छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़: चुनाव पूर्व कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, सरायपाली विधायक ने थामा JCCJ का दामन
रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को गुरुवार को बड़ा झटका लगा। वर्तमान में सरायपाली से कांग्रेस विधायक किस्मत लाल नंद ने कांग्रेस को अलविदा कहते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) (JCCJ) का दामन थाम लिया। जिसके तत्काल बाद पार्टी ने उन्हें सरायपाली से टिकट भी दे दिया।
किस्मत लाल नंद ने क्यों छोड़ी कांग्रेस?
किस्मत लाल नंद को JCCJ ने सरायपाली से उम्मीदवार घोषित किया है। दरअसल, कांग्रेस ने किस्मत लाल नंद का सरायपाली से टिकट काट दिया था, जिसकी वजह से वह नाराज चल रहे थे। कांग्रेस ने यहां से चातुरी नंद को प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में नाराज किस्मत लाल नंद ने विधायक रेणु जोगी और पार्टी प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी की मौजूदगी में JCCJ की सदस्यता ग्रहण की।
जनहित के मुद्दों पर संघर्षशील, सरायपाली विधानसभा से श्री किस्मत लाल नंद जी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे.) के अधिकृत प्रत्याशी घोषित किये गए हैं।
कैसा रहा है किस्मत लाल का प्रदर्शन?
पिछले चुनाव कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले किस्मत लाल ने भाजपा के श्याम तांडो को चुनावी शिकस्त दी थी। हालांकि, भाजपा ने इस बार सरला कोसरिया पर दांव लगाया है। ऐसे में सरायपाली सीट पर होने वाला मुकाबला दिलचस्प हो गया है, लेकिन तीन दिसंबर को यह पता चलेगा कि बाजी किसने मारी।
JCCJ ने अबतक कितनी सीटों पर उतारे प्रत्याशी?
सरायपाली सीट से किस्मत लाल को प्रत्याशी बनाए जाने के साथ ही JCCJ ने अबतक 28 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में क्रमश: सात और 17 नवंबर को मतदान होगा। बता दें कि JCCJ ने पिछला चुनाव बसपा के साथ गठबंधन में लड़ा था और सात सीटों पर कब्जा किया था।
छत्तीसगढ़
सीएम विष्णु देव साय इंवेस्टर्स मीट में देश भर के प्रमुख उद्योगपतियों व निवेशकों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली। छ्त्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय आज दिल्ली में इंवेस्टर्स मीट में देश भर के प्रमुख उद्योगपतियों व निवेशकों से मुलाकात करेंगे और प्रदेश में निवेश की संभावनाएं तलाशेंगे। सीएम का ज्यादा फोकस बस्तर में पर्यटन के अवसर पर होगा और सीएम छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति 2024-30 की भी जानकारी देंगे।
दिल्ली में इंवेस्टर्स मीट में शिरकत करने के अलावा सीएम के दिल्ली दौरे को लेकर अन्य कई कयास लगाए जा रहे हैं। पिछली बार सीएम साय दोनों डिप्टी सीएम के साथ गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के लिए गए थे। इस दौरे को मंत्रिमंडल में विस्तार से भी जोड़ कर देखा जा रहा है।
गौरतलब है विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री साय का यह लगातार दूसरा दिल्ली दौरा है। इससे पहले छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री अपने दोनों डिप्टी सीएम के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के लिए गए थे। हालांकि मुख्यमंत्री के मौजूदा दौरे को छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल में विस्तार से जोड़ कर भी देखा जा रहा है।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक3 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
खेल-कूद3 days ago
विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कमान संभालते नजर आएंगे रिंकू सिंह
-
नेशनल2 days ago
शराब घोटाला: केजरीवाल के खिलाफ चलेगा केस, एलजी ने ईडी को दी मंजूरी
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
दो दिवसीय दौरे पर कुवैत रवाना हुए पीएम मोदी, 43 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा
-
नेशनल2 days ago
जयपुर हादसे में अब तक 14 की मौत, बुरी तरह जले शवों का होगा DNA टेस्ट
-
मनोरंजन2 days ago
UPAA अवॉर्ड्स-2024: बॉलीवुड समेत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों को किया गया सम्मानित