छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़: चोरी के मामले की छानबीन कर रही थी पुलिस, फिर मिला कुछ ऐसा कि….
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आ रही है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके पांच टुकड़े किए। फिर शव को पानी की टंकी में छिपा कर रख दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपित को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
चोरी के मामले में ढूंढ रही थी पुलिस
दरअसल, तखतपुर में हुई चोरी के मामले में पुलिस छानबीन कर रही थी। इस बीच एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली की पवन सिंह ठाकुर नाम का एक शख्स उसलापुर में किराए के मकान में रहता है। पुलिस को इस पर चोरी करने का शक था।
पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ करना शुरू कर दिया। ठीक से जवाब नहीं देने पर पुलिस उसे उसके घर ले गई। पुलिस ने शख्स की मौजूदगी में तलाशी लेना शुरू किया। इस बीच सभी छत पर पहुंचे जहां से उन्हें तेज बदबू आई। जब पुलिस ने टंकी में झांककर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
टंकी के अंदर था प्लास्टिक से लिपटा हुआ शव
चोरी का सामान खोज रही पुलिस ने टंकी के अंदर प्लास्टिक से लिपटा हुआ कुछ देखा, जिससे तेज बदबू आ रही थी। जब उसे निकालकर देखा तो उसमें एक महिला का शव पांच टुकड़ों में था। युवक से पूछताछ करने पर उसने अपनी पत्नी की हत्या करने की बात कबूल कर ली।
दो महीने से टंकी में पड़ा था शव
शख्स ने कबूला की टंकी में पड़ा शव उसकी पत्नी सीता साहू का है। उसने दो महीने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी और शव को टंकी में छिपा दिया था। घटना की जानकारी अधिकारियों को दे दी गई है।
फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में शव को टंकी से निकाला गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने शख्स को हिरासत में ले लिया है और आगे की पूछताछ कर रही है।
अवैध संबंध की आशंका पर हत्या
पूछताछ में पता चला की आरोपी की दूसरी जाति की सीता साहू से लव मैरिज हुई था। वह सीता के साथ उसलापुर में किराए के मकान में रह रहा था। दोनों के बीच अवैध संबंध की आशंका पर आए दिन झगड़े होते थे।
इसी चलते शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। वहीं, पुलिस ने जब पड़ोसियों से पूछताछ की तो पता चला की शख्स कोई काम नहीं करता था और आराम से रहता था। पड़ोसियों ने बताया कि शख्स नकली नोट चलाकर अपना गुजारा करता था।
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 17 नक्सलियों को किया ढेर
बीजापुर। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने बीजापुर में जारी एक मुठभेड़ में 17 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ सुबह करीब नौ बजे दक्षिण बीजापुर के जंगल में हुई। शाम तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। दोनों तरफ से फायरिंग जारी है।
यह मुठभेड़ बीजापुर के पुजारी कांकेर, मारुरबाका और तेलंगाना सीमा से सटे इलाकों में हुई। जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब नौ बजे डीआरजी बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा की संयुक्त टीम, कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ की टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी।
सुरक्षाबलों ने माओवादियों के बड़े कैडरों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद डीआरजी बीजापुर, डीआरजी सुकमा, डीआरजी दंतेवाड़ा, कोबरा 204, 205, 206, 208, 210 और केरिपु 229 बटालियन की संयुक्त टीम के साथ यह ऑपरेशन शुरू किया था।
बीजापुर जिले में गुरुवार को ही नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के विस्फोट में सीआरपीएफ की कोबरा इकाई के दो कमांडो घायल हो गए। यह घटना बासागुड़ा थाना क्षेत्र में तड़के उस समय हुई जब सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम क्षेत्र में एक अभियान पर निकली थी।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
नेशनल1 day ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
नेशनल2 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा
-
नेशनल1 day ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
खेल-कूद2 days ago
ऋषभ पंत बने लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान, संजीव गोयनका ने किया एलान