Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक आज, विस चुनाव पर होगी चर्चा  

Published

on

congress Political Affairs committee meeting in Raipur

Loading

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की वैसे तो अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है लेकिन राज्य की सत्ता पर आसीन कांग्रेस पार्टी ने अभी से जमीनी तैयारियों के साथ ही मुद्दों पर भी फोकस शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें

नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर की मांग चुनावी शिगूफा: CM भूपेश बघेल

हिजाब न पहनने वाली ईरानी एथलीट एल्नाज रकाबी का देश लौटने पर जोरदार स्वागत

इसी के मद्देनजर कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (congress Political Affairs committee) की बैठक आज शुक्रवार को राजीव भवन में रखी गई है। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मरकाम समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।

प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया तीन दिवसीय बस्तर दौरे के लिए गुरुवार शाम रायपुर पहुंचे। जहां उन्होंने पत्रकारों से कहा कि कल होने वाली बैठक में सब मिल-जुल कर बात करेंगे कि 2023 के चुनाव में क्या स्ट्रेटजी अपनाई जाए।

सरकार के कौन-कौन से काम और किन मुद्दों को लेकर वो चुनावी मैदान में जाएंगे। वे शुक्रवार को इस बैठक में शामिल होने के बाद सीएम भूपेश के साथ बस्तर रवाना होंगे। सीएम भूपेश दिवंगत नेता मनोज मंडावी के परिजनों से मुलाकात के बाद रायपुर लौट आएंगे।

बैठक में ये रहेंगे मौजूद

बैठक में पुनिया, सीएम भूपेश, पीसीसी चीफ मरकाम समेत प्रभारी सचिव चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उलका, टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू, शिव डहरिया, अमरजीत भगत और गिरीश देवांगन मौजूद रहेंगे।

नए नाम जुड़े ही नहीं तो उपेक्षा कैसी

एआईसीसी की स्टेयरिंग कमेटी में छत्तीसगढ़ से किसी को शामिल नहीं किए जाने और यहां के नेताओं की उपेक्षा के भाजपा के आरोप पर पुनिया ने कहा कि नए किसी सदस्य का नाम जोड़ा ही नहीं गया है तो फिर उपेक्षा कहां से हो गई। भाजपा के पास कोई काम है नहीं। उनकी राजनीतिक जमीन छत्तीसगढ़ से खिसकती जा रही है इसके बाद भी उन्हें कांग्रेस की कमी खोजने में अपनी उर्जा लगा रहे हैं।

congress Political Affairs committee meeting, congress Political Affairs committee meeting in Raipur,

Continue Reading

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 17 नक्सलियों को किया ढेर

Published

on

Loading

बीजापुर। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने बीजापुर में जारी एक मुठभेड़ में 17 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ सुबह करीब नौ बजे दक्षिण बीजापुर के जंगल में हुई। शाम तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। दोनों तरफ से फायरिंग जारी है।

यह मुठभेड़ बीजापुर के पुजारी कांकेर, मारुरबाका और तेलंगाना सीमा से सटे इलाकों में हुई। जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब नौ बजे डीआरजी बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा की संयुक्त टीम, कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ की टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी।

सुरक्षाबलों ने माओवादियों के बड़े कैडरों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद डीआरजी बीजापुर, डीआरजी सुकमा, डीआरजी दंतेवाड़ा, कोबरा 204, 205, 206, 208, 210 और केरिपु 229 बटालियन की संयुक्त टीम के साथ यह ऑपरेशन शुरू किया था।

बीजापुर जिले में गुरुवार को ही नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के विस्फोट में सीआरपीएफ की कोबरा इकाई के दो कमांडो घायल हो गए। यह घटना बासागुड़ा थाना क्षेत्र में तड़के उस समय हुई जब सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम क्षेत्र में एक अभियान पर निकली थी।

 

Continue Reading

Trending