Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

रायबरेली में बोलीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी – गांधी परिवार का चार दशकों तक राज रहा, व्यवस्था नहीं सुधरी

Published

on

Cabinet Minister Smriti Irani in Raebareli

Loading

नसीराबाद (रायबरेली)। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी व रायबरेली के दौरे पर हैं। यहां पर उन्होंने 50 लाभार्थियों को चेक व छतरी का वितरण किया और कहा कि पीएम मोदी के आशीर्वाद से आज क्षेत्र का विकास हो रहा है। जो कि गांधी खानदान के 40 साल के राज में नहीं हो सका।

रायबरेली की सलोन विधानसभा क्षेत्र के छतोह व नगर पंचायत नसीराबाद में एक दिवसीय दौरे पर आईं केन्द्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि चार दशक तक गांधी खानदान का राज रहा, उनके बच्चे विदेशों में पढ़ें पर स्कूलों की व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ।

केन्द्रीय मंत्री ने राजाराम चेतना डिग्री कालेज में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से अमेठी लोकसभा क्षेत्र के 560 परिषदीय विद्यालयों में पहली बार फर्नीचर लगवाया गया है। इसके पहले केन्द्रीय मंत्री ने नसीराबाद के रामलीला मैदान पर पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को चेक व छतरी वितरण किया।

उन्होंने कहा कि सब्जी की दुकान पर चाय वाले को छतरी दी गई। मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का त्योहार है जितने भी दर्शक गण देख रहे हैं। छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश में उनसे कहना है कि लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें और वोट डालने जरुर जायें।

50 लाभर्थियों को स्मृति ईरानी ने दिया चेक व छतरी

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रामलीला मैदान में पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत नसीराबाद के 45 व परशदेपुर के पांच लाभार्थियों को चेक व छतरी का वितरण किया। केन्द्रीय मंत्री ने वितरण के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री की आभारी हूं जिन्होंने पटरी दुकानदारों को स्वरोजगार के लिए बैंकों से ऋण देने की व्यवस्था कराई।

कहा कि यहां 85 से अधिक ऐसे दुकानदार हैं जो एक बार 10 हजार का ऋण लेकर बैंक को लौटा चुके हैं। सलोन विधानसभा क्षेत्र में 1858 लोगों ने ऋण का आवेदन किया था, जिसमें 1475 लोगों को दस दस हजार का ऋण दिया गया। 680 लोगों को बीस-बीस हजार तथा 80 से अधिक लोगों को 50 हजार का ऋण दिया गया। अब तक पूरे देश में 53 लाख लोगों को इस योजना का लाभ मिला है।

उन्होंने कहा कि बैंक, सांसद व देश के प्रधानमंत्री की सोच है कि आप सभी विकसित हों। लोगों से कहा कि अपना सामान अपने लोगों से ही खरीदें। उन्होंने विधायक अशोक कुमार कोरी से सलोन विधानसभा क्षेत्र में विशेष ऋण मेला लगवाने को कहा जिससे सभी को लाभ मिल सके।

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, विधायक अशोक कुमार, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विवेक सिंह, पूर्व विधायक गजाधर सिंह, पूर्व प्रमुख सैय्यद अहमद, छतोह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विशाल सिंह ने केन्द्रीय मंत्री को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस मौके पर चेयरमैन मोहम्मद अली, अधिशासी अधिकारी राकेश सरोज, मोहम्मद नासिर, मंडल अध्यक्ष अभय सिंह,मदन तिवारी, राघवेन्द्र पांडेय और विवेक तिवारी आदि मौजूद थे।

 श्री राजाराम चेतना डिग्री कालेज का किया भूमिपूजन

विकास खंड छतोह के चतुरपुर गांव में श्री राजाराम चेतना डिग्री कालेज का केन्द्रीय मंत्री ने भूमि पूजन किया। आचार्य हरिनाथ शुक्ल ने विधि विधान से पूजन कराई और लोगों को तिलक लगाया। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, विद्यालय की प्रबंधक रीता वर्मा, जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी, विधायक अशोक कुमार ने नींव में ईंट डालकर विद्यालय का निर्माण शुरू कराया।

केन्द्रीय मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पहली बार लोकसभा क्षेत्र के 560 विद्यालयों में सरकार के द्वारा फर्नीचर की व्यवस्था की गई। उन्होंने बताया कि अमेठी लोकसभा क्षेत्र में 1280 विद्यालयों में बाउंड्री वॉल व गेट का निर्माण, 1524 स्कूलों में टायल्स, 1440 स्कूलों में बिजली, 1140 विद्यालयों में सरकार ने शौचालय की व्यवस्था कराई गई है। 850 अलग-अलग विद्यालयों में दिव्यांगो के लिए शौचालय की व्यवस्था कराया गया है। 50 स्कूलों में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था किया गया है।

उन्होंने भाजपा नेत्री रीता वर्मा के पति रमेश पासी को कहा कि दामाद जी इस विद्यालय में सौ बच्चों को आधी फीस लेकर पढ़ायें। इसके अलावा विज्ञान व आर्ट के साथ-साथ वकालत की पढ़ाई भी करायें। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कन्या दान से बड़ा कोई दान नहीं है। उन्होंने कहा कि पिता के नाम विद्यालय खोलकर क्षेत्र के को एक नई पहचान दी है।

उत्तर प्रदेश

लखनऊ बैंक लूट का आरोपी एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार, 42 लॉकर तोड़कर बैंक में की थी चोरी

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने एनकाउंटर के बाद लखनऊ बैंक लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पैर में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। आरोपी ने एक दिन पहले 42 लॉकर तोड़कर बैंक में चोरी की थी। चोरी की घटना के बाद पुलिस ने बताया था कि लगभग चार लोग दीवार काटकर बैंक के अंदर घुसे थे और चोरी को अंजाम दिया। हालांकि, फिलहाल एक ही आरोपी पकड़ा गया है, लेकिन पूछताछ में अन्य चोरों के बारे में जानकारी मिल सकती है।

मामला लखनऊ के चिनहट का है। यहां मटियारी क्षेत्र के ओवरसीज बैंक में शनिवार रात सेंधमारी की वारदात को अंजाम दिया गया। अपराधियों ने बगल के खाली प्लॉट से दीवार काटकर बैंक में घुसने का रास्ता बनाया। पुलिस के मुताबिक, करीब चार लोग बैंक की दीवार काटकर उसमें दाखिल हुए। अपराधियों ने बैंक के भीतर जाकर लॉकर तोड़े और उसमें रखा सामान साथ ले गए। कुल 90 में से 42 लॉकर टूटे मिले। सोना-चांदी कितना गया, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। हालांकि, बैंक में रखा हुआ 12 लाख रुपये का कैश सुरक्षित है।

बैंक का अलार्म सिस्टम खराब था

घटना को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि बैंक का अलार्म सिस्टम खराब था, जो घटना के समय काम नहीं कर रहा था। इसके अलावा बैंक में सुरक्षा गार्ड भी तैनात नहीं था, जिससे अपराधियों को आसानी से अपनी वारदात को अंजाम देने का मौका मिल गया। बैंक के सुरक्षा इंतजामों की इस खामी पर सवाल उठ रहे हैं और इसे लेकर अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि चोरों को पहले से ही सिक्योरिटी गार्ड न होने और अलार्म सिस्टम खराब होने की जानकारी थी। इसी वजह से उन्होंने आसानी से इस घटना को अंजाम दिया।

पुलिस टीमें और क्राइम टीम तैनात

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे। इसके अलावा डॉग स्क्वायड भी घटना स्थल पर जांच के लिए भेजा गया। पुलिस ने बैंक के आस-पास के इलाके में अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है और कई सुराग जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने खुलासे के लिए 6 टीमें और एक क्राइम टीम को मौके पर तैनात किया है।

 

 

 

Continue Reading

Trending