Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

ब्रिटिश PM का इंफोसिस कनेक्शन, पत्नी को एक झटके में 64 करोड़ का लाभ  

Published

on

Infosys

Loading

लंदन। भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक ऋषि सुनक हाल ही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने हैं। सुनक का भारत की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) से सीधा सम्बन्ध है। दरअसल, ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी हैं।

यह भी पढ़ें

ट्विटर डील होते ही एलन मस्क का बड़ा एक्शन, पराग अग्रवाल सहित कई शीर्ष अधिकारी बाहर

डेंगू को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरते स्वास्थ्य विभागः मुख्यमंत्री योगी

इंफोसिस में अक्षता मूर्ति की बड़ी हिस्सेदारी है। इंफोसिस वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अपने शेयरहोल्डर्स को हर शेयर पर 16.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दे रही है। कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 28 अक्टूबर 2022 फिक्स की है। इसका मतलब है कि जिन इनवेस्टर्स के पास रिकॉर्ड डेट को इंफोसिस के शेयर होंगे, उन्हें अंतरिम डिविडेंड मिलेगा।

अक्षता मूर्ति को मिलेंगे 64.27 करोड़ रुपये

सितंबर 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक, अक्षता मूर्ति के पास इंफोसिस के 3,89,57,096 शेयर हैं। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 1.07 पर्सेंट है। इंफोसिस हर शेयर पर 16.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दे रही है।

इस हिसाब से अक्षता मूर्ति को इंफोसिस से अंतरिम डिविडेंड के रूप में 64,27,92,084 या 64.27 करोड़ रुपये मिलेंगे। अक्षता मूर्ति और ऋषि सुनक की शादी साल 2009 में हुई है।

5 साल में 225% चढ़ गए इंफोसिस के शेयर

इंफोसिस (Infosys) के शेयर पिछले 5 साल में 225 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 3 नवंबर 2017 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 463.33 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 28 अक्टूबर 2022 को बीएसई में 1509.40 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं।

शुरुआत से लेकर अब तक इंफोसिस के शेयरों ने 158000 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 22 मार्च 1996 को सिर्फ 96 पैसे के स्तर पर थे।

डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

Infosys, Infosys share, Infosys news,

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज पहुंचे गौतम अडानी, इस्कॉन मंदिर में की प्रार्थना, तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी महाकुंभ में हिस्सा लेने लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं। वह महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे। कुछ ही देर में वह बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी का दर्शन करेंगे।

गौतम अडानी सुबह 8 बजे अहमदबाद से चार्टर प्लेन से निकले थे और 9:45 बजे प्रयागराज पहुंच गए। वह रोड के जरिए महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी टेंट पहुंचे। यहां से सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन की महाप्रसाद सेवा किचन गए और यहां इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना करने के बाद तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा। इसके बाद गौतम अडानी सेक्टर 3 स्थित वीआईपी घाट जाएंगे। वहां पुजारियों के साथ नाव में सवार होकर पूजा-पाठ करेंगे। यहां से लेटे हनुमान जी की के दर्शन करने जाएंगे। वह दोपहर 1.30 बजे वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।

अडानी समूह की तरफ से मेला क्षेत्र में पैदल चलने में असमर्थ तीर्थ यात्रियों के लिए बैटरी चालित वाहन की सुविधा पहले से दी गई है। समूह की ओर से इस्कान द्वारा प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है।

Continue Reading

Trending