Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

बैकफुट पर आए बृजभूषण सिंह ने की इस्तीफे की पेशकश, पहलवान गिरफ्तारी पर अड़े

Published

on

Brijbhushan Singh offered to resign

Loading

गोंडा/नई दिल्ली। भारतीय कुश्‍ती संघ (WFI) के अध्‍यक्ष व भाजपा के बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह अपने राजनीतिक करियर के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। दिल्‍ली के जंतर मंतर पर महिला पहलवान उनको गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर लगातार धरने पर बैठे हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद दिल्‍ली पुलिस ने बीजेपी सांसद पर एफआईआर दर्ज कर लिया है। इसमें पॉक्‍सो एक्‍ट भी शामिल है।

इस बीच, एक न्‍यूज चैनल से बातचीत में बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- ‘अगर मेरे इस्‍तीफा देने से पहलवानों को संतुष्टि है तो इस्‍तीफा देने के लिए तैयार हूं। मुझे न्‍याय व्‍यवस्‍था पर पूरा भरोसा है और वहां पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। पहलवानों को धरना खत्‍म कर प्रैक्टिस में जुट जाना चाहिए।’

पहली बार इस मामले में बृजभूषण बैकफुट पर नजर आ रहे हैं। यहां सवाल खड़ा हो रहा है कि क्‍या गिरफ्तारी से बचने के लिए वह अपने पद से इस्‍तीफा देने के बात कर रहे हैं? जाहिर है कि पॉक्‍सो एक्‍ट लगने के बाद दिल्‍ली पुलिस उनको अरेस्‍ट कर सकती है। ऐसे में क्‍या कुश्‍ती संघ के अध्‍यक्ष गिरफ्तारी से बच पाएंगे?

बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्‍पीड़न का आरोप लगाने वालीं महिला पहलवान लंबे समय से उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं। उनकी मांग है कि वह अपने पद से इस्‍तीफा तो दें ही, साथ ही उन्‍हें गिरफ्तार भी किया जाए। विनेश फोगाट और साक्षी मलिक जैसे पहलवान बृजभूषण की खिलाफत कर रहे हैं।

बृजभूषण शरण सिंह लगातार महिला पहलवानों के आरोपों को नकारते रहे हैं। इस साल जनवरी में जब पहली बार यह मुद्दा उठा था तो केंद्र सरकार ने जांच समिति का गठन किया था। अब जब जांच समिति की रिपोर्ट आई है तो इससे पहलवान नाराज नजर आ रहे हैं। इसलिए वे एकबार फिर जंतर मंतर पर धरने पर बैठ गए हैं।

इस्‍तीफे की पेशकश से नहीं मान रहीं महिला पहलवान

इस बीच, बृजभूषण शरण सिंह के इस्‍तीफे की पेशकश पर पहलवान बिलकुल तैयार नहीं हो रही हैं। उनका कहना है कि बृजभूषण का कार्यकाल पूरा हो चुका है। ऐसे में उनके इस्‍तीफे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। जब तक दिल्‍ली पुलिस उनको गिरफ्तार नहीं कर लेती, तब तक वे अपना धरना नहीं खत्‍म करेंगे।

पहलवान साक्षी मलिक का कहना है कि बृजभूषण पर दर्ज एफआईआर जीत की ओर हमारा पहला कदम है। विनेश फोगाट ने कहा कि दिल्‍ली पुलिस को एफआईआर दर्ज करने में छह दिन लग गए। उन्‍हें जांच एजेंसी पर भरोसा नहीं है। जंतर मंतर पर पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ चल रहे आपराधिक मामलों को लेकर एक बड़ा बैनर भी लगाया है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दो FIR दर्ज

बता दें कि महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की। दिल्ली के पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल ने बताया कि महिला पहलवानों से मिली शिकायतों के मामले में कनॉट प्लेस थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पहला मामला एक नाबालिग पीड़िता की तरफ से लगाए गए आरोपों से संबंधित है, जो पॉक्सो अधिनियम के तहत दर्ज है। दूसरी प्राथमिकी अन्य, वयस्क शिकायतकर्ताओं की तरफ से दर्ज कराई गई है।

बृजभूषण को जेल में डाला जाए

रविवार से दोबारा बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन शुरू करने वाले पहलवानों की मांग थी कि यौन शोषण के आरोप में बीजेपी के इस सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो। दिल्ली पुलिस के इनकार के बाद पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जहां से शुक्रवार को इस दिशा में उन्हें सफलता मिल गई।

कोर्ट का फैसला आने के बाद पहलवानों ने आपस में एक मीटिंग की और बृजभूषण की गिरफ्तारी तक धरना खत्म नहीं करने का फैसला किया। रेसलर विनेश फोगाट ने कहा कि पुलिस कमजोर धारा में प्राथमिकी दर्ज कर सकती है। हम पहले इसे देखेंगे और उसके बाद ही प्रदर्शन खत्म करने पर विचार करेंगे। मैं तो चाहूंगी कि बृजभूषण को पहले जेल में डाला जाए, नहीं तो वह जांच प्रभावित करने की कोशिश करेगा। ओलिंपिक्स मेडलिस्ट साक्षी मलिक ने भी कहा कि यह जीत की ओर हमारा पहला कदम है, लेकिन विरोध अभी जारी रहेगा।

Continue Reading

खेल-कूद

भारत और इंग्लैंड के बीच आज खेला जाएगा टी-20 सीरीज का पहला मैच, यहां देंखे लाइव स्ट्रीमिंग

Published

on

Loading

कोलकाता। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 आज यानी 22 जनवरी, बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत आज से होगी. इस सीरीज में एक बार फिर सूर्यकुमार यादव भारत की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. वहीं जोस बटलर इंग्लैंड के कप्तान के रूप में देखेंगे. दोनों टीमों के बीच दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है. तो आइए जानते हैं कि आप इस मुकाबले को कब कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे.

कहां देखे लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 को डिजनी प्लस हॉटस्टार एप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा

कहां होगा मैच?

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन में खेला जाएगा.

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल.

टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम

बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, जैकब बेथल, लियाम लिविंगस्टोन, जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट, आदिल रशीद, ब्रायडन कार्स, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, रेहान अहमद, साकिब महमूद.

 

 

 

Continue Reading

Trending