Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

रघुराम राजन के लिए भाजपा ने कहा- उन्हें साफ जगह भी दें तो भी गंदगी ही तलाशेंगे

Published

on

BJP said for Raghuram Rajan

Loading

नई दिल्ली। कल बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों से पता चला है कि वित्त वर्ष 2022-23 में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी। भाजपा ने राहुल गांधी और आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन की उस बातचीत पर निशाना साधा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘भारत अगले साल 5% की वृद्धि दर हासिल कर ले तो भाग्यशाली होगा’। अब भाजपा ने रघुराम राजन को निराशावादी करार दिया है।

भाजपा नेता अमित मालवीय ने ट्वीट किया, ‘तथ्य यह है कि भारत ने वित्त वर्ष 2022-23 में जीडीपी में 7.2 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है। उन्होंने लिखा कांग्रेस के समर्थक ‘गंदगी मांगने वाली मक्खियों’ की तरह हैं। उन्हें एक साफ जगह भी दें तो भी वे गंदगी ही तलाशेंगे।

रघुराम राजन की निराशाजनक भविष्यवाणी के लिए उन पर निशाना साधते हुए मालवीय ने लिखा, “वे स्वाभाविक रूप से दुखी हैं, वे एक अरब लोगों को भूखे देखना चाहते हैं ताकि वे अपनी उत्तम शराब पीते हुए भारत की गरीबी पर बोलने के लिए मुखर हो सकें।”

राजन और राहुल गांधी के बीच यह बातचीत दिसंबर 2022 में तब हुई थी, जब राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा पर थे। राजन ने भी यात्रा में हिस्सा लिया था।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने रघुराम राजन को ‘जेम्स बॉन्ड राजन’ करार देते हुए कहा, ‘सेलिब्रिटी अर्थशास्त्री के रूप में राजनीतिक मतलब वाले वूडू अर्थशास्त्र की अपनी सीमाएं हैं।

दरअसल, 2022 में राहुल गांधी के साथ अपनी बातचीत में रघुराम राजन ने कहा था कि अगला साल भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए व विश्व अर्थव्यवस्था के लिए और भी मुश्किल होगा। राजन ने कहा था कि भारत 5% की विकास दर हासिल करने के लिए संघर्ष करेगा क्योंकि प्रमुख ब्याज दरें बढ़ी हैं और निर्यात धीमा हो गया है, अगर हम अगले साल 5 प्रतिशत की दर से वृद्धि करते हैं तो हम भाग्यशाली होंगे।

Continue Reading

प्रादेशिक

सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 214.08 अंक फिसलकर 79,003.97 अंक पर और एनएसई निफ्टी 63.8 अंक की गिरावट के साथ 23,887.90 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। टाइटन, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयरों में तेजी आई।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,224.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Continue Reading
उत्तर प्रदेश24 minutes ago

गरीब बच्चों को बड़े स्कूलों में प्रवेश दिला रही योगी सरकार, प्रथम चरण में 1.32 लाख से अधिक आवेदन आए

उत्तर प्रदेश29 minutes ago

‘एडवांस्ड एआई ड्रिवन डाटा तकनीकों’ के प्रयोग से प्रभावी बनेगा महाकुम्भ मेला का सुरक्षा तंत्र

मनोरंजन33 minutes ago

‘बिग बॉस 18’ में इस बार ट्रिपल इविक्शन, जानें कौन – कौन हो सकता है घर से बेघर

उत्तर प्रदेश39 minutes ago

लेटे हनुमानजी, अरैल-फाफामऊ पुल के नीचे, रीवा, मीरजापुर-प्रयागराज मार्ग, बालसन चौराहा आदि स्थानों पर 45 दिन तक प्रतिदिन होंगी सांस्कृतिक प्रस्तुति

उत्तर प्रदेश1 hour ago

संकट में होती है व्यक्ति और संस्थान की पहचान, कोई बिखर तो कोई निखर जाता है: सीएम योगी

Trending