Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

रघुराम राजन के लिए भाजपा ने कहा- उन्हें साफ जगह भी दें तो भी गंदगी ही तलाशेंगे

Published

on

BJP said for Raghuram Rajan

Loading

नई दिल्ली। कल बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों से पता चला है कि वित्त वर्ष 2022-23 में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी। भाजपा ने राहुल गांधी और आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन की उस बातचीत पर निशाना साधा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘भारत अगले साल 5% की वृद्धि दर हासिल कर ले तो भाग्यशाली होगा’। अब भाजपा ने रघुराम राजन को निराशावादी करार दिया है।

भाजपा नेता अमित मालवीय ने ट्वीट किया, ‘तथ्य यह है कि भारत ने वित्त वर्ष 2022-23 में जीडीपी में 7.2 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है। उन्होंने लिखा कांग्रेस के समर्थक ‘गंदगी मांगने वाली मक्खियों’ की तरह हैं। उन्हें एक साफ जगह भी दें तो भी वे गंदगी ही तलाशेंगे।

रघुराम राजन की निराशाजनक भविष्यवाणी के लिए उन पर निशाना साधते हुए मालवीय ने लिखा, “वे स्वाभाविक रूप से दुखी हैं, वे एक अरब लोगों को भूखे देखना चाहते हैं ताकि वे अपनी उत्तम शराब पीते हुए भारत की गरीबी पर बोलने के लिए मुखर हो सकें।”

राजन और राहुल गांधी के बीच यह बातचीत दिसंबर 2022 में तब हुई थी, जब राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा पर थे। राजन ने भी यात्रा में हिस्सा लिया था।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने रघुराम राजन को ‘जेम्स बॉन्ड राजन’ करार देते हुए कहा, ‘सेलिब्रिटी अर्थशास्त्री के रूप में राजनीतिक मतलब वाले वूडू अर्थशास्त्र की अपनी सीमाएं हैं।

दरअसल, 2022 में राहुल गांधी के साथ अपनी बातचीत में रघुराम राजन ने कहा था कि अगला साल भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए व विश्व अर्थव्यवस्था के लिए और भी मुश्किल होगा। राजन ने कहा था कि भारत 5% की विकास दर हासिल करने के लिए संघर्ष करेगा क्योंकि प्रमुख ब्याज दरें बढ़ी हैं और निर्यात धीमा हो गया है, अगर हम अगले साल 5 प्रतिशत की दर से वृद्धि करते हैं तो हम भाग्यशाली होंगे।

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending