Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

गुजरात

कैडिला के सीएमडी राजीव मोदी पर यौन उत्पीड़न का आरोप, बुल्गारियाई प्राइवेट सेक्रेटरी ने HC में लगाई गुहार

Published

on

Rajiv Modi Sexual harassment case

Loading

अहमदाबाद। मशहूर दवा कंपनी कैडिला फार्मा के सीएमडी राजीव मोदी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। राजीव मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी के तौर काम करने वाली एक बुल्गारियाई लड़की ने यौन उत्पीड़न के मामले में न्याय के लिए गुजरात हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

राजीव मोदी ने तीन साल पहले 200 करोड़ रुपये देकर अपनी पत्नी से तलाक लिया था। तब वे काफी सुर्खियों में आए थे। अब प्राइवेट सेक्रेटरी के आरोपों के बाद राजीव मोदी फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। बुल्गारिया की लड़की ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में यौन उत्पीड़न की शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने के बाद हाई कोर्ट का रुख किया है। राजीव मोदी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आने के बाद गुजराती कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

4 दिसंबर को सुनवाई की उम्मीद

जानकारी के अनुसार एक बुल्गारियाई लड़की को राजीव मोदी ने फ्लाइट अटेंडेंट और बाद में निजी सचिव के रूप में काम पर रखा था। बुल्गारिया की इस लड़की ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर राजीव मोदी, जॉनसन मैथ्यू के खिलाफ यौन उत्पीड़न, रेप का अपराध दर्ज करने और वस्त्रापुर पुलिस स्टेशन की सीसीटीवी फुटेज कोर्ट में पेश करने की मांग की है। लड़की ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। बुल्गारियाई लड़की की अर्जी पर गुजरात हाईकोर्ट में 4 दिसंबर को सुनवाई होने की संभावना की जा रही है।

सीएमडी बोले-तुम बहुत शर्मीली हो

लड़की के वकील ने इस मामले में पुलिस और सीएमडी राजीव मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जानकारी के अनुसार बुल्गारिया की 27 साल महिला 24 नवंबर 2022 को एक कर्मचारी के रूप में शामिल हुई। इसके बाद उसके छारोडी में रहने की व्यवस्था कैडिला फार्मास्यूटिकल्स कंपनी द्वारा की गई थी। वह कैडिला फार्मास्यूटिकल्स कंपनी के सीएमडी राजीव मोदी के घर के बगल में रहती थी।

21 फरवरी 2023 को कंपनी का मैनेजर युवती से कहा कि उसे सीएमडी के साथ उदयपुर जाना है। आरोप है कि उदयपुर से लौट समय सीएमडी राजीव मोदी ने लड़की पर यौन टिप्पणी करते हुए कहा कि वह बहुत शर्मीली है और उसे बहुत बातूनी होना चाहिए।

जम्मू में गंदी हरकत का आरोप

इसके बाद वह 23 फरवरी 2023 को सीएमडी के साथ जम्मू चली गईं। राजीव मोदी ने कहा कि यदि आप पीए के रूप में काम करना चाहते हैं तो शरमाएं नहीं, ‘आप बहुत शर्मीली हैं। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कैडिलैक सीएमडी यहीं नहीं रुके और अपना रंगीन मिजाज दिखाया। 24 और 26 फरवरी को सीएमडी ने लड़की के साथ अनुचित व्यवहार कर यौन उत्पीड़न किया।

इस मामले में राजीव इंद्रवदनभाई मोदी और उनकी मदद करने वाले जॉनसन मेंथु के खिलाफ महिला आयोग, नवरंगपुरा पुलिस स्टेशन, सोला पुलिस स्टेशन, महिला पुलिस स्टेशन में यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ की लिखित शिकायत दर्ज कराई लेकिन आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बुल्गारियाई लड़की के वकील के जरिए मीडिया में सामने आए मामले के बाद अभी तक राजीव मोदी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Continue Reading

गुजरात

सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा

Published

on

Loading

गुजरात । इस समय चारों तरफ सिर्फ अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह की बातें हो रही हैं। बीते दिन डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी में दूसरी बार राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। इस दौरान दुनिया भर के मेहमान इस शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का गुजरात कनेक्शन भी सामने आया है। दरअसल, सूरत के लैबग्रोन डायमंड ने डोनाल्ड ट्रंप के लिए खास गिफ्ट तैयार किया है, जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।

2 महीने में तैयार हुआ अनोखा हीरा

गुजरात के हीरा व्यापारी मुकेश पटेल और स्मित पटेल की कंपनी लैबग्रोन डायमंड के 5 अनुभवी ज्वैलर्स ने डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे को 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा है। इस डोनाल्ड ट्रंप वाले हीरे को इन 5 ज्वैलर्स ने 2 महीने में तैयार किया है। यह हीरा भारत की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप को एक खास गिफ्ट के तौर पर दिया जाएगा। हीरे को तराशकर इस तरह की आकृति देना बहुत ही मुश्किल काम है। इसमें बहुत फोकस और सावधानी की जरूरत होती है। इसलिए 5 अनुभवी तराशकरों को भी इसे बनाने में 60 दिन का समय लगा।

इंटरनेशनल मार्केट में हीरे की कीमत

जानकारी के अनुसार, इस हीरे की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 10 हजार अमेरिकी डॉलर (8,64,255 भारतीय रुपये) बताई जा रही है। ये अनोखा हीरा न सिर्फ सूरत के हुनर को दिखाता है, बल्कि भारतीय कला और तकनीक की भी खास मिसाल पेश करता है। इस हीरे की फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बता दें कि, इससे पहले भी सूरत की इसी कंपनी ने अमेरिका की प्रथम महिला को एक लैबग्रोन डायमंड गिफ्ट में दिया था, जिसे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सौंपा था।

 

Continue Reading

Trending