Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्य राज्य

11 संकल्पों के साथ हिप्र विस चुनाव लड़ेगी भाजपा, UCC सबसे ऊपर  

Published

on

jp nadda in HP UCC

Loading

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी 11 संकल्पों के साथ लड़ेगी इस सम्बन्ध में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को शिमला में पार्टी का घोषणापत्र जारी कर दिया। भाजपा ने इस बार राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) से लेकर नौकरियां देने जैसे 11 बड़े वादे किए हैं।

यह भी पढ़ें

ECI ने घोषित की उपचुनाव की तारीख, मैनपुरी और रामपुर पर सबकी निगाहें

लंबे समय तक जवान रहना है तो करें ये काम, दिल भी रहेगा स्वस्थ

घोषणापत्र जारी करने के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष सुरेश कश्यप, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत अन्य नेता मौजूद रहे। 68 सीटों वाली हिमाचल विधानसभा के लिए 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।

अपने संबोधन में जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार राज्य में समान नागरिक संहिता (uniform civil code-UCC) लाएगी। इस उद्देश्य के लिए विशेषज्ञों की एक समिति बनाई जाएगी और उनकी रिपोर्ट के आधार पर राज्य में यूसीसी लागू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार चरणबद्ध तरीके से 8 लाख से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी। इसमें सरकारी नौकरियां और आर्थिक क्षेत्र में चल रहे कार्य शामिल होंगे।

भाजपा के संकल्प पत्र में किए गए हैं ये 11 वादे

  1. समान नागरिक संहिता लागू करेंगे।
  2. छोटे किसानों को हर साल अतिरिक्त 3000 रुपये दिए जाएंगे।
  3. 8 लाख नए रोजगार देंगे।
  4. हर गांव तक सड़क पहुंचेगी।
  5. प्रदेश के प्रमुख तीर्थस्थलों को विकसित करेंगे, हिमतीर्थ पर्यटक सर्किट शुरू करेंगे।
  6. सेब किसानों के लिए पैकेजिंग सामग्री पर जीएसटी को 12% तक सीमित करेंगे।
  7. 5 नए मेडिकल कॉलेज खोलेंगे, मोबाइल क्लीनिक वैन भी दोगुनी करेंगे।
  8. 900 करोड़ रुपये का स्टार्टअप फंड बनाएंगे।
  9. बलिदानी सैनिकों के आश्रितों के लिए अनुग्रह राशि बढ़ाएंगे।
  10. वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का सर्वे करेंगे और न्यायिक आयोग से ऐसी संपत्तियों के अवैध उपयोग की जांच कराएंगे।
  11. सरकारी कर्मचारियों के वेतन की विसंगतियों को दूर करेंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमने जो कहा था वो तो किया ही, मगर हमने जो नहीं कहा था उसे भी पूरा किया। विकास के एक नए आयाम को हमने स्थापित किया है। बुलंद इरादों के साथ हिमाचल की जनता की सेवा की गई है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के इस संकल्प पत्र में 11 वचन हैं। ये वादे समाज में समानता लाएंगे। ये वादे हमारे नौजवानों और किसानों को ताकत देंगे, बागवानी को मजबूती देंगे, सरकारी कर्मचारियों को न्याय दिलाएंगे और धार्मिक पर्यटन को आगे बढ़ाएंगे।

नड्डा ने कहा कि बीजेपी एक सर्वे करेगी और न्यायिक आयोग के तहत कानून के अनुसार वक्फ संपत्तियों की जांच की जाएगी और उनके अवैध उपयोग को रोका जाएगा। इसके साथ ही नड्डा ने यह भी ऐलान किया कि हम यहां 5 नए मेडिकल कॉलेज खोलेंगे।

स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को ध्यान में रखते हुए और प्राथमिक स्वास्थ्य को और मजबूत करने के लिए, हर विधानसभा क्षेत्र में मोबाइल क्लीनिकों की संख्या दोगुनी की जाएगी ताकि दूर-दराज के लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके।

उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि अगले 5 साल में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) के तहत सभी गांव पक्की सड़कों के साथ जुड़ जाएं। अगले 10 सालों में धार्मिक स्थानों के आसपास आधारभूत संरचना और परिवहन को विकसित करने के लिए शक्ति योजना लागू होगी।

UCC in Himachal election, UCC news, UCC latest news, Himachal election,

अन्य राज्य

सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी

Published

on

Loading

राजस्थान। सोशल मीडिया पर अपना वीडियो या रील बनाने वालों ने इन दोनों कानून और नियम कायदों को धता बताना अपना शग़ल बना लिया है। रील के लिए कोई पहाड़ से कूद जाता है तो कोई पानी के तेज बहाव की परवाह तक नहीं करता। जयपुर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां कुछ नौजवानों ने स्टंट की खातिर थार जीप को रेलवे ट्रेक पर उतार दिया। फिर जब थार पटरियों पर फँस गई तो उनके हाथ पांव फूल गए। पटरी पर इसी दौरान मालगाड़ी भी आ गई लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ से दुर्घटना टल गई।

नशे में धुत्त तीन चार नौजवानों ने सोमवार को जयपुर के सिवांर इलाके में अपनी करतूत से लोगों को परेशानी में डाल दिया। इन युवकों ने पहले एक थार जीप किराए पर ली और उसे लेकर रेलवे ट्रेक पर पहुंच गए। इरादा था ट्रेक पर जीप दौड़ाने का। लेकिन अचानक थार फँस गई पटरियों के बीच। इसी दौरान कनकपुरा रेलवे स्टेशन की तरफ़ से एक मालगाड़ी को आता देख थार में सवार कुछ युवक तो उतरकर भाग गए लेकिन ड्राइवर बैठा रहा। इस बीच मालगाड़ी के लोको पायलट ने थार को ट्रैक पर देखकर ब्रेक लगा दिए जिससे जान माल का नुकसान होने से बच गया। इस दौरान वहाँ आरपीएफ के जवान और स्थानीय लोग भी पहुँच गए और सबने मिलकर ट्रैक से थार जीप को हटाया। लेकिन ये क्या जैसे ही थार ट्रैक से बाहर आई ड्राइवर उसे मौके से भगाकर ले गया । रास्ते में कई वाहनों और दुपहिया को टक्कर मारी लेकिन रुका नहीं। एक जगह बजरी के ढेर पर थार चढ़ गई लेकिन ड्राइवर ने रफ़्तार कम नहीं की और फ़रार हो गया।

 

इसके बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो घटनास्थल से चार किलोमीटर दूर थार जीप लावारिस खड़ी मिली। पुलिस में जीप को जब्त कर उसके मालिक की तलाश शुरू की तो पता चला कि थार को पारीक पथ सिंवार मोड़ निवासी कुशाल चौधरी चला रहा था।वो इस जीप को बेगस से किराए पर लेकर आया था। कुशल चौधरी अभी भी फ़रार है इस संबंध में आरपीएफ की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है। रेलवे प्रोटेक्शन एक्ट की धारा 153 के अलावा धारा 147 और 174 में मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश जारी है। ये सभी ग़ैर जमानती धारा है इनके तीन साल तक की क़ैद का प्रावधान है।

Continue Reading

Trending