मुख्य समाचार
चंद्रशेखर का ऐलान गोरखपुर सदर से सीएम योगी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले महीने विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। लेकिन इससे पहले कई सीटों पर नेताओं के बीच की जंग दिलचस्प हो गई है। इन्हीं में से एक सीट गोरखपुर सदर की है। हाल ही में इस विधानसभा सीट से बीजेपी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को अपना उम्मीदवार घोषित किया था।
लेकिन अब इस सीट से आजाद समाज पार्टी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है। चंद्रशेखर ने गुरूवार को ऐलान किया कि वह गोरखपुर सदर सीट से योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव में उतरेंगे। इससे पहले उनकी पार्टी ने 33 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी।
गोरखपुर पर टिकी सबकी निगाहें
यूपी के सीएम का गढ़ होने की वजह से इस विधानसभा चुनाव में सबकी नजर गोरखपुर पर टिकी हैं। सीएम योगी यहां की सदर सीट से पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं। इससे पहले इस सीट से लगातार चार बार से बीजेपी के राधा मोहन दास अग्रवाल विधायक रहे हैं। राधा मोहन साल 2002 से 2017 के चुनाव तक यहां से चुनाव जीतते आए हैं। बता दें कि गोरक्षनाथ मंदिर के प्रभाव की वजह से यह सीट 1967 के बाद से बीजेपी के पास ही रही है।
चंद्रशेखर के ऐलान के बाद दिलचस्प हुआ मुकाबला
सपा प्रमुख अखिलेश यादव से बातचीत विफल होने के बाद आजाद समाज पार्टी ने अकेले यूपी के चुनाव में उतरने का फैसला किया है। इसी कड़ी में चंद्रशेखर ने गोरखपुर सदर सीट से मैदान में उतरने का ऐलान कर इस सियासी दंगल को दिलचस्प बना दिया है। दरअसल, सीएम योगी पहली बार विधानसभा का चुनाव इसी सीट से लड़ने जा रहे हैं। इससे पहले योगी आदित्यनाथ केवल लोकसभा का ही चुनाव लड़ते आए हैं। वहीं सदर सीट से लगातार विधायक रहे राधा मोहन दास अग्रवाल टिकट कटने की वजह बगावती तेवर भी अपना सकते हैं। जिससे इस सीट पर बीजेपी का वोट बंट सकता है। ऐसे में चंद्रशेखर का गोरखपुर सदर से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
राजनीति3 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक3 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
प्रादेशिक3 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
मुख्य समाचार3 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
हरियाणा2 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
करियर2 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
राजनीति2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
मुख्य समाचार3 days ago
दिसंबर 2026 में देश को मिलेगा पहली नाइट सफारी का उपहार: मुख्यमंत्री