Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

बरेली में अवैध कॉलोनियों पर फिर चला बुलडोजर, मानचित्र स्वीकृत कराए बिना हो रहा था निर्माण

Published

on

Bulldozer runs on four illegal colonies in Bareilly

Loading

बरेली। उप्र के बरेली में अवैध तरीके से बसाई जा रही चार कॉलोनियों पर बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) की टीमों ने मंगलवार को कार्रवाई की। मानचित्र स्वीकृत कराए बिना बन रही कॉलोनियों में साइट ऑफिस, सड़कों और नालियों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई से कॉलोनाइजर्स में खलबली है।

BDA उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने बताया कि मोहनपुर उर्फ रामनगर में करीब पांच बीघा क्षेत्रफल में राजाराम अवैध रूप से कॉलोनी का निर्माण करा रहे थे। यहां प्लॉट काटे गए थे। साइट ऑफिस और सड़कें भी बनाई गई थीं। वहां मौजूद कर्मचारी टीम को साइट प्लान और नक्शे की स्वीकृति नहीं दिखा सके। इसके बाद निर्माण ढहा दिए गए।

वहीं, सैदपुर खजुरिया में करीब छह बीघा जमीन पर रियासत, इश्तेकार और आठ बीघा जमीन पर अशरफ खां ने मानचित्र पास कराए बगैर कॉलोनी का निर्माण शुरू किया। सड़क, नाली और बाउंड्री बनाई गई, लेकिन इसके लिए मंजूरी नहीं ली गई। दोनों कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया।

उमरिया में भी हुई कार्रवाई

उमरिया में दस बीघा जमीन पर लकी और रिहासत की अवैध कॉलोनी में विद्युत लाइन के खंभे लगाए। बाउंड्रीवाल और साइट ऑफिस भी बनाया, लेकिन नक्शा पास नहीं कराया। सभी निर्माण ध्वस्त कर दिया। टीम में प्राधिकरण के सहायक अभियंता हरीश कुमार, अवर अभियंता रमन कुमार अग्रवाल, सुनील गुप्ता, एसके सिंह शामिल रहे।

प्लॉट विक्रेता से मांगें अभिलेख

बीडीए उपाध्यक्ष के मुताबिक किसी भी कॉलोनी में प्लॉट खरीदते समय सतर्कता दिखाएंगे तो नुकसान से बच जाएंगे। प्लॉट विक्रेता से मानचित्र स्वीकृति संबंधी अभिलेख मांगिए। प्राधिकरण से सत्यापित करा लीजिए, ताकि अवैध रूप से बनाई जा रही कॉलोनियों में आपके रुपये न फंसें। बीडीए अनाधिकृत निर्माणों व अवैध कॉलोनियों को गिराएगा।

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

सात अक्तूबर को रजऊ परसपुर में निर्माणाधीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया था। यहां कॉलोनाइजर छह बीघा जमीन में अवैध रूप से भूखंडों का चिह्नांकन, बाउंड्रीवॉल और नाली बना रहा था। बीडीए की टीम ने चार सितंबर को नैनीताल रोड किनारे 17 बीघा में बन रही तीन कॉलोनियों पर कार्रवाई की थी। इसमें से किसी ने भी बीडीए से मानचित्र पास नहीं कराया था।

28 अगस्त को शाहजहांपुर रोड किनारे अवैध रूप से कृष्णा सिटी कॉलोनी पर ध्वस्तीकरण कार्रवाई हुई थी। बीडीए की प्रवर्तन टीम ने कॉलोनी के करीब 50 मकानों को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया था।

पांच अगस्त को बदायूं रोड पर आठ हजार वर्गमीटर में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी पर ध्वस्तीकरण कार्रवाई की गई थी। यहां भी बिना मानचित्र पास कराए ही कॉलॉनी का निर्माण किया जा रहा था।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

लखनऊ बैंक लूट का आरोपी एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार, 42 लॉकर तोड़कर बैंक में की थी चोरी

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने एनकाउंटर के बाद लखनऊ बैंक लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पैर में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। आरोपी ने एक दिन पहले 42 लॉकर तोड़कर बैंक में चोरी की थी। चोरी की घटना के बाद पुलिस ने बताया था कि लगभग चार लोग दीवार काटकर बैंक के अंदर घुसे थे और चोरी को अंजाम दिया। हालांकि, फिलहाल एक ही आरोपी पकड़ा गया है, लेकिन पूछताछ में अन्य चोरों के बारे में जानकारी मिल सकती है।

मामला लखनऊ के चिनहट का है। यहां मटियारी क्षेत्र के ओवरसीज बैंक में शनिवार रात सेंधमारी की वारदात को अंजाम दिया गया। अपराधियों ने बगल के खाली प्लॉट से दीवार काटकर बैंक में घुसने का रास्ता बनाया। पुलिस के मुताबिक, करीब चार लोग बैंक की दीवार काटकर उसमें दाखिल हुए। अपराधियों ने बैंक के भीतर जाकर लॉकर तोड़े और उसमें रखा सामान साथ ले गए। कुल 90 में से 42 लॉकर टूटे मिले। सोना-चांदी कितना गया, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। हालांकि, बैंक में रखा हुआ 12 लाख रुपये का कैश सुरक्षित है।

बैंक का अलार्म सिस्टम खराब था

घटना को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि बैंक का अलार्म सिस्टम खराब था, जो घटना के समय काम नहीं कर रहा था। इसके अलावा बैंक में सुरक्षा गार्ड भी तैनात नहीं था, जिससे अपराधियों को आसानी से अपनी वारदात को अंजाम देने का मौका मिल गया। बैंक के सुरक्षा इंतजामों की इस खामी पर सवाल उठ रहे हैं और इसे लेकर अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि चोरों को पहले से ही सिक्योरिटी गार्ड न होने और अलार्म सिस्टम खराब होने की जानकारी थी। इसी वजह से उन्होंने आसानी से इस घटना को अंजाम दिया।

पुलिस टीमें और क्राइम टीम तैनात

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे। इसके अलावा डॉग स्क्वायड भी घटना स्थल पर जांच के लिए भेजा गया। पुलिस ने बैंक के आस-पास के इलाके में अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है और कई सुराग जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने खुलासे के लिए 6 टीमें और एक क्राइम टीम को मौके पर तैनात किया है।

 

 

 

Continue Reading

Trending