Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान बने सबसे ज्यादा इनकम टैक्स देने वाले सेलिब्रिटी, खिलाड़ियों में विराट कोहली नंबर 1

Published

on

Loading

मुंबई। भारत में 2024 में सबसे ज़्यादा इनकम टैक्स देने वाले सेलेब्रिटीज़ की लिस्ट जारी हो गई है। इस लिस्ट में अभिनेता शाहरुख खान सबसे ऊपर हैं। फॉर्च्यून इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख़ ने 92 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया है। शाहरुख खान के बाद थालपति विजय, सलमान खान और अमिताभ बच्चन के नाम हैं। वहीं खिलाड़ियों की बात करें तो भारत में सबसे ज़्यादा टैक्स देने वाले सेलेब्रिटी क्रिकेटर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 66 करोड़ रुपये का टैक्स दिया है।

सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले टॉप 10 सेलेब्स में कौन-कौन हैं?

अजय देवगन ने 42 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाया, जबकि रणबीर कपूर ने 36 करोड़ रुपए का टैक्स अदा किया। अजय देवगन ने इस साल फिल्म ‘शैतान’ और ‘मैदान’ में नजर आ चुके हैं। वहीं क्रिकेटर एमएस धोनी 38 करोड़ रुपए के टैक्स भुगतान के साथ सातवें स्थान पर हैं। नौवें और दसवें स्थान पर ‘फाइटर’ अभिनेता ऋतिक रोशन और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 28 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाया है।

2022 में ‘सम्मान पत्र’ पाने वाले अक्षय इस बार शीर्ष 20 में भी नहीं

आश्चर्यजनक रूप से अभिनेता अक्षय कुमार का नाम शीर्ष 20 आयकरदाताओं में नहीं है, जिन्हें 2022 में सबसे ज्यादा आयकर भरने के लिए आयकर विभाग ने ‘सम्मान पत्र’ दिया था। फॉच्र्यून इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2024 में आयकर भरने वाली दस शीर्ष हस्तियों में सात फिल्मों से, जबकि तीन क्रिकेट से हैं।

Continue Reading

खेल-कूद

भारत और इंग्लैंड के बीच आज खेला जाएगा टी-20 सीरीज का पहला मैच, यहां देंखे लाइव स्ट्रीमिंग

Published

on

Loading

कोलकाता। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 आज यानी 22 जनवरी, बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत आज से होगी. इस सीरीज में एक बार फिर सूर्यकुमार यादव भारत की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. वहीं जोस बटलर इंग्लैंड के कप्तान के रूप में देखेंगे. दोनों टीमों के बीच दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है. तो आइए जानते हैं कि आप इस मुकाबले को कब कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे.

कहां देखे लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 को डिजनी प्लस हॉटस्टार एप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा

कहां होगा मैच?

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन में खेला जाएगा.

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल.

टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम

बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, जैकब बेथल, लियाम लिविंगस्टोन, जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट, आदिल रशीद, ब्रायडन कार्स, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, रेहान अहमद, साकिब महमूद.

 

 

 

Continue Reading

Trending