Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार: सारण के मस्तीचक में गायत्री महायज्ञ में मची भगदड़, दो महिलाओं की मौत; पांच घायल

Published

on

Stampede during Gayatri Mahayagya in Mastichak Saran Bihar

Loading

सारण। बिहार के सारण जिला के दरियापुर प्रखंड के मस्तीचक में चल रहे 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में भगदड़ मचने की खबर सामने आ रही है। भाड़ी भीड़ होने की वजह से कुछ महिलाएं दब गईं। इनमें से दो की मौत हो गई है, जबकि पांच घायल बताई जा रही है। इसी महायज्ञ एवं आई हॉस्पिटल का उद्घाटन के लिए एक दिन पहले गुरुवार को राज्यपाल पहुंचे हुए थे।

काफी संख्या में उमड़ी थी भीड़

यह महायज्ञ तीन-चार दिनों से चल रहा है। आज इसका समापन है। इस मौके पर महायज्ञ में शामिल होने के लिए काफी संख्या में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी।

घायलों और मृतकों की हुई पहचान

मृतकों में औरंगाबाद जिले के दाऊद नगर निवासी राम प्यारे राम की पत्नी 56 वर्षीया रामकली देवी हैं। घायलों में आरा जिले के सुरेश तिवारी की पत्नी गीता देवी, औरंगाबाद के राजाराम साह की पत्नी माछी देवी , स्व प्रकाश साह की पत्नी फूल कुमारी देवी, दरभंगा जिले के पुतुल झा की पत्नी रामा देवी व वीरेंद्र मिश्र की पत्नी बुची देवी बताई गई है । ये सभी पीएमसीएच रेफर है।

Continue Reading

प्रादेशिक

सीएम नायब सैनी का भगवंत मान पर निशाना, कहा- चंडीगढ़ पर हमारा हक

Published

on

Loading

चंडीगढ़| चंडीगढ़ में हरियाणा की नई विधानसभा बनाने के मुद्दे पर सियासत तेज होती जा रही है. इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब सीएम भगवंत मान के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने SYL का पानी रोका, अब विधानसभा के ऊपर आ गए. चंडीगढ़ पर हरियाणा का हक है. आपको लोगों के हित के लिए काम करना चाहिए. इस प्रकार से द्वेष खड़ा करना और ध्यान डायवर्ट करना ये न तो आपको शोभा देता, ना किसी और को शोभा देता है आप लोगों के हित में काम करिए.

सीएम सैनी ने कहा कि मैं भगवंत मान से कहना चाहता हूं कि आप किसानों की फसलें खरीद सकते थे, आप उन्हें एमएसपी नहीं दे रहे हैं, किसानों की फसल को खरीदी नहीं जा रही और ध्यान डायवर्ट करने में लगे हैं. कहते हैं कि हमें यहां (चंडीगढ़) विधानसभा नहीं बनाने देंगे, क्यों क्या यहां हमारा हक नहीं है. हमारा चंडीगढ़ पर हक है.

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मैं मुख्यमंत्री भगवंत मान से अपील करूंगा कि आप पंजाब के किसान के हित में कदम उठाएं, हमें भी अच्छा लगेगा. इस प्रकार की बातें क्यों करते हैं कि हमने पानी रोक दिया, हम इन्हें विधानसभा नहीं बनाने देंगे, इसका क्या मतलब है. ये कोई मतलब नहीं है. समझदारी से काम लेना चाहिए. पंजाब के लोग हरियाणा के लोगों से प्यार करते हैं, अलग हुए तो कोई दिक्कत थोड़े ही हुई है. ये थोड़े ही होता है कि आप रास्ता रोकने की बात करेंगे, अपनी घटिया राजनीति को आप इसमें घसीट रहे हैं.

Continue Reading

Trending