नेशनल
राहुल गांधी के मंच पर बीजेपी नेता फग्गन सिंह कुलस्ते की तस्वीर, सोशल मीडिया यूजर्स ने लिए मजे
भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। वह सिवनी जिले में लखनादौन विधानसभा के धनोरा गांव में जनता को संबोधित करेंगे। हालांकि इससे पहले ही राहुल गांधी के साथ अजब खेला हो गया। दरअसल उनकी रैली वाले मंच पर उनके ही वर्करों ने केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की तस्वीर लगा दी। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके यूजर्स ने काफी मजे लिए, वहीं मामला सामने आने के बाद आनन फानन में पोस्टर को कवर किया गया। मध्य प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभाग के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर कांग्रेस की इस गलती का वीडियो ट्वीट किया है।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने कहा कि कांग्रेस के पोस्टर में हुई गलती प्रिंट करने वाले की चूक है। प्रिंटर की गलती के कारण फग्गन सिंह कुलस्ते का फोटो छप गया। भाजपा ने जनता के मुद्दे को भटकाने के लिए यह मुद्दा उठाया है। गलत फोटो की जानकारी लगने के बाद तुरंत फोटो हटा दिया गया। इस फोटो की जगह कांग्रेस विधायक रजनीश हरवंश सिंह की फोटो लगा दिया गया है। प्रिंटर करने वाले से पूछताछ की जाएगी कि उससे यह गलती कैसे हुई? वर्करों को भी सावधानी बरतने को कहा गया है। राहुल गांधी की जनसभा में भीड़ देखकर भाजपा को जवाब मिल जाएगा।
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल के वायनाड से लोकसभा चुनाव 2024 लड़ रहे हैं। इसके साथ ही वे अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उनका फोकस आदिवासी अंचल पर है। इसलिए वे आज मध्य प्रदेश के आदिवासी इलाके में चुनावी सभा कर रहे हैं। राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश के मंडला लोकसभा के धनोरा गांव में कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार सिंह के पक्ष में वोटों की अपील करेंगे।
नेशनल
World Meditates With Gurudev कार्यक्रम ने रचा इतिहास, 180 से ज्यादा देशों के लोग हुए शामिल
बेंगलुरु। विश्व ध्यान दिवस पर आयोजित World Meditates With Gurudev कार्यक्रम ने इतिहास रच दिया है। आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने ऑन लाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से दुनिया भर के 85 लाख से ज्यादा लोगों को सामूहिक ध्यान कराया। इस कार्यक्रम ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और वर्ल्ड रिकॉर्ड्स यूनियन में जगह बनाते हुए पिछले सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस ऐतिहासिक कार्यक्रम ने सामूहिक ध्यान के लिए दुनिया भर के लोगों को एक साथ जोड़ा।
180 से ज्यादा देशों के लोग शामिल हुए
दरअसल, पूरी दुनिया ने 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस के तौर पर मनाया। इसी क्रम में यह कार्यक्रम आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 180 से ज्यादा देशों के लोग शामिल हुए और इसके माध्यम से ध्यान की परिवर्तनकारी शक्ति को प्रदर्शित किया। श्री श्री रविशंकर संयुक्त राष्ट्र में विश्व ध्यान दिवस के उद्घाटन कार्यक्रम में भी शामिल हुए। संयुक्त राष्ट्र में उद्घाटन समारोह से शुरू होकर अपने समापन तक यह कार्यक्रम दुनिया के महाद्वीपों में ध्यान की लहर फैलाता चला गया।
ये रिकॉर्ड टूटे
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
YouTube पर ध्यान के लाइव स्ट्रीम के सबसे ज़्यादा दर्शक
एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स
एक दिवसीय ध्यान में भारत के सभी राज्यों से अधिकतम भागीदारी
एक दिवसीय ध्यान में अधिकतम Nationalities ने हिस्सा लिया
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
राजनीति3 days ago
विपक्षी सांसदों के साथ धक्का – मुक्की, प्रताप सारंगी के सिर में लगी चोट
-
नेशनल3 days ago
संसद में आज हुई धक्का – मुक्की की घटना पर आया, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
खेल-कूद3 days ago
संन्यास लेने के बाद भारत पहुंचे रविचंद्रन अश्विन, चेन्नई एयरपोर्ट पर फैंस ने किया जोरदार स्वागत
-
नेशनल2 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन