Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: चुनाव पूर्व कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, सरायपाली विधायक ने थामा JCCJ का दामन

Published

on

Chhattisgarh Congress got a big blow before the elections, Saraipali MLA joined JCCJ.

Loading

रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को गुरुवार को बड़ा झटका लगा। वर्तमान में सरायपाली से कांग्रेस विधायक किस्मत लाल नंद ने कांग्रेस को अलविदा कहते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) (JCCJ) का दामन थाम लिया। जिसके तत्काल बाद पार्टी ने उन्हें सरायपाली से टिकट भी दे दिया।

किस्मत लाल नंद ने क्यों छोड़ी कांग्रेस?

किस्मत लाल नंद को JCCJ ने सरायपाली से उम्मीदवार घोषित किया है। दरअसल, कांग्रेस ने किस्मत लाल नंद का सरायपाली से टिकट काट दिया था, जिसकी वजह से वह नाराज चल रहे थे। कांग्रेस ने यहां से चातुरी नंद को प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में नाराज किस्मत लाल नंद ने विधायक रेणु जोगी और पार्टी प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी की मौजूदगी में JCCJ की सदस्यता ग्रहण की।

जनहित के मुद्दों पर संघर्षशील, सरायपाली विधानसभा से श्री किस्मत लाल नंद जी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे.) के अधिकृत प्रत्याशी घोषित किये गए हैं।

कैसा रहा है किस्मत लाल का प्रदर्शन?

पिछले चुनाव कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले किस्मत लाल ने भाजपा के श्याम तांडो को चुनावी शिकस्त दी थी। हालांकि, भाजपा ने इस बार सरला कोसरिया पर दांव लगाया है। ऐसे में सरायपाली सीट पर होने वाला मुकाबला दिलचस्प हो गया है, लेकिन तीन दिसंबर को यह पता चलेगा कि बाजी किसने मारी।

JCCJ ने अबतक कितनी सीटों पर उतारे प्रत्याशी?

सरायपाली सीट से किस्मत लाल को प्रत्याशी बनाए जाने के साथ ही JCCJ ने अबतक 28 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में क्रमश: सात और 17 नवंबर को मतदान होगा। बता दें कि JCCJ ने पिछला चुनाव बसपा के साथ गठबंधन में लड़ा था और सात सीटों पर कब्जा किया था।

Continue Reading

छत्तीसगढ़

सीएम विष्णु देव साय इंवेस्टर्स मीट में देश भर के प्रमुख उद्योगपतियों व निवेशकों से करेंगे मुलाकात

Published

on

Loading

नई दिल्ली। छ्त्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय आज दिल्ली में इंवेस्टर्स मीट में देश भर के प्रमुख उद्योगपतियों व निवेशकों से मुलाकात करेंगे और प्रदेश में निवेश की संभावनाएं तलाशेंगे। सीएम का ज्यादा फोकस बस्तर में पर्यटन के अवसर पर होगा और सीएम छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति 2024-30 की भी जानकारी देंगे।

दिल्ली में इंवेस्टर्स मीट में शिरकत करने के अलावा सीएम के दिल्ली दौरे को लेकर अन्य कई कयास लगाए जा रहे हैं। पिछली बार सीएम साय दोनों डिप्टी सीएम के साथ गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के लिए गए थे। इस दौरे को मंत्रिमंडल में विस्तार से भी जोड़ कर देखा जा रहा है।

गौरतलब है विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री साय का यह लगातार दूसरा दिल्ली दौरा है। इससे पहले छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री अपने दोनों डिप्टी सीएम के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के लिए गए थे। हालांकि मुख्यमंत्री के मौजूदा दौरे को छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल में विस्तार से जोड़ कर भी देखा जा रहा है।

 

Continue Reading

Trending