अन्य राज्य
राजस्थान में चुनाव के दौरान नंगे पैर किया प्रचार, सरकार बनने के बाद पहनी चप्पल; चर्चा में बीजेपी का ये नेता
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार वापसी की है। बीजेपी ने 115 सीटें हासिल कर तमाम अनुमानों को खारिज कर दिया। बीजेपी की वापसी के साथ ही पांच साल बाद गहलोत सरकार की विदाई हो गई है। उधर, राजस्थान में बीजेपी की जीत के साथ ही पार्टी के एक प्रत्याशी का संकल्प पूरा हो गया है।
दरअसल, बीजेपी की टिकट पर शाहपुरा से चुनाव लड़े उपेन यादव ने एक संकल्प लिया था। उन्होंने संकल्प लिया था कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने के बाद ही वह चप्पल पहनेंगे। हालांकि, उपेन खुद चुनाव हार गए, लेकिन उनका संकल्प पूरा हो गया। उपेन शाहपुरा में तीसरे नंबर पर रहे। इस सीट पर कांग्रेस के मनीष यादव की जीत हुई। दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी आलोक बेनीवाल रहे। उपेन को कुल 11,233 वोट मिले थे।
उपेन यादव ने एक्स पर एक पोस्ट भी किया है। इस पोस्ट में वह चप्पल पहनते दिख रहे हैं। उपेन ने लिखा कि 6 नवंबर को नामांकन दाखिल करके मैने एक संकल्प लिया था कि जब तक बीजेपी की सरकार नहीं बन जाती, तब तक जूते-चप्पल नहीं पहनूंगा। उपेन ने आगे कहा कि आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की घोषणा के साथ ही भाजपा की सरकार बनने का मेरा संकल्प पूरा हो गया है।
कौन हैं उपेन यादव?
उपेन राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष हैं। कई सालों से वह बेरोजगारों के लिए सरकारों से लड़ाई लड़ते रहे हैं। विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें प्रत्याशी घोषित किया था। उपेन ने राजस्थान के अलावा दिल्ली और यूपी समेत कई अन्य राज्यों में भी प्रदर्शन किए हैं।बता दें कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 115 सीटें हासिल की हैं। कांग्रेस के खाते में 69 सीटें ही आई हैं।
अन्य राज्य
मॉर्निंग वॉक कर घर लौट रहे व्यापारी की गोली मारकर हत्या, 7 राउंड चली गोलियां
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। शनिवार (7 दिसंबर) सुबह बदमाशों ने गोली मारकर एक व्यक्ति (सुनील जैन) की हत्या कर दी। जिस व्यक्ति की हत्या की गई है, वह बर्तन व्यापारी था।बदमाशों ने 6-7 राउंड फायर कर बर्तन व्यापारी को मौत के घाट उतार दिया। हत्या किस वजह से की गई है, इसे लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, यह साफ है कि बदमाश हत्या के इरादे से ही आए थे। उन्हें सुपारी दी गई थी या किसी विवाद के चलते हत्या की गई है। इस बारे में जानकारी नहीं मिली है।
शाहदरा के डीसीपी ने बताया कि फर्श बाजार थाना गोली चलने की घटना के बारे में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और पाया कि सुनील जैन पुत्र सुखपाल चंद जैन कृष्णा नगर, दिल्ली उम्र 52 वर्ष गोली लगने से घायल हो गए हैं। वह यमुना स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में सुबह की सैर के बाद अपने घर लौट रहे थे। बताया गया कि उन्हें एक मोटरसाइकिल में सवार दो लोगों ने गोली मार दी। क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया है। आगे की जांच जारी है।
अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर साधा निशाना
हत्या की वारदात के बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घटना स्थल की फोटो शेयर करते हुए लिखा “अमित शाह जी ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया। दिल्ली को जंगल राज बना दिया। चारों तरफ लोग दहशत की जिंददगी जी रहे हैं। बीजेपी से अब दिल्ली की कानून व्यवस्था नहीं संभल रही। दिल्ली वालों को एकजुट होकर आवाज उठानी होगी।”
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के कल्याण शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, दामाद और ससुर के बीच मक्का-मदीना और कश्मीर जाने को लेकर हुए विवाद
-
राजनीति3 days ago
AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना
-
राजनीति3 days ago
विपक्षी सांसदों के साथ धक्का – मुक्की, प्रताप सारंगी के सिर में लगी चोट
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में एक बार फिर लोगों की सांसों पर संकट, AQI 450 तक पहुंचा
-
मनोरंजन3 days ago
BIGG BOSS 18 : टाइम गॉड टास्क में सारा खान ने किया कारणवीर का मुँह काला
-
नेशनल3 days ago
संसद में आज हुई धक्का – मुक्की की घटना पर आया, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना