Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

बसपा मेयर प्रत्याशी हशमत मालिक ने कहा- अतीक अहमद की हत्या में सपा का हाथ

Published

on

BSP mayor candidate Hashmat Malik

Loading

मेरठ। यूपी निकाय चुनाव प्रचार में माफिया अतीक अहमद की हत्या का मुद्दा भी शामिल हो गया है। मेरठ में बसपा प्रत्याशी ने अतीक हत्याकांड का आरोप सीधे सपा पर लगाते हुए इसे मुस्लिम समाज की नाराजगी से जोड़ दिया है।

बता दें कि इससे पहले जेल में बंद अतीक के बेटे अली अहमद का एक कथित पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें उसने अतीक-अशरफ और असद की मौत के लिए बीजेपी के साथ-साथ समाजवादी पार्टी को भी जिम्मेदार ठहराया गया था।

न अखिलेश मुख्यमंत्री को उकसाते, न कांड होता

मेरठ नगर निकाय चुनाव में बसपा से मेयर प्रत्याशी हशमत मालिक से जब चुनावी मुद्दे पर बात की तो ने पार्टियों के मुकाबले सपा पर हमलावर दिखाई दिए। हशमत मालिक का कहना है की सपा से मुस्लिम समाज नाराज है।

कारण पूछने पर मालिक ने कहा अतीक की हत्या में सपा का ही हाथ है। ये हम नहीं कह रहे ये अतीक का बेटा भी कह रहा है। जेल से उसका जो पत्र वायरल हुआ उसमें भी साफ लिखा है कि सपा ने मरवाया सभी को पता है। न अखिलेश मुख्यमंत्री को उकसाते, न ये कांड होता।

सपा में मुसलमानों का बुरा हाल

हशमत ने कहा की आज सपा में मुस्लिम समाज की दुर्दशा हो रही है। अतीक की हत्या की जिम्मेदार है। आजम खान, हाजी याकूब का हाल देख लो, किसी से कुछ छिपा नहीं है।

भाजपा की डमी नहीं है बसपा

एक सवाल के जवाब हशमत ने कहा बसपा भाजपा को डमी पार्टी नहीं है। अगर डमी पार्टी होती तो 16 मेयरो में अधिकांश मुस्लिम समाज को टिकट न देते। नगर निकाय में जीत से शुरू होकर 2024 में भारी बहुमत से जीत होगी।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

कानपुर : 1992 के दंगो से बंद पड़े शिव जी के मंदिर को बीजेपी मेयर प्रमिला पांडेय ने खुलवाया

Published

on

Loading

कानपुर। यूपी के कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां मेयर और बीजेपी नेता प्रमिला पांडेय ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में बंद पड़े 2 मंदिरों को खुलवाया और पुलिस अधिकारियों को अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। मेयर ने बताया कि 1992 के दंगो के बाद से मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में कई मंदिरों पर कब्जा कर लिया गया था वहीं आज जब शिवालय को खुलवाया तो मंदिर के अंदर से शिवलिंग गायब मिला। वहीं दूसरे मंदिर में छोटा कारखाना चलता मिला।

क्या है पूरा मामला?

कानपुर की मेयर और बीजेपी नेता प्रमिला पांडेय अचानक पूरे दलबल के साथ थाना कर्नलगंज के लुधौरा क्षेत्र पहुंची तो वहां हड़कंप मच गया। मेयर ने क्षेत्र में मौजूद दो मंदिरों को खुलवाया और पुलिस अधिकारियों को मंदिर पर हुए अतिक्रमण को हटवाने के निर्देश दिए।

वहीं साथ गई नगर निगम की टीम को मंदिर के अंदर और बाहर साफ सफाई के निर्देश दिए गए। मेयर ने बताया कि 1992 के दंगो के बाद से मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में कई मंदिरों पर कब्जा कर लिया गया था वहीं आज जब शिवालय को खुलवाया तो मंदिर के अंदर से शिवलिंग गायब मिला तो दूसरे मंदिर में छोटा कारखाना चलता मिला। मेयर ने बताया कि उनको कुरान का भी ज्ञान है। उसमें भी लिखा है कि किसी भी धर्म का अपमान नही करना चाहिए। मंदिरों की साफ सफाई का अभियान लगातार चलता रहेगा।

एडीसीपी सेंट्रल का बयान आया सामने

एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मेयर साहिबा के निर्देश पर चिन्हित मंदिरों के अंदर और बाहर हुए अतिक्रमण और कब्जों को हटवाने के निर्देश मिले हैं। जल्द ही कब्जों को हटवाया जाएगा।

एडीसीपी सेंट्रल का बयान आया सामने

एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मेयर साहिबा के निर्देश पर चिन्हित मंदिरों के अंदर और बाहर हुए अतिक्रमण और कब्जों को हटवाने के निर्देश मिले हैं। जल्द ही कब्जों को हटवाया जाएगा।

अयोध्या में भी 32 साल बाद खुला शिव मंदिर

अयोध्या के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मुस्लिम बहुल लद्दावाला इलाके में स्थित एक बंद पड़े शिव मंदिर को 32 साल बाद फिर से खोला गया है। यह मंदिर 1992 में अयोध्या के विवादित बाबरी ढांचे के ध्वस्त किए जाने के बाद से बंद पड़ा था। सोमवार को मंदिर को दोबारा खोलने के लिए आयोजित शुद्धीकरण समारोह और हवन पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस मौके पर पर स्थानीय हिंदू कार्यकर्ताओं ने स्वामी यशवीर महाराज के नेतृत्व में पूजा अर्चना की और मंदिर में श्रद्धा से दर्शन किए।

Continue Reading

Trending