मनोरंजन
ट्रेलर रिलीज के बाद बढ़ा ‘सालार’ का बिजनेस, एडवांस बुकिंग में बिकी इतने करोड़ की टिकट
नई दिल्ली। प्रभास की एक्शन से भरपूर फिल्म सालार रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म पहले ही चर्चा बटोर रही है। इस बीच 18 दिसंबर को सालार का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। जिसका असर फिल्म की एडवांस बुकिंग में भी देखने को मिल रहा है। फिल्म ने जंप मारते हुए कलेक्शन सीधा दोगुना कर लिया है।
सालार: सीज फायर पार्ट-1 साल 2023 की बढ़ी फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। भारी- भरकम बजट और तगड़ी स्टार कास्ट के साथ फिल्म एंटरटेनमेंट का दावा करती है।
क्यों बना है सालार का बज ?
सालार के साथ एक बहुत बड़ा नाम जुड़ा हुआ है और वो है प्रशांत नील का। जिन्होंने फिल्म को डायरेक्ट किया है। सालार से पहले प्रशांत नील, केजीएफ और केजीएफ 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में फैंस उनके अगले प्रोजेक्ट का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।
डबल हुआ सालार का बिजनेस
प्रशांत नील अब सालार: सीज फायर पार्ट-1 जैसी एक्शन फिल्म के साथ वापसी कर रहे हैं। ऐसे में फैंस भी बेहद एक्साइटेड हैं। सालार की एडवांस बुकिंग रविवार तक 3 करोड़ के करीब थी। वहीं, अब सोमवार को ये बढ़कर 6 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है।
एडवांस बुकिंग में सालार की चांदी
सालार की एडवांस बुकिंग शुक्रवार 15 दिसंबर से शुरू हुई है। Sacnilk की खबर के अनुसार, फिल्म ने महज चार दिनों में देशभर में 2.45 लाख (247572) टिकटें बेच ली है। इसके साथ ही सालार ने पहले दिन के लिए 6.01 करोड़ (60076669) का बिजनेस भी कर लिया है।
कब रिलीज होगी फिल्म ?
सालार: सीजफायर पार्ट-1 की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में प्रभास लीड रोल में हैं। उनके साथ फीमेल लीड में श्रुति हसन हैं। इनके अलावा फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म का प्रोडक्शन होम्बले फिल्म्स ने किया है। सालार 22 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
मनोरंजन
मशहूर प्लेबैक सिंगर बी प्राक की जिंदगी का जानें सबसे बड़ा दुख
मुंबई। मशहूर प्लेबैक सिंगर बी प्राक का नाम जब भी सुनाई देता है तो बैकग्राउंड में उदासी भरे गाने खुद ही सुनाई देने लगते हैं। बी प्राक ने ‘मन भरेया’ और ‘किस्मत’ जैसे आइकोनिक गाने दिए हैं जिनकी जगह कोई नहीं ले सकता। बी प्राक हमेशा राइटर जानी के लिए गाना गाते नजर आते हैं और दोनों की जोड़ी भी अटूट है। इतनी सफलता के बाद भी बी प्राक जमीन से जुड़े इंसान हैं। उन्हें अक्सर वृंदावन में कृष्ण की भक्ति में लीन देखा जाता है।
हाल ही में शुभांकर मिश्रा के साथ हुए पॉडकास्ट में बी प्राक ने खोला वो किस्सा जो शायद ही आज तक बी प्राक ने किसी इंटरव्यू में बताया हो। बी प्राक ने बताया कि कैसे आध्यात्म की ओर उनका झुकाव बढ़ा। साल 2021 का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि उनके चाचा का निधन हो गया और उसी के कुछ महीनों बाद ही उनके पिता का भी निधन हो गया। इस सबसे वो जैसे-तैसे ही उबरे थे लेकिन उनकी लाइफ में सबसे बड़ी समस्या तब आई जब साल 2022 में उन्होंने अपने छोटे बेटे को जन्म के तीन दिन बाद ही खो दिया था। बी प्राक ने इस बारे में बात करते हुए अपना दिल खोलकर रख दिया। उन्होंने इस घटना के बाद अपनी पत्नी को किस तरह संभाला इसका भी इस इंटरव्यू में जिक्र किया है और बताया कि पत्नी को बेटे की मौत के बारे में बताना सबसे मुश्किल था।
बेटे के निधन से सिंगर हुए भावुक
उन्होंने बताया कि कैसे पहले उनके चाचा का निधन हुआ और इस घटना को एक महीना भी नहीं बीता था कि उनके पिता भी उन्हें छोड़कर चले गए। फिर साल 2022 में उनका दूसरा बेटा भगवान को प्यारा हो गया। इस दौरान उनके घर का जो माहौल हो गया था वो शब्दों में बयां नहीं हो सकता। वो चाहते हैं कि ऐसा वक्त कभी किसी की जिंदगी में न आए। बी प्राक ने कहा कि जून में जब उनके बच्चे का निधन हुआ तो उसके बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह पलट गई। उन्हें समझ नहीं आता था कि वो अपनी पत्नी को कैसे समझाएं? डॉक्टर्स ने जब सिंगर को पूरा मामला बताया था तो उन्हें कुछ समझ ही नहीं आया कि उन्हें क्या करना है।
बीवी ने नहीं देखी बच्चे की शक्ल
सिंगर तो बस पत्नी को तसल्ली देते रहे क्योंकि उन्हें पता था कि मीरा बच्चे की मौत का गम झेल नहीं पातीं। बी प्राक ने इमोशनल होते हुए बताया है कि अगर जिंदगी में उन्हें कुछ भारी लगा है तो वो अपने बच्चे की लाश। बी प्राक बोले कि उससे भारी चीज उन्होंने अपनी जिंदगी में नहीं उठाई। इसके बाद जब सिंगर हॉस्पिटल पहुंचे तो मीरा ने उन्हें देखकर बोला कि ‘दफना आया न? मुझे दिखा तो देते।’ सिंगर बोले उस पल हमने सब कुछ गंवा दिया था और मेरी पत्नी आज तक इस बात के लिए नाराज है कि उन्हें उस बच्चे की शक्ल नहीं दिखाई गई थी। लेकिन सिंगर अपनी पत्नी को नहीं खो सकते थे और अगर वो उस बच्चे को देख लेतीं तो वो नहीं बच पातीं।
-
नेशनल15 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य3 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल16 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल14 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश11 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
खेल-कूद3 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल3 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
पंजाब2 days ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया