Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

पंजाब

पल्लेदारी कर रहे नैशनल हाकी खिलाड़ी से सीएम भगवंत मान ने की मुलाकात, दी यह सौगात

Published

on

CM Bhagwant Mann met the national hockey player

Loading

जालंधर। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब सरकार जल्द ही फरीदकोट जिले के पूर्व में नैशनल हाकी खिलाड़ी रहे परमजीत सिंह को सरकारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद हाकी कोच के रूप में भर्ती करेगी। मुख्यमंत्री मान ने पिछले दिनों पूर्व हाकी खिलाड़ी परमजीत सिंह की आर्थिक हालत को देखते हुए उसे अपने पास बुलाने का ऐलान किया था।

भगवंत मान ने इस हाकी खिलाड़ी को मजदूरी करते सोशल मीडिया पर देखा था। उसके बाद मुख्यमंत्री ने निर्णय लिया कि वह इस पूर्व हाकी खिलाड़ी को सरकार में कुछ न कुछ काम देंगे। मुख्यमंत्री ने उसे अपने पास बुलाया और उनसे वार्ता की।

पूर्व हाकी खिलाड़ी ने मुख्यमंत्री को बताया कि पूर्व में किसी भी सरकार ने उसकी हालत की तरफ नहीं देखा और न ही सुध ली। मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि अब अच्छे दिनों की शुरूआत हो गई है और हमारी सरकार की कोशिश रहेगी कि आपको पल्लेदारी जैसे कार्य भविष्य में कभी भी न करने पड़ें।

मुख्यमंत्री ने परमजीत को सौगात के तौर पर उसे हाकी में ही कोचिंग का देने का फैसला लिया है और जल्द ही सरकारी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद उसे नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार भविष्य में भी खिलाड़ियों की ऐसी दुर्दशा नहीं होने देगी। परमजीत ने मुख्यमंत्री को बताया कि उसके बैचमेट खिलाड़ी इस समय विभिन्न विभागों में अच्छे अधिकारियों के रूप में काम कर रहे हैं।

 

Continue Reading

पंजाब

गणतंत्र दिवस को लेकर सीएम भगवंत मान ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Published

on

Loading

पंजाब। गणतंत्र दिवस को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने शहर के चार मुख्य स्थलों पर स्पेशल नाके लगाए। यह नाकाबंदी शाम 6 बजे से लेकर रात 9 बजे तक की गई। इन नाकों पर पुलिस ने गाड़ियों से लेकर लोगों के सामान की भी तलाशी ली।

ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक अमनदीप कौर ने बताया कि ई.आर.एस. की टीमों ने एम.बी.डी. मॉल, क्यूरो मॉल, वडाला चौक और पठानकोट चौक पर स्पैशल नाके लगाए थे। इस नाकाबंदी पर पुलिस ने वाहनों के दस्तावेजों से लेकर गाड़ियों की तलाशी ली तथा लोगों के सामान की चैकिंग भी की। हाल ही में डी.जी.पी. गौरव यादव ने पंजाब भर में गणतंत्र दिवस को लेकर दिन रात पैट्रोलिंग और चैकिंग करने के आदेश दिए थे ताकि कोई आपराधिक छवि वाला व्यक्ति किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके।

पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में भी स्थान बदल बदल कर स्पैशल नाकेबंदी की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की कि अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध लगता है तो उसकी जानकारी पुलिस को दी जाए। सूचना देने वाले लोगों की पहचान सार्वजिनक नहीं होने दी जाएगी।

मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशानुसार गणतंत्र दिवस-2025 के शांतिपूर्ण कार्यक्रमों को यकीनी बनाने के लिए डी.जी.पी. गौरव यादव ने पूरे राज्य में सुरक्षा उपाय बढ़ाने, पुलिस की मौजूदगी बढ़ाने और रात्रिकालीन अभियान तेज करने के आदेश जारी किए हैं।

डी.जी.पी. ने विशेष डी.जी.पी. आंतरिक सुरक्षा आर.एन. ढोके, ए.डी.जी.पी. एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ए.एन.टी.एफ.) नीलाभ किशोर और ए.डी.जी.पी. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) प्रमोद बान के साथ अमृतसर और जालंधर का दौरा किया और कमिश्नरेट-अमृतसर और जालंधर और पुलिस रेंज-बॉर्डर, जालंधर और लुधियाना के अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठकों की अध्यक्षता की। उन्होंने चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियानों, मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई और संगठित अपराध के खिलाफ कार्रवाई की भी समीक्षा की।

 

Continue Reading

Trending