Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

करियर

UPSSSC PET परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवारों को मानने होंगे ये नियम, वरना होगी मुश्किल

Published

on

Candidates going to appear in UPSSSC PET exam will have to follow these rules

Loading

नई दिल्ली। उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UP Subordinate Service Selection Commission-UPSSSC ) की ओर से प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 का आयोजन आगामी 28 और 29 अक्टूबर, 2023 को होना है। UPSSSC की ओर से हाल ही में एग्जाम के लिए हॉल टिकट भी रिलीज कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी एग्जाम की तैयारियों में जुटे हैं।

इसी क्रम में अहम अपडेट यह है कि दो दिन आयोजित होने वाली इस परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों को कुछ नियमों का ध्यान रखना होगा। ऐसा नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को एग्जाम देने से वंचित किया जा सकता है।

परीक्षा के दिन ट्रैफिक समस्याओं से बचने के लिए या फिर अंतिम समय की होने वाली परेशानी से बचने के लिए उम्मीदवारों को समय पर एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा। प्रवेश पत्र पर एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करने का समय दिया गया है। अभ्यर्थियों को उसके अनुसार ही परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाना चाहिए।

UPSSSC PET परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र लेकर जाना होगा। इसके साथ ही कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड के साथ-साथ एक वैलिड फोटोआईडी भी लेकर आनी होगी। इस आईडी में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटरआईडी कार्ड, पासपोर्ट सहित कोई भी एक दस्तावेज शामिल है।

अभ्यर्थी ध्यान दें कि यूपी पीईटी परीक्षा में मोबाइल फोन, ईयरफोन, माइक्रोफोन, हेल्थ बैंड, स्मार्ट वॉच सहित कोई भी इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाने पर सख्त मनाही है। अगर कोई भी उम्मीदवार इन सामना के साथ पकड़ा जाता है तो उस पर नियमानुसर कार्रवाई की जाएगी।

इन 35 जिलों में होगी परीक्षा

UPSSSC की ओर से प्रदेश के 35 जिलों में परीक्षा कंडक्ट कराई जाएगी। इनमें, आगरा अलीगढ, अयोध्या, आजमगढ़, बांदा, बदायूं, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, देवरिया, गौतमबुद्धनगर, गाज़ियाबाद, गोंडा, गोरखपुर, हरदोई, जालौन, झांसी, कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज, रायबरेली, सहारनपुर और शाहजहांपुर सहित कई अन्य जिले शामिल हैं।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

यूपीपीएससी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा आज से शुरू, मजिस्ट्रेट ने दिए जरूरी दिशा निर्देश

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग रविवार को यूपीपीएससी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन कर रहा है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई है। परीक्षा की पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक है। दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक है। यूपीपीएससी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा राज्य के 75 जिलों में आयोजित की जा रही है। यूपी में कुल 1331 एग्जाम सेंटर्स पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

डिजि लॉकर के जरिए परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाए गए प्रश्न पत्र

पीसीएस प्री परीक्षा में इस बार करीब 5,76,154 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त की गई है। डिजिटल लॉकर के जरिए परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचाए गए हैं। इसके साथ ही आंखों की स्कैनिंग के जरिए परीक्षार्थियों की पहचान की गई है।

परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती

यूपी के देवरिया जिले में आज दो पालियों में 21 केंद्रों पर पीसीएस प्री परीक्षा आयोजित की जा रही है। सही तरीके से परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इसमें कुल 8640 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा के निष्पक्ष एवं सफल संचालन को सुनिश्चित करने के लिए 21-21 सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए गए हैं।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीकी का इस्तेमाल

इसके अतिरिक्त 10 आरक्षित सेक्टर मजिस्ट्रेट/स्टैटिक मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं। इस बार की परीक्षा में सीसीटीवी कैमरों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीकी का भी प्रयोग किया जा रहा है। आज हो रही परीक्षा को लेकर एआई आठ तरह के अलर्ट उपलब्ध कराएगा।

CCTV कैमरा लगाए गए

वहीं, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच औरैया जिले के 9 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में पीसीएस प्री परीक्षा कराई जा रही है। पीसीएस प्री परीक्षा को सकुशल नकल विहीन सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैदी से देख रहा है। सभी परीक्षा केंद्रों को CCTV कैमरों से लैस किया गया है।

स्ट्रांग रूम की मॉनीटरिंग

परीक्षा केंद्र के 200 मीटर तक कोई भी फोटो स्टेट, कैफे आदि की दुकानों को खोलने पर भी रोक लगाई गई है। औरैया जिले के 9 परीक्षा केंद्रों पर 4032 अभ्यर्थी पीसीएस प्री परीक्षा में शामिल होंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों में बनाए गए स्ट्रांग रूम से लेकर जिला मुख्यालय तक की परीक्षा की मॉनीटरिंग की जा रही है।

मजिस्ट्रेट ने दिए जरूरी दिशा निर्देश

इसके साथ ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ ही सचल दल की भी परीक्षा की निगरानी करेगा। आज सम्पन्न कराई जा रही पीसीएस प्री परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर कल अपर जिला अधिकारी औरैया ने भी परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं को परख कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए हैं।

Continue Reading

Trending