Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार का परिणाम आगे के बदलाव का प्रतीक है: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय

Published

on

Nityanand Rai

Loading

पटना। बिहार में गोपालगंज और मोकामा विधानसभा के उपचुनाव का परिणाम आने के बाद आज भारतीय जनता पार्टी ने प्रेस वार्ता आयोजित कीl इस प्रेसवार्ता में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय (Nityanand Rai), बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, नेता सम्राट चौधरी,पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा सहित कई नेता उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें

बिहार: RJD के MY पर PK की चोट, कहा- Y का डिप्टी CM तो M का क्यों नहीं?

92 साल के बुजुर्ग ने 9 साल की बच्ची से की थी छेड़छाड़, 3 साल बाद मिली सजा

प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा बिहार का परिणाम आगे के बदलाव का प्रतीक है। गोपालगंज में पूरी सरकार सरकारी तन्त्रो के साथ लगी थी। गुमराह और बहकाने की कोशिश की लेकिन जनता ने बीजेपी को जीत दिलाई है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा लोगो का अनुमान था कि गोपालगंज में एनडीए को 40 हजार से मात मिलेगी,लेकिन बीजेपी की जीत हुईl नरेंद्र मोदी के द्वारा किये गए जनकल्याण के कार्यो से जनता ने बीजेपी को चुना है।

उन्होंने कहा मोकामा में 2020 में जब हम नीतीश जी के साथ थे, प्रत्याशी को 40 हजार वोट मिले थे, इस बार 62 हजार वोट मिले। इस बार 21 प्रतिशत अधिक वोट मिला है। चिराग पासवान ने भी बीजेपी को मदद किया। मोकामा में जीत का अंतर 16 हजार है जबकि पिछली बार 36 हजार का अंतर था।

नित्यानंद राय ने कहा मोकामा में थोड़ी चूक हुई लेकिन अगली बार भारी बहुमत से जीतेंगे, कोई कमी रही होगी तो उसे विश्वास के साथ दूर करेगे। सरकार ने हर हथकंडे अपनाए। मोकामा में बीजेपी के अभियान को प्रभावित किया गया।

उन्होंने कहा एनडीए के सारे घटक और जनता को आभार व्यक्त करते है। आज जो परिदृष्य आया है 2024 और 2025 में महागठबंनधन का सूपड़ा साफ कर देंगे।

गोपालगंज के रिजल्ट को राजद के चुनौती देने की बात पर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा वहां पर मतगणना को जानबूझकर धीरे किया गया। सरकार ने साजिश की थी लेकिन बीजेपी ने इसे सफल नही होने दिया।

Nityanand Rai, Nityanand Rai bihar, central minister Nityanand Rai, Nityanand Rai press confrence,

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

हार्टफुलनेस ने आंतरिक शांति और संतुलन प्राप्ति के लिए कराया सामूहिक ध्यान

Published

on

Loading

लखनऊ। संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा अभिनव पहल के रूप में घोषित प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस के अवसर पर श्री रामचंद्र मिशन के आईआईएम रोड स्थित हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट में आंतरिक शांति और संतुलन प्राप्ति के लिए ध्यान एवं योग सत्र का आयोजन किया गया। योग व ध्यान का प्रकाश हर हृदय और हर घर पहुंचे, इसके लिए यहां कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख सचिच संस्कृति एवं पर्यटन श्री मुकेश मेश्राम उपस्थिति रहें। उन्होंने कहा कि युवाओं को ध्यान से जोड़ने की जरुरत है, जिससे वे जीवन में उन्नति भी कर सकते हैं।

हार्टफुलनेस संस्था अपने ग्लोबल गाइड पद्मभूषण कमलेश जी पटेल दाजी के मार्गदर्शन में प्राचीन योग परम्परा एवं ध्यान द्वारा मानवीय मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने हेतु दृढ़ संकल्पित है। संस्था द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस के अवसर प्राणाहुति आधारित ध्यान, प्राणायाम, आसन, मुद्रा एवं व्यक्ति के शारीरिक एवं मानसिक विकास से जुड़े सत्र प्रशिक्षित स्वयंसेवकों द्वारा प्रस्तुत किए गए। समारोह में नारकोटिक्स विभाग, उत्तर प्रदेश की सक्रिय भागीदारी रही। ड्रग व मादक पदार्थों के दुष्परिणामों व ध्यान के माध्यम से इनसे दूर रहने के उपायों को यहां बताया गया।

संस्था की जोनल कोऑर्डिनेटर शालिनी महरोत्रा ने बताया कि हार्टफुलनेस संस्था ध्यान के प्रति जन जागरूकता के लिए समर्पित है। ध्यान हमारी भावनाओं को संतुलित कर आधुनिक जीवन की आपाधापी के बीच शांति और स्थिरता प्रदान करता है। इसके महत्व को स्वीकार कर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस घोषित किया है। उन्होंने बताया कि हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट में नियमित प्रात: व शाम को ध्यान सत्र का आयोजन किया जाता है। हार्टफुलनेस संस्था द्वारा पिछले वर्ष 7 से 9 अप्रैल को भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में अलीगंज स्थित स्टेडियम में हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान का आयोजन किया था, जिसमें 10 हजार से अधिक लोगों ने एक साथ ध्यान व योग किया था।

अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस पर आलमबाग के फीनिक्स मॉल स्थित हार्टफुलनेस लॉन्ज में भी विशेष ध्यान सत्र का आयोजन किया गया। यहां हर दिन नि:शुल्क हार्टफुलनेस ध्यान सिखाया जाता है, जिसका लाभ युवाओं को विशेष रूप से मिलता है।

Continue Reading

Trending