Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

यूपी में AI व मशीन लर्निंग की मदद से होगी चकबंदी, UPECL तैयार कर रही खास सॉफ्टवेयर

Published

on

chakbandi will happen in UP with the help of AI and machine learning

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अब चकबंदी की प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने के लिए सरकार ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग की सुविधा के इस्तेमाल की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए यूपी इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन लिमिटेड (UPECL) द्वारा एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (ERP) सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है।

इसकी डिजाइन, निर्माण व क्रियान्वयन के लिए टेक्निकल सर्विस प्रोवाइडिंग (TSP) एजेंसी की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसकी मदद से एक गांव में 100 से 130 दिन में चकबंदी की होने वाली प्रक्रिया को एक सप्ताह से कम समय में पूरा किया सकेगा।

सैटेलाइट से भूमि की इमेज लेगा सॉफ्टवेयर

चकबंदी के लिए जिस सॉफ्टवेयर का निर्माण किया जा रहा है वह सैटेलाइट से भूमि की इमेज (फोटो) लेगा। इसकी मदद से रोवर सर्वे को व्यक्तिगत तौर पर करने का बजाए डाटा अध्ययन के जरिए कम समय में पूर्ण किया जा सकेगा।

सॉफ्टवेयर चकबंदी के दस्तावेजों का विवरण एकत्र कर भूमि के आंकड़ों का संकलन करने में भी सक्षम होगा। साथ ही खतौनी को भी आसानी के साथ व्यवस्थागत तरीके से सिस्टम पर ले जाएगा। इसकी मदद से खसरा, खतौनी व भूमि के नक्शे को चकबंदी के जीआईएस पोर्टल पर अपलोड करने में भी मदद मिलेगी।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

शामली मुठभेड़ में घायल हुए STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार शहीद, गुरुग्राम के मेदांता में चल रहा था इलाज

Published

on

Loading

गुरुग्राम। उत्तर प्रदेश के शामली में हुई एक मुठभेड़ के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स ने चार कुख्यात अपराधियों को ढेर कर दिया। इस अभियान में एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।

इस घटना में मारा गया मुख्य अपराधी अरशद जिसके सिर पर 1 लाख रुपए का इनाम था। अपने तीन साथियों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। यह घटना कानून-व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई। लेकिन एसटीएफ ने इस दौरान एक वीर अधिकारी को खो दिया।

शुरू में उन्‍हें करनाल के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में हालत खराब होने पर गुरुग्राम के मेदांता में रेफर किया गया। बीते 24 घंटे खतरे से बाहर नहीं हुए थे इंस्पेक्टर सुनील कुमार। वह वहां आईसीसीयू में भर्ती थे।

बताया जा रहा है कि एक गोली इंस्‍पेक्‍टर के लिवर को पार करके पीठ में अटक गई थी। इसे निकाला संभव नहीं था, इसलिए इसे छोड़ दिया गया।इंस्‍पेक्‍टर सुनील कुमार ठोकिया एनकाउंटर में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पाकर हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर बने थे। शामली में सोमवार देर रात कग्‍गा गैंग के चार बदमाशों के एनकाउंटर में इंस्पेक्टर सुनील कुमार भी शामिल थे। बदमाश एक कार में सवार थे। घेरे जाने पर उन्‍होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। इसी में सुनील कुमार घायल हुए थे। जवाबी कार्रवाई में STF ने चार बदमाशों को मार गिराया था।

Continue Reading

Trending