राजनीति
भाजपा महिला सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर लगाया गंभीर आरोप, जानें क्या हुआ मामला
नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में गुरुवार को ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने सभी को शर्मिंदा कर दिया है। राजनीतिक दलों के सांसद संसद भवन के परिसर में धक्कामुक्की तक आ गए और कई सांसदों को चोट के कारण अस्पताल में ले जाना पड़ा। भाजपा ने आरोप लगाया है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उसके दो सांसदों प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत को धक्का दिया। इस कारण दोनों सांसदों को चोटें आई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। इस बीच अब नागालैंड से भाजपा की सांसद फांगनोन कोन्याक ने भी राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाया है।
क्या है राहुल गांधी पर आरोप?
नागालैंड से भाजपा की महिला सांसद फांगनोन कोन्याक राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हंगामे के वक्त राहुल गांधी उनके बेहद नजदीक आ गए थे और उनपर चिल्ला रहे थे। फांगनोन कोन्याक ने कहा कि वह असहज महसूस कर रही थी। उन्होंने कहा कि किसी भी महिला सांसद के साथ ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए। इस बारे में महिला सांसदों ने राज्यसभा के सभापति को लेटर भी लिखा है। आपको बता दें कि कोन्याक नगालैंड से राज्यसभा के लिए चुनी गयी पहली महिला सदस्य हैं।
फांगनोन कोन्याक ने क्या बताया?
भाजपा सांसद फांगनोन कोन्याक ने कहा- “हमलोग शांतिपूर्वक प्रोटेस्ट कर रहे थे। LOP राहुल गांधी जी बहुत क्लोज आ गए.. मैं असहज महसूस कर रही थी.. अच्छा नहीं लगा मुझे। फिर वो चिल्लाने लगे…ऐसे नहीं होता है। क्योंकि हमलोग जब प्रदर्शन करते हैं तो साइड में खाली करके करते हैं। सुरक्षाकर्मी के जाने के लिए लोगों को रास्ते बनाते हैं..हमलोग वहां प्रोटेस्ट कर रहे थे..तो वो बहुत क्लोज आकर धमकाने के पोज में आ गए। ऐसा नहीं है कि हम खुद को प्रोटेक्ट नहीं कर सकते लेकिन वो नियम नहीं है…तरीका नहीं एक सांसद का। आज जो हुआ उससे बहुत दिल दुखा है..अच्छा नहीं लगा..ऐसा नहीं होना चाहिए..क्योंकि एक सांसद दूसरे सांसद को इज्जत देता है। कोई आता है तो हमलोग बैठ जाते हैं एक दूसरे को साइड देते हैं। जब हम प्रदर्शन कर रहे थे तो ऐसे हमलोग जब प्रोटेस्ट कर रहे थे तो आगे आकर वो ग्रुप में थे..तो आगे आकर मुझे धमकानावो मुझे अच्छा नहीं लगा। ST हूं नागालैंड से हूं और महिला सांसद हूं इसलिए मुझे अच्छा नहीं लगा। मैंने शिकायत भी की है चेयरमैन से।
राजनीति
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP नेता अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान की बढ़ी मुश्किलें
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP नेता अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इन दोनों नेताओं के खिलाफ 100 करोड़ रुपए की मानहानि का मुकदमा हुआ है। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने दोनों AAP नेताओं के खिलाफ ये मुकदमा दायर किया है। उन्होंने कहा है कि मैं इस पैसे का इस्तेमाल नई दिल्ली विधानसभा के लोगों के लिए करूंगा।
प्रवेश वर्मा ने और क्या कहा?
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, ‘मैंने चुनाव आयोग से शिकायत की है और दिल्ली पुलिस से भी लिखित शिकायत की है कि पिछले एक हफ्ते में पंजाब की हजारों कारें घूम रही हैं। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में पंजाब के मुख्यमंत्री, मंत्री, उनके विधायक और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता अपनी निजी कारों में घूम रहे हैं, जिन पर ‘पंजाब सरकार’ का स्टिकर चिपका हुआ है। वे यहां शराब, सीसीटीवी और पैसे बांट रहे हैं। वे जानते हैं कि वे चुनाव हार रहे हैं, इसलिए वे गलत बयानबाजी कर रहे हैं। मैंने अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है, मैं इस पैसे का इस्तेमाल नई दिल्ली विधानसभा के लोगों के लिए करूंगा।
केजरीवाल ने पीसी कर कही थी ये बात
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीसी में बीजेपी पर हिंसा फैलाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीजेपी हिंसा फैला रही है, पूरी दिल्ली से खबर आ रही है। मेरी खुद की विधानसभा में ये हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी द्वारा जो हिंसा और गुंडागर्दी फैलाई जा रही है, वह सिर्फ आतिशी के निर्वाचन क्षेत्र तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे दिल्ली में हो रही है। हमें लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि भाजपा हिंसा का सहारा ले रही है।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
प्रादेशिक3 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
नेशनल2 days ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
खेल-कूद3 days ago
ऋषभ पंत बने लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान, संजीव गोयनका ने किया एलान
-
नेशनल3 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा