Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करनभूषण बने उप्र कुश्ती संघ के अध्यक्ष, नई कमेटी हुई गठित

Published

on

Brijbhushan Sharan Singh son Karanbhushan becomes president of UP Wrestling Association

Loading

गोंडा। भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष व कैसरगंज के भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करनभूषण सिंह को रविवार को उप्र कुश्ती संघ का अध्यक्ष चुना गया। करन इससे पूर्व भारतीय कुश्ती महासंघ में वरिष्ठ उपाध्यक्ष रह चुके हैं।

बता दें कि प्रदेश कुश्ती संघ की कमान अब तक बृजभूषण के ही हाथ थी। उप्र के नवाबगंज के नंदिनीनगर स्थित कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र में भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के निलंबित अध्यक्ष संजय सिंह की अगुवाई में वार्षिक आम बैठक (AGM) हुई।

इस दौरान सेवानिवृत्त न्यायाधीश अनिल कुमार सिंह की देख-रेख में उप्र कुश्ती संघ की चुनावी प्रकिया संपन्न हुई। बतौर पर्यवेक्षक ओलंपिक एसोसिएशन के प्रतिनिधि परमेंद्र सिंह एवं डब्ल्यूएफआई के प्रतिनिधि एसपी देशवाल मौजूद रहे।

उप्र कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद के लिए करनभूषण सिंह का नाम प्रस्तावित किया गया। सर्वसम्मति से उन्हें अध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही सुरेशचंद्र उपाध्याय को महासचिव, संजय सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विजय शंकर यादव, जयप्रकाश शर्मा, सुशील राजपूत, आदित्य प्रताप, आनंद देव उपाध्याय एवं चंद्रविजय सिंह को संयुक्त सचिव चुना गया। अखंड प्रताप सिंह कोषाध्यक्ष चुने गए।

Continue Reading

खेल-कूद

भारत और इंग्लैंड के बीच आज खेला जाएगा टी-20 सीरीज का पहला मैच, यहां देंखे लाइव स्ट्रीमिंग

Published

on

Loading

कोलकाता। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 आज यानी 22 जनवरी, बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत आज से होगी. इस सीरीज में एक बार फिर सूर्यकुमार यादव भारत की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. वहीं जोस बटलर इंग्लैंड के कप्तान के रूप में देखेंगे. दोनों टीमों के बीच दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है. तो आइए जानते हैं कि आप इस मुकाबले को कब कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे.

कहां देखे लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 को डिजनी प्लस हॉटस्टार एप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा

कहां होगा मैच?

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन में खेला जाएगा.

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल.

टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम

बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, जैकब बेथल, लियाम लिविंगस्टोन, जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट, आदिल रशीद, ब्रायडन कार्स, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, रेहान अहमद, साकिब महमूद.

 

 

 

Continue Reading

Trending