नेशनल
चिराग ने बताया क्यों बीमार पड़े मुख्यमंत्री? कांग्रेस विधायक बोलीं- नीतीश सभी को स्वीकार नहीं
पटना। तीन राज्यों में हार के बाद कांग्रेस ने 6 दिसंबर को दिल्ली में इंडी गठबंधन की बैठक बुलाई है। इस बैठक में विपक्षी दलों को एकजुट करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं शामिल हो रहे हैं। जदयू सूत्रों ने सीएम नीतीश कुमार के स्वास्थ्य का हवाला दिया था।
दूसरी ओर, आज मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार कैबिनेट की बैठक में पहुंचे तो तस्वीर साफ हो गई वह अभी स्वस्थ हैं। इंडी गठबंधन में शामिल होने के पीछे केवल उनका खराब स्वास्थ्य ही कारण नहीं हो सकता है। अब इस मामले को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है।
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली नहीं जाने का कारण बता दिया। तो वहीं कांग्रेस की विधायक प्रतिमा कुमारी ने इशारों में ही नीतीश कुमार सभी को स्वीकार नहीं।
चिराग बोले- मुख्यमंत्री जी हार से डर गए हैं
जमुई से सांसद चिराग पासवान ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जैसे बिहार में मुख्यमंत्री जी और उनकी नीतियां फ्लॉप साबित हुई है। पुनः एक बार विपक्ष को एकजुट करने की नीति भी विफल हो गई। नीतीश कुमार का नेतृत्व विपक्ष के किसी भी नेताओं को स्वीकार्य नहीं था। इसीलिए ताश के पत्ते की तरह लोकसभा चुनाव से पूर्व ही बिखर गया।
पासवान ने सोशल मीडिया पर यह भी लिखा कि तीन राज्यों में करारी हार से स्पष्ट पता चल गया कि नीतीश कुमार जी की अगुवाई वाला महागठबंधन प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन के सामने ढेर हो गया।
उन्होंने लिखा 6 दिसंबर को होने वाली विपक्ष की बैठक में नीतीश कुमार जी का शामिल न होना साफ जाहिर करता है कि मुख्यमंत्री जी हार से डर गए हैं और हमेशा की तरह पिछले दरवाजे से भागने के प्रयास में है। नीतीश कुमार जी ये तो अभी शुरुआत ही है,आने वाले दिनों में देखते जाइए क्या होता है।
इंडी गठबंधन की कमान नीतीश को देने पर एक राय नहीं
वहीं, अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते वाली कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने अपनी ही सरकार के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। मल्लिकार्जुन खरगे के बुलाने के बावजूद सीएम नीतीश कुमार के नहीं जाने के सवाल पर प्रतिमा कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इंडी गठबंधन की कमान सौंपने को लेकर सभी दल के वरीय नेताओं के एक राय नहीं है। यह फैसला पार्टी के बड़े नेता करेंगे।
प्रतिमा कुमारी ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार की भी छवि राष्ट्रीय स्तर की है। एक हार से कांग्रेस की नीतियों पर सवाल नहीं उठाए जा सकते। कांग्रेस ने अपनी नीतियों के कारण ही इतने लम्बे समय तक जनता की सेवा की।
नेशनल
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।
कहां-कितना है एक्यूआई
अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।
-
मनोरंजन3 days ago
पुष्पा 2: द रूल’ ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह
-
छत्तीसगढ़2 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
नेशनल2 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
खेल-कूद3 days ago
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
प्रादेशिक2 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन2 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो2 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे