छत्तीसगढ़
कई दिनों से फरार चल रहे कोयला कारोबारी ने किया सरेंडर, 12 दिन की रिमांड पर
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की एक विशेष अदालत ने खनन ट्रांसपोर्टर से धन की कथित वसूली से जुड़े धनशोधन मामले में एक प्रमुख संदिग्ध व्यवसायी सूर्यकांत तिवारी को शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया। मामले में गिरफ्तार एक आईएएस अधिकारी सहित तीन अन्य कथित आरोपी पहले से ही न्यायिक हिरासत में हैं। तिवारी ने शनिवार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद ईडी ने उनसे हिरासत में पूछताछ के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया।
ईडी के वकील शरद मिश्रा ने कहा, ‘‘तिवारी ने अदालत के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, लेकिन हमने दलील दी कि धन शोधन रोकथाम (पीएमएलए) अधिनियम के तहत आत्मसमर्पण का कोई प्रावधान नहीं है और उन्हें हिरासत में दिये जाने का अनुरोध किया, जिसे अदालत ने अनुमति दे दी।’’ उन्होंने कहा कि ईडी ने छापेमारी के बाद तिवारी को कई नोटिस भेजे थे, लेकिन वह पेश नहीं हो पाए, इसलिए जांच एजेंसी ने पूछताछ के लिए उनकी हिरासत की मांग की।
वकील ने कहा कि अदालत ने तिवारी की 12 दिन की हिरासत मंजूर कर ली है। उन्होंने कहा कि अगली सुनवाई 10 नवंबर को होनी है और उस दिन मामले के तीन अन्य आरोपियों – आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई, व्यवसायी सुनील अग्रवाल और सूर्यकांत तिवारी के रिश्तेदार लक्ष्मीकांत तिवारी को भी न्यायिक रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद अदालत में पेश किया जाएगा।
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ सरकार सभी समाज को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है: विष्णु देव साय
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बीते दिन कोरबा के सतनामी कल्याण समिति की तरफ से आयोजित 3 दिवसीय गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए। यहां सीएम विष्णुदेव साय ने करीब 90 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने सतनामी समाज को रियायती दर पर जमीन अलॉट करने की ऐलान किया है।
समारोह को संबोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि बाबा गुरुघासीदास जी एक महान संत थे। उनके मनखे-मनखे एक समान का संदेश आज भी मनुष्य को एक दूसरे से जोड़ने का काम कर रहा है। उन्होंने यह भी उनकी सरकार सभी के सहयोग से छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाएगी।
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास के आशीर्वाद के साथ हमारी सरकार सभी के सहयोग से छत्तीसगढ़ को विकसित प्रदेश बनाएंगे। इस दौरान सीएम साय ने समाज को एजुकेशन सेक्टर में आगे बढ़ने, एकजुट रहने और छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए विकास की रास्ते पर चलने के लिए कहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि आज वह बाबा गुरुघासी दास की जयंती पर राज्य के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना का मौका मिल रहा है। सीएम साय ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबको साथ लेकर आगे चलते हैं। छत्तीसगढ़ की सरकार भी सभी समाज को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक3 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल3 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
प्रादेशिक3 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली के डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, केजरीवाल ने भी जताई चिंता
-
नेशनल3 days ago
जयपुर में सीएनजी ट्रक में ब्लास्ट, 10 जिंदा जले, 40 झुलसे