी क्रम में चंपारण में प्रशांत किशोर ने आरजेडी पर बड़ा सियासी निशाना साधा है। पीके ने राष्ट्रीय जनता दल के बेस MY (मुस्लिम-यादव) समीकरण को भड़काने की कोशिश की है।

पीके ने कहा है कि बिहार में Y समीकरण का नेता डिप्टी सीएम हैं तो M समीकरण के किसी नेता को डिप्टी सीएम क्यों नहीं बनाया गया?  पिछली सरकार का उदाहरण देते हुए कहा कि नीतीश कुमार जब  भाजपा के साथ थे तो बीजेपी के दो विधायक उप-मुख्यमंत्री बने थे। आरजेडी भी अपने दल से दो उप-मुख्यमंत्री बना सकती है।

मुस्लिम समाज के एक इलाके में लोगों को संबोधित करते हुए पीके ने कहा कि आपको एक दल ने बंधुआ मजदूर बना लिया है। आपको केवल वोट बैंक समझा जाता है। पीके ने कहा कि यह समाज अपने बच्चों के भविष्य की चिंता भी नहीं करता। डरा कर सिर्फ उनसे वोट लिया जा रहा है। उनके विकास के लिए कोई काम नहीं हो रहा। एक अन्य जगह संबोधन के दौरान पीके ने लालू के पुराने जंगल राज की भी याद दिलाई।

वैसे तो, पीके सभी दलों के खिलाफ बयान दे रहे हैं लेकिन, मूल रूप से उनके निशाने पर महागठबंधन के आरजेडी और जदयू ही हैं। राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी सिर्फ अल्पसंख्यक तुष्टीकरण की राजनीति करती है। इस पार्टी के मूल रूप से दो समर्थक हैं। एक M और दूसरा Y तो किसी मुस्लिम नेता को डिप्टी सीएम क्यों नहीं बनाया गया?

PK, PK bihar, PK news, PK jan suraj yatra,

उत्तर प्रदेश

शामली मुठभेड़ में घायल हुए STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार शहीद, गुरुग्राम के मेदांता में चल रहा था इलाज

Published

on

Loading

गुरुग्राम। उत्तर प्रदेश के शामली में हुई एक मुठभेड़ के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स ने चार कुख्यात अपराधियों को ढेर कर दिया। इस अभियान में एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।

इस घटना में मारा गया मुख्य अपराधी अरशद जिसके सिर पर 1 लाख रुपए का इनाम था। अपने तीन साथियों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। यह घटना कानून-व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई। लेकिन एसटीएफ ने इस दौरान एक वीर अधिकारी को खो दिया।

शुरू में उन्‍हें करनाल के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में हालत खराब होने पर गुरुग्राम के मेदांता में रेफर किया गया। बीते 24 घंटे खतरे से बाहर नहीं हुए थे इंस्पेक्टर सुनील कुमार। वह वहां आईसीसीयू में भर्ती थे।

बताया जा रहा है कि एक गोली इंस्‍पेक्‍टर के लिवर को पार करके पीठ में अटक गई थी। इसे निकाला संभव नहीं था, इसलिए इसे छोड़ दिया गया।इंस्‍पेक्‍टर सुनील कुमार ठोकिया एनकाउंटर में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पाकर हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर बने थे। शामली में सोमवार देर रात कग्‍गा गैंग के चार बदमाशों के एनकाउंटर में इंस्पेक्टर सुनील कुमार भी शामिल थे। बदमाश एक कार में सवार थे। घेरे जाने पर उन्‍होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। इसी में सुनील कुमार घायल हुए थे। जवाबी कार्रवाई में STF ने चार बदमाशों को मार गिराया था।

Continue Reading

Trending